ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
एंटी एजिंग के लिए फेशियल योगा: फाइन लाइन घटाने के लिए करें ये 3 एक्सरसाइज

एंटी एजिंग के लिए फेशियल योगा: फाइन लाइन घटाने के लिए करें ये 3 एक्सरसाइज

झुर्रियां, फाइन लाइन्स (Fine Lines), डार्क सर्कल ये सभी एजिंग के लक्षण हैं और हमारे सबसे बड़े दुश्मन। हम सभी चाहते हैं कि हमारा एजिंग का प्रोसेस धीमा हो जाए या फिर इसका असर हमारे चेहरे पर जल्दी ना दिखे। इसके लिए आज के समय में महिलाएं गुआ शा रोलर, सीरम, मास्क और मसाज हर तरह की चीजों का इस्तेमाल करती हैं। हालांकि, फिर भी हम बहुत ही बेसिक और सबसे अधिक असरदार चीज को करना भूल जाते हैं, जो हमारे चेहरे की मसल को मूवमेंट देती हैं और ऐसे में योग (Facial Yoga) से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता है।

आंखों के लिए योग

यह योग आंखों के आस-पास होने वाली झुर्रियों के प्रोसेस को धीमा करने और पफीनेस को कम करने में मदद करती हैं। इसके लिए सबसे पहले आप थोड़ा सा फेस ऑयल या फिर सीरम लगा लें, ताकि आपकी त्वचा आसानी से मूव हो सके। अब अपनी आंखों के इनर कॉर्नर को मिडिल फिंगर से  प्रेस करें। इसके बाद अपनी आईब्रो की दोनों तरफ इंडेक्स फिंगर से प्रेशर लगाएं, अब ऊपर देखें और उसी समय अपनी स्किन को भी ऊपर की तरफ करें। इस एक्सरसाइज को 5 बार दोहराएं और फिर अपनी आंखों को रिलैक्स करने के लिए बंद कर लें।

https://hindi.popxo.com/article/how-to-choose-face-serum-according-to-skin-problems-in-hindi

फोरहेड के लिए योग

अपने पसंदीदा सीरम या फिर फेशियल ऑयल को लगाएं। अब इंडेक्स फिंगर, मिडिल और रिंग फिंगर को अपनी आईब्रो और बालों के बीच के हिस्से पर रखें। अब अपनी उंगलियों से थोड़ा जोर लगाते हुए हाथों को मूव करें और एक तरह से फॉरहेड की मसाज करें। इसे कम से कम 20 बार दोहराएं और फिर रिलैक्स करने के लिए आंखें बंद कर लें। यह एक्सरसाइज माथे पर दिखने वाली फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करने में मदद करती है।

ADVERTISEMENT
https://hindi.popxo.com/article/5-times-you-can-use-bb-cream-instead-of-foundation-and-concealer-in-hindi

गालों के लिए योग

इससे गाल के मसल टाइट होते हैं और जॉलाइन के साथ मदद मिलती है। इसके लिए आप सबसे पहले अपना पसंदीदा फेशियल ऑयल लगा लें। अब अपने मुंह को खोल लें और दातों को होंठों से कवर करते हुए ओ शेप बना लें। इसके बाद स्माइल करें और ध्यान रखें कि आपके दांत दिखाई ना दें। अब अपनी उंगलियों को चिन पर रखें सिर पीछे कर के जॉ लाइन पर मसाज करें। इस एक्सरसाइज को 5 बार करें और फिर अपने चेहरे को कुछ समय के लिए रिलैक्स होने दें। 
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
 
 
26 May 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT