सेलिब्रिटी कपल राजीव सेन और चारू असोपा शादी के बाद से अब तक कई बार आपस में लड़ चुके हैं और एक दूसरे से अलग होने के बारे में बात कर चुके हैं। लेकिन, जब चारू ने अपने सोशल पेज पर राजीव के साथ जब बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की तो एक तरफ उनके और राजीव के फैन्स न सिर्फ खुश हुए, बल्कि कंफ्यूज भी हुए कि ये साथ हैं या अलग होने वाले हैं। राजीव सेन ने चारू असोपा पर लगाया ”विक्टिम कार्ड प्ले” करने का इल्जाम, एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

अब राजीव ने अपने यू ट्यूब व्लॉग पर चारू के बर्थडे सेलिब्रेशन के मोमेंट्स लोगों के साथ शेयर किए हैं। व्लॉग में चारू एक छोटा सा केक काटती हैं और राजीव उन्हें पीछे से किस भी करते हैं। इसके बाद एक्ट्रेस और राजीव एक दूसरे को थोड़ी देर के लिए हग भी करते हैं और इन सब में उनकी बेटी जियाना भी साथ में दिखती है। व्लॉग के कमेंट सेक्शन में लोगों ने राजीव और चारू के लॉन्ग हग को नोटिस भी किया है। चारू ने भी अपने व्लॉग में अपने जन्मदिन के बारे में बात की है और बताया है कि उनके जन्मदिन पर राजीव उनके और जियाना के साथ टाइम स्पेंड करना चाहते थे और इसलिए तीनों लंच पर गए थे।

चारू और राजीव अपने बीच अनबन के बाद से अलग रह रहे हैं और चारू ने पहले तो खुलकर एक्टर से अलग होने की बात कही थी, लेकिन अब वो इस बारे में कुछ कहते नहीं दिखती हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने कुछ महीने पहले ये जरूर कहा था कि वो और राजीव काउंसेलिंग के बाद छह महीने के कूलिंग ऑफ पीरयड में जून तक हैं और दोनों ने अपने अलग होने के निर्णय को बदला नहीं है।
दूसरी तरफ राजीव ने डिवोर्स पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया था, लेकिन उन्होंने ये जरूर कहा कि वो दोनों जियाना के लिए कॉर्डियल दोस्ती निभा रहे हैं ताकि उसे दोनों पेरेंट्स का प्यार मिल सके।
टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा ने सुष्मिता सेन के भाई से तलाक लेने का किया फैसला, मारपीट का लगाया आरोप