अगर आपको ज्यादा मेकअप करना पसंद नहीं है लेकिन फिर भी आप चाहती हैं कि आपका चेहरा आकर्षक और खूबसूरत दिखे तो आप अपनी आइब्रो को घना और परफेक्ट शेप दे सकती है। सिर्फ आइब्रो मेकअप (Eyebrow Makeup Tutorial) करने से भी आपके चेहरे पर बहुत फर्क पड़ता है। अगर आपकी आईब्रो बहुत हल्की या पतली हैं तो आप इसे मेकअप से मोटी, घनी और उभरी हुई दिखा सकती हैं। बस परफेक्ट आइब्रो लुक पाने के लिए आपको एक अच्छे आईशैडो पाउडर, कंसीलर, फाउंडेशन, आईब्रो ब्रश और भौंहों को उभारने के लिए स्पूली ब्रश की जरूरत होती है।
आइब्रो मेकअप करने का सही तरीका Eyebrow Makeup Tutorial step by step in hindi
हम में से बहुत सारे लोग अपनी आईब्रोज को एकदम परफेक्ट शेप में लाने के लिए न जाने क्या-क्या ट्रिक्स अपनाते हैं। लेकिन नतीजा फिर भी मनमुताबिक नहीं मिलता है। कभी आइब्रो ज्यादा डार्क दिखने लगती हैं तो कभी उसका शेप खराब हो जाता है। लेकिन यहां हम आपको आइब्रो मेकअप करने की सही तरीका बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप परफेक्ट आइब्रो पा सकती हैं। तो आइए जानते हैं आइब्रो मेकअप करने का सही तरीका स्टेप बाय स्टेप –
स्टेप 5 – ब्रो पाउडर फिल करने के बाद उन्हें एक फिनिश देना बहुत जरूरी है। क्योंकि अगर आपको लगता है कि पाउडर फिल करने के बाद आपकी आइब्रो बहुत ओवर लग रही हैं तो सही टेक्नीक से एक्स्ट्रा पाउडर को ब्रोज से हटाएं।
स्टेप 6 – ब्रोज फिल करने के बाद फाउंडेशन और कंसीलर वाला ब्रश लें और आइब्रो के नीचे और ऊपर एक पतली लाइन बनाएं। इससे आपकी आइब्रो और भी ज्यादा परफेक्ट उभरी हुई दिखेंगी।
स्टेप 7 – वहीं अगर आप ऊपर के स्टेप्स नहीं फॉलो करना चाहिए और नॉर्मल सिर्फ आइब्रो को हाइलाइट करना चाहती हैं तो मस्कारा लगाकर आइब्रो को काला कर सकती हैं। इस तरह से भौंहों को ऊपर उठाने पर भी वो काली और घनी दिखने लगती हैं।
POPxo की सलाह – परफेक्ट आई मेकअप के लिए Myglamm के ये प्रोडक्ट्स करें ट्राई, आंखों के लिए हैं बिल्कुल सेफ …..