बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) की कंटेस्टेंट निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) जबसे घर में आईं हैं, तब से ही चर्चा में बने रहने के लिए वो अपने अलग-अलग रूप दर्शकों को दिखाती रहती हैं। वो कभी एकदम से जिद्दी और सेल्फिश हो जाती है तो कभी दिलदार। वो कभी-कभी ऐसी भी हरकतें करती हैं जो घरवालों को अच्छी नहीं लगती हैं, लेकिन इन सबके बावजूद भी निक्की दर्शकों की फेवरिट सदस्य बनती जा रही हैं। क्योंकि वो उनको दिल की सच्ची और जबरदस्त एंटरटेनर लगती हैं।
जानिए कौन हैं निक्की तंबोली Everything about Bigg Boss 14 Contestant Nikki Tamboli in Hindi
वैसे आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर तो लोग निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) की तुलना पिछले सीजन की कंटेस्टेंट शहनाज गिल से कर रहे हैं। यहीं नहीं हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है। क्योंकि निक्की बॉलीवुड और टीवी जगत के लोगों के लिए अनजान चेहरा हैं। तो आइए जानते हैं कि कौन हैं निक्की तंबोली (Who is Nikki Tamboli) और उनसे जुड़ी बातें –
निक्की तंबोली एक जानी-मानी मॉडल और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस हैं। उन्हें ‘कंचना 3’, ‘चिकती गदिलो चित्रकोट्टु’ और ‘थिप्पारा मीसम’ जैसी फिल्मों में काम किया है। निक्की ने भले ही ज्यादातर साउथ इंडियन फिल्म उद्योग में काम किया हो, लेकिन वह साउथ इंडियन एक्ट्रेस बिल्कुल भी नहीं है।
निक्की वास्तव में महाराष्ट्र के ऐतिहासिक शहर औरंगाबाद की एक मराठी मुल्गी है। निक्की साल 1996 में पैदा हुई थी, उन्होंने औरंगाबाद से ही अपनी एजुकेशन पूरी की और फिर तमिल और तेलुगु फिल्मों के माध्यम से अपने फिल्मी सपनों को सच कर दिखाया।
निक्की बचपन से ही ग्लैमर वर्ल्ड का हिस्सा बनना चाहती थी। उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरूआत की। निक्की ने कई फिल्मों के अलावा मशहूर ब्रांड्स के साथ टीवी एड्स भी किए हैं।
निक्की तंबोली काफी वक्त से मुंबई में ही रह रही हैं। भले ही निक्की ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें पहचान मिली फिल्म ‘कंचना – 3′ से। इसके बाद ही उनकी किस्मत बदल गई और उन्हें कई फिल्मों के ऑफर आने लगे।
निक्की तंबोली ने शो के प्रीमियर में कहा कि वह सिंगल हैं। लेकिन खबरों की माने तो निक्की तंबोली मुंबई के मशहूर डीजे रोहित गिदा को डेट कर रही हैं। दोनों को कई बार साथ में डेट करते देखा गया है।
एक इंटरव्यू में निक्की तंबोली ने कहा, ‘मैं बिग बॉस की बहुत बड़ी फैन हूं। उन्होंने पिछले साल भी मुझे अप्रोच किया था लेकिन उस वक़्त मैं अपनी साउथ फिल्म की शूट में व्यस्त थी। इस बार जब उन्होंने मुझे पूछा तो मैं कुछ नहीं कर रही थी और मैंने उन्हें हां कह दिया। मुझे शो करने को लेकर कभी कोई डाउट नहीं रहा।’