ADVERTISEMENT
home / पैरेंटिंग
फेशियल ऑयल और सीरम

गर्भवती महिलाएं स्किन के लिए फेशियल ऑयल और सीरम में से किसका करें चुनाव, यहां जानें

चेहरे के ट्रीटमेंट के लिए मार्केट में प्रोडक्ट्स की कमी नहीं है। त्वचा को खूबसूरत बनाए रखने की होड़ में गर्भवती महिलाएं किसी भी प्रोडक्ट पर आसानी से भरोसा कर लेती हैं। मॉश्चराइजर, सनस्क्रीन, फेशियल ऑयल और सीरम चेहरे की त्वचा को कोमल रखने के लिए बहुत जरूरी हैं, लेकिन खुद की स्किन को परखे बिना कुछ भी लगा लेना स्किन के लिए जोखिम भरा हो सकता है।

इस लेख में हम आपको फिलहाल फेशियल ऑयल और सीरम के बारे में बताने जा रहे हैं। बहुत सारी गर्भवती महिलाओं के मन में इन दोनों ब्यूटी प्रोडक्ट्स को लेकर काफी कंफ्यूजन होता है। 

आपकी त्वचा के अनुसार आपको फेशियल ऑयल की जरूरत है या सीरम या फिर इन दोनों प्रोडक्ट्स की, इस लेख में इसके बारे में विस्तार से जानेंगे। साथ ही फेशियल ऑयल और सीरम का कैसे चुनाव करना है और कैसे इसे चेहरे पर अप्लाई करना है, इन सब चीजों के बारे में जानकारी देंगे। 

गर्भवती महिलाओं के लिए फेशियल ऑयल और सीरम में से क्या बेहतर है? (Facial Oil or Serum during Pregnancy in Hindi)

फेशियल ऑयल और सीरम
फेशियल ऑयल

गर्भवती महिलाओं की त्वचा की देखभाल के लिए फेशियल ऑयल और सीरम दोनों की आवश्यकता होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों का काम अलग-अलग होता है। एक तरफ फेशियल ऑयल त्वचा को नॉरिश व हाइड्रेट करता है। वहीं, सीरम त्वचा को रिपेयर करने का काम करता है। 

ADVERTISEMENT

त्वचा की जरूरत को देखते हुए सीरम और फेशियल ऑयल दोनों को ही गर्भवती महिलाओं की स्किन को पैंपर करने के लिए जरूरी माना जा सकता है। बशर्ते, आप जिन प्रोडक्ट्स का चयन कर रही हैं वो प्रेग्नेंसी सेफ है या नहीं। गर्भावस्था के दौरान किसी भी सीरम या फेशियल ऑयल का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।

गर्भवती महिलाओं को हमेशा डर्मेटोलॉजिस्ट टेस्टेड ऑर्गेनिक सीरम व फेशियल ऑयल का चयन करना चाहिए। केमिकल युक्त सीरम गर्भवती व भ्रूण दोनों के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं। लेख में आगे फेशियल ऑयल और सीरम में क्या अंतर है, इसके बारे में विस्तार से जानेंगे।

फेशियल ऑयल और सीरम में क्या है अंतर? (Difference Between Facial Oil And Serum in Hindi)

बाजार में कई फेशियल ऑयल को सीरम के नाम से जाना जाता है। वहीं, दोनों की पैकेजिंग काफी हद तक सेम है। दोनों ड्रॉपर के साथ कांच की बोटल में आते हैं। यही वजह है महिलाओं में दोनों प्रोडक्ट्स को लेकर काफी कंफ्यूजन बना रहता है। दोनों के बीच का अंतर समझने के लिए सबसे पहले इनका इस्तेमाल समझना जरूरी है। 

  • सबसे पहले फेशियल ऑयल की बात करेंगे। फेशियल ऑयल त्वचा को नॉरिश करने के साथ हाइड्रेट करता है। वहीं, फेशियल सीरम स्किन संबंधित परेशानियां जैसे रिंकल्स, एक्ने, रेडनेस, फाइन लाइन्स, डलनेस, ड्राइनेस, इरिटेशन आदि के लिए इस्तेमाल किया जाता है। 
  • फेस सीरम में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा में गहराई से अवशोषित होकर त्वचा को रिजूवनेट करते हैं। यह हाइपर-पिगमेंटेशन को दूर करने के साथ सन डैमेज को रिपेयर करने में सहायक होता है। साथ ही एक्ने को दूर कर फ्यूचर ब्रेकआउट से बचाता है। 
  • फेशियल ऑयल त्वचा को मौसम में होने वाले बदलाव से बचाता है। यह त्वचा को नमी प्रदान करने के साथ त्वचा की मरम्मत करता है। फेशियल ऑयल त्वचा को एंटीऑक्सीडेंट, फैटी एसिड्स और विटामिन प्रदान करता है। इसका एमोलिएंट प्रभाव त्वचा को मुलायम बनाता है। 
  • स्किन केयर रूटीन में फेशियल सीरम को पहले लगाया जता है। वहीं, फेशियल ऑयल को अंत में लगाया जाता है। फेशियल ऑयल त्वचा से सीरम को उड़ने से रोकने में मदद करता है।
  • फेशियल ऑयल की तुलना में फेशियल सीरम महंगा होता है।

फेशियल सीरम लगाते समय ध्यान रखने योग्य बातें (Things to Keep in Mind While Applying Facial Serum in Hindi)

फेशियल ऑयल और सीरम
फेशियल सीरम

नीचे फेशियल सीरम लगाने का तरीका बता रहे हैं, जो कुछ इस प्रकार है:

ADVERTISEMENT
  • सीरम त्वचा के लिए सप्लीमेंट की तरह काम करता है।
  • सीरम को हमेशा स्किन पर मसाज करने की बजाय टैप (उंगलियों से थपथपाकर) करके लगाया जाता है।
  • सीरम को हमेशा मॉइश्चराइजर और फेशियल ऑयल से पहले लगाया जाता है।
  • सीरम को दिन में एक बार लगाएं, या तो सुबह या फिर रात को।

फेशियल ऑयल लगाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए (Things to Keep in Mind while Applying Facial Oil in Hindi)

फेशियल ऑयल लगाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, नीचे इससे जुड़ी जानकारी दे रहे हैं:

  • त्वचा की जरूरत के अनुसार 2-6 ड्रॉप्स फेशियल ऑयल की लें और चेहरे और गर्दन पर मसाज करते हुए लगाएं। यदि आपकी त्वचा ऑयली है तो फेशियल ऑयल की 2 ड्रॉप्स ही काफी होंगी। 
  • फेशियल ऑयल को हमेशा टोनर, सीरम और मॉइश्चराइजर के बाद लगाया जाता है।
  • फेशियल ऑयल को कभी अकेले नहीं लगाना चाहिए। क्योंकि इसे लगाने से पहले त्वचा की सतह पर मॉइश्चराइजर की जरूरत होती है।
  • ब्यूटी रूटीन में सबसे आखिरी में फेशियल ऑयल लगाया जता है।
  • इसे रात के समय लगाना बेहतर होगा। क्योंकि इस दौरान त्वचा रिपेयर होती है।

उम्मीद करते हैं इस लेख को पढ़ने के बाद आपको फेशियल ऑयल और सीरम के बीच का अंतर समझ आ गया होगा। तो, अगली बार जब कभी आप सीरम व फेशियल ऑयल खरीदने जाएं, तो कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है। इन दोनों प्रोडक्ट्स को लेने से पहले यह जरूर ध्यान दें कि आपके द्वारा लिया गया प्रोडक्ट प्रेग्नेंसी सेफ है या नहीं। इनका इस्तेमाल करते समय लेख में दिए गए टिप्स को जरूर फॉलो करें।

चित्र स्रोत: Freepik/Pexel

13 Apr 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT