ADVERTISEMENT
home / DIY ब्यूटी
आईशैडो कैसे लगाएं, Eyeshadow Tutorial Step by Step, आईशैडो लगाने का तरीका

DIY : आईशैडो इस्तेमाल करना नहीं आता है, तो यहां सीखें स्टेप बाय स्टेप लगाने का तरीका

वैसे किसी भी महिला के लिए आई-मेकअप बहुत ही खास होता है। आमतौर पर तो नहीं लेकिन पार्टी-फंक्शन में बिना आई-मेकअप के तो मेकअप ही अधूरा-अधूरा सा लगता है। आई मेकअप का एक जरूरी हिस्सा है आईशैडो। लेकिन ज्यादातर लोग इसे स्किप कर देते हैं क्योंकि उन्हें आईशैडो सही से लगाना नहीं आता है। मगर हम आपको बता दें कि आईशैडो लगाना कोई रॉकेट साइंस नहीं है बस आपको कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे और आप भी एकदम परफेक्ट आई मेकअप कर सकती है।

आईशैडो कैसे लगाएं जानिए स्टेप बाय स्टेप Eyeshadow Tutorial Step by Step in Hindi

मेकअप करना एक आर्ट है और ये आपको बेहतरीन लुक देने के साथ-साथ आपके आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है। बाकि मेकअप प्रोडक्ट्स की तरह आईशैडो का इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है, बस आपको इसके लिए कुछ बाते ध्यान में रखनी हैं। जैसे कि एक समय में ज्‍यादा से ज्‍यादा तीन कलर का ही इस्‍तेमाल करें। हल्‍का, मध्‍यम और गहरा, जो अच्‍छी तरह से आपकी आंखों के ऊपर ब्‍लेंड हो सके। आज यहां हम आपको बताने जा रहे हैं आईशैडो को कैसे लगाएं, आईशैडो लगाने की तरीका (Eyeshadow Tutorial Step by Step) और और वो भी स्टेप बाय स्टेप। तो आइए जानते हैं –

स्टेप 1 – आईशैडो लगाने से पहले आई प्राइमर लगाएं। ऐसा करने से आपका आईशैडो लंबे समय तक टिकता है और फैलता भी नहीं है।
स्टेप 2 – उसके बाद अपनी आंखों की ऊपरी आईलिट्स और निचली आईलिट्स पर कंसीलर लगाएं और फिंगर, ब्रश या स्पंज की मदद से अच्छी तरह ब्लेंड करें। 
स्टेप 3 – अब इसके बाद बाद फेस पाउडर, लूज पाउडर या फिर ट्रांसलूसेंट सेटिंग पाउडर अप्लाई करें।
स्टेप 4 – अपनी आईकलर, ड्रेस के कलर के अनुसार आई शैडो चुनें। अगर आपकी आंखों का कलर ब्लू है, तो आई शैडो का कलर ब्लू, ब्रॉन्ज या फिर लाइट ब्राउन सेलेक्ट करें। 
स्टेप 5 – आंखों के बाहरी किनारे पर पहले कंसन्‍ट्रेट करें। फिर किसी मीडियम कलर का शैडो ऊपरी आईलिट्स पर अप्‍लाई करें और उसे सेंटर तक ब्‍लेंड करें।
https://hindi.popxo.com/article/best-winged-eyeliner-hacks-in-hindi
स्टेप 6 – फिर आंखों के अंदरूनी किनारों पर आईशैडो का हल्‍का शेड लगाएं और इसे मीडियम शेड के साथ ब्‍लेंड कर लें।
स्टेप 7 – इसके बाद मेन कलर के गहरे शेड को लैश लाइन के बाहरी कोने पर लगाएं और शेप में ब्‍लेंड कर लें। अगर आप आईशैडो बाहरी कोने से लगाते हुए अंदर की ओर ब्लेंड करेंगे तो आपकी आंखे बड़ी नजर आयेंगी। इसके ऊपर आप शिमर, गिल्टर या हाईलाइटर लगा सकते हैं।
स्टेप 8 – इसके बाद मेन आईशैडो कलर को छोटे से ब्रश की मदद से निचली आईलिट्स पर भी लगा सकते हैं। इसके आपकी आंखों और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आयेंगी।

ADVERTISEMENT
POPxo की सलाह  – एकदम सेलिब्रिटी जैसा परफेक्ट मैट आई लुक पाने के लिए आपके पास एक अच्छा आईशैडो पैलेट जरूर होना चाहिए। इसके लिए आप Myglamm का मनीष मल्होत्रा 9 इन 1 आईशैडो पैलेट (MANISH MALHOTRA 9 IN 1 EYESHADOW PALETTE) इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें आपको 9 बेहतरीन ट्रेंडी मैट शेड्स मिलेंगे, जो हर स्किन टोन पर सूट करते हैं। साथ ही ये देखने में बिल्कुल भी ओवर नहीं लगते हैं। इसका पिगमेंटेशन दूसरे आईशैडो पैलेट के मुकाबले में बहुत अच्छा होता है और ये लंबे समय तक आसानी से टिका रहता हैं। 
हमारा सुझाव है कि MANISH MALHOTRA 9 IN 1 EYESHADOW PALETTE का इस्तेमाल करें। इसमें आपको 9 बेहतरीन ट्रेंडी मैट शेड्स मिलेंगे, जो हर स्किन टोन पर सूट करते हैं। 
https://hindi.popxo.com/article/must-have-makeup-products-list-in-hindi
06 Jan 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT