ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
BB14: जानिए कौन हैं निक्की तंबोली जिन्होंने घर-बाहर दोनों ही जगह मचा रखा है हंगामा

BB14: जानिए कौन हैं निक्की तंबोली जिन्होंने घर-बाहर दोनों ही जगह मचा रखा है हंगामा

बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) की कंटेस्टेंट निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) जबसे घर में आईं हैं, तब से ही चर्चा में बने रहने के लिए वो अपने अलग-अलग रूप दर्शकों को दिखाती रहती हैं। वो कभी एकदम से जिद्दी और सेल्फिश हो जाती है तो कभी दिलदार। वो कभी-कभी ऐसी भी हरकतें करती हैं जो घरवालों को अच्छी नहीं लगती हैं, लेकिन इन सबके बावजूद भी निक्की दर्शकों की फेवरिट सदस्य बनती जा रही हैं। क्योंकि वो उनको दिल की सच्ची और जबरदस्त एंटरटेनर लगती हैं।

जानिए कौन हैं निक्की तंबोली Everything about Bigg Boss 14 Contestant Nikki Tamboli in Hindi

वैसे आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर तो लोग निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) की तुलना पिछले सीजन की कंटेस्टेंट शहनाज गिल से कर रहे हैं। यहीं नहीं हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है। क्योंकि निक्की बॉलीवुड और टीवी जगत के लोगों के लिए अनजान चेहरा हैं। तो आइए जानते हैं कि कौन हैं निक्की तंबोली (Who is Nikki Tamboli) और उनसे जुड़ी बातें –

Instagram

ADVERTISEMENT

निक्की तंबोली एक जानी-मानी मॉडल और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस हैं। उन्हें ‘कंचना 3’, ‘चिकती गदिलो चित्रकोट्टु’ और ‘थिप्पारा मीसम’ जैसी फिल्मों में काम किया है। निक्की ने भले ही ज्यादातर साउथ इंडियन फिल्म उद्योग में काम किया हो, लेकिन वह साउथ इंडियन एक्ट्रेस बिल्कुल भी नहीं है। 

Instagram

निक्की वास्तव में महाराष्ट्र के ऐतिहासिक शहर औरंगाबाद की एक मराठी मुल्गी है। निक्की साल 1996 में पैदा हुई थी, उन्होंने औरंगाबाद से ही अपनी एजुकेशन पूरी की और फिर तमिल और तेलुगु फिल्मों के माध्यम से अपने फिल्मी सपनों को सच कर दिखाया।

ADVERTISEMENT
https://hindi.popxo.com/article/bigg-boss-14-contestants-name-and-details-in-hindi-911584

Instagram

निक्की बचपन से ही ग्लैमर वर्ल्‍ड का हिस्‍सा बनना चाहती थी। उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरूआत की। निक्की ने कई फिल्मों के अलावा मशहूर ब्रांड्स के साथ टीवी एड्स भी किए हैं। 

निक्की तंबोली काफी वक्त से मुंबई में ही रह रही हैं। भले ही निक्की ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें पहचान मिली फिल्म ‘कंचना – 3′ से। इसके बाद ही उनकी किस्मत बदल गई और उन्हें कई फिल्मों के ऑफर आने लगे।

ADVERTISEMENT

Instagram

निक्की तंबोली ने शो के प्रीमियर में कहा कि वह सिंगल हैं। लेकिन खबरों की माने तो निक्‍की तंबोली मुंबई के मशहूर डीजे रोहित गिदा को डेट कर रही हैं। दोनों को कई बार साथ में डेट करते देखा गया है। 

ADVERTISEMENT

Instagram

एक इंटरव्यू में निक्की तंबोली ने कहा, ‘मैं बिग बॉस की बहुत बड़ी फैन हूं। उन्होंने पिछले साल भी मुझे अप्रोच किया था लेकिन उस वक़्त मैं अपनी साउथ फिल्म की शूट में व्यस्त थी। इस बार जब उन्होंने मुझे पूछा तो मैं कुछ नहीं कर रही थी और मैंने उन्हें हां कह दिया। मुझे शो करने को लेकर कभी कोई डाउट नहीं रहा।’

निक्की का मानना है कि खुद के लिए स्टैंड लेने में कुछ गलत नहीं है। कोई दिखाकर अपने मनमर्जी करता है तो कोई बिना दिखाए। वो कहती हैं कि पिछले सीजन में कुछ ऐसे कंटेस्टेंट्स आये थे जो इमेज-कॉन्शियस थे। निक्की को लगता है कि लोग उन्हें ज्यादा नहीं जानते हैं और बिग बॉस में उनके लिए यही चीज प्लस प्वाइंट रहेगी। 
खैर बिग बॉस का घर हो या बाहर सोशल मीडिया पर, निक्की तंबोली ने अपनी हरकतों से हंगाम तो खूब मचाया है। अब देखना यह है कि निक्की ऐसे ही अपनी नॉटी और क्यूट हरकतों के चलते शो में जगह बनी रहेगी या फिर कोई नया पैतरा आजमाएंगी। ये तो आने वाले वक्त बतायेगा, तब तक के लिए बिग बॉस सीजन 14 की चटपटी खबरें जानने के लिए बने रहें हमारे साथ क्योंकि हम घरवालों की घर के अंदर और बाहर, दोनों से जुड़ी ख़बरें पहुंचाएंगे आप तक।
https://hindi.popxo.com/article/hina-khan-saree-look-bigg-boss-14-house-in-hindi-911949
09 Oct 2020

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT