क्या आप भी क्रॉप टॉप (Crop Top) को लेकर क्रेजी हैं? जैसे की हम हैं। यह एक बहुत ही वर्सेटाइल गार्मेंट है और आज के वक्त में आपकी वॉरड्रोब में जरूर होना चाहिए। बता दें कि क्रॉप टॉप पहली बार 1940 में फैशन में आया था। इसके बाद से ही ये अलग-अलग तरीकों से फैशन इंडस्ट्री या फिर महिलाओं की वॉरड्रोब का हिस्सा बना हुआ है। क्रॉप टॉप 70 के दशक में, 80 के दशक और 90 के दशक में भी बहुत मशहूर था। इसके बाद ये 2010 से फिर से फैशन में है। वक्त के साथ क्रॉप टॉप का ट्रेंड कई तरीकों से बदला है और दिन पर दिन बेहतर हो रहा है।
जब बात इंडियन फैशन की आती है तो हमें इंडिया के कुछ कूल ट्रेंड्स याद आत हैं। इनमें मिडरिफ बैरिंग ब्लाउज भी शामिल है। यहां तक कि भारतीय डिजाइनर्स (Indian Designer) ने वेस्टर्न क्रॉप टॉप के आइडिया को इंडियन ट्रेडिशनल ब्लाउज के साथ मिक्स मैच भी किया है। तब से ही एथनिक क्रॉप टॉप (Ethnic Crop Top) फैशन में आए हैं और कई महिलाओं की पसंद बने हुए हैं। आप इन्हें प्लाजो से लेकर लहंगे तक किसी के भी साथ स्टाइल कर सकती हैं।
इन तरीकों से एथनिक क्रॉप टॉप को करें स्टाइल – Ethnic Crop Top Styling Tips in Hindi
क्रॉप टॉप को एथनिक टच देने के लिए ट्रेडिशनल एंब्रोइडरी से अच्छा ऑप्शन और कुछ नहीं हो सकता है। सारा अली खान एंब्रोइडर्ड क्रॉप टॉप और हाई वेस्टेड प्लाजो पैंट में दिखाई दी थीं। इसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं और उनके इस क्रॉप टॉप पर मोची एंब्रोइडरी की गई है, जो बहुत ही शानदार है। आप भी किसी भी प्रकार के फैमिली ईवेंट में इस तरह की ड्रेस कैरी कर सकती हैं।
अपने अंदर की डिस्को गर्ल को एक्स्ट्रा मिरर वर्क एंब्लिशमेंट के साथ बाहर लाएं। अनन्या पांडे इस डार्क ब्लू कलर के क्रॉप टॉप में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। उनके इस टॉप पर शीर डिटेलेंगि की गई है और मल्टी सीक्विन ह्यूड लगे हुए हैं।
कनवेंशनल कोरसेट की क्या जरूरत है, जब आप एक क्रॉप टॉप कोरसेट कैरी कर सकती हैं। कियारा आडवाणी इस ऑल ब्लैक कोरसेट क्रॉप टॉप में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। उनके क्रॉप टॉप में ऑफ शोल्डर नेकलाइन और पफी स्लीव हैं। डेलिकेट सिल्वर एंब्रोइडरी आपको एलिगेंस का टच देती है।
70 के दशक के टाई फ्रंट लुक को इस ट्रेंड के साथ वापस लाए। सोनम कपूर इस रेट्रो चिक पोस्टकार्ड प्रिंटेड को-ओर्ड में बहुत ही अच्छी लग रही हैं। अगर आप किसी गेट टुगेदर या फिर दोस्तों के साथ घूमने जा रही हैं तो इस तरह का लुक कैरी कर सकती हैं।
अपने शरारा पैंट्स को एथनिक क्रॉप टॉप के साथ मोर्डन ट्विस्ट दें। अनन्या पांडे के इस ऑल ब्लू ड्रेस की तरह। इस एंब्लिश्ड क्रॉप टॉप में अनन्या बेहद ही अच्छी लग रही हैं।
POPxo की सलाह: MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!