एरिका फर्नांडिस टीवी इंडस्ट्री की सबसे सफल एक्ट्रेस में से एक हैं। एक्ट्रेस के पास कुछ रंग प्यार के ऐसे भी, कसौटी जिंदगी की जैसे सुपरहिट सीरियल्स हैं। हर सफल टीवी एक्टर की तरह एरिका भी अब दूसरे मीडियम जैसे फिल्मों, ओटीटी पर अच्छा काम करना चाहती हैं, लेकिन एक्ट्रेस के अनुसार हिन्दी फिल्मों में अपनी जगह बनाना या यहा्ं अपने लिए मौके बनाना टेढ़ी खीर है।

एक वेबसाइट को दिए अपने इंटरव्यू में एरिका ने बॉलीवुड में काम करने को लेकर कहा है कि टीवी एक्टर्स के साथ इंडस्ट्री में बहुत भेदभाव होता है। एक्ट्रेस ने कहा, “बॉलीवुड में आने के लिए, आपको किसी ग्रुप का हिस्सा होना चाहिए या कॉन्टैक्ट होना चाहिए, सच कहा जाए तो वे हमेशा टीवी कलाकारों को नीचा देखते हैं और बॉलीवुड एक्टर्स और टीवी के एक्टर्स के बीच भेदभाव होता है। ये सिर्फ मैं नहीं कह रही हूं, बल्कि सभी कलाकार बोलेंगे।
एरिका ने हाल ही में शॉर्ट फिल्म द हॉन्टिंग से ओटीटी डेब्यू किया है। हालांकि इस फिल्म के पहले भी एक्ट्रेस के पास ओटीटी में डेब्यू करने के कई मौके थे, लेकिन एक्ट्रेस ऐसे प्रोजेक्ट नहीं करना चाहती थी जिनमें उन्हें अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलना पड़े। इस बारे में बात करते हुए एरिका ने कहा कि उन्हें ऐसे प्रोजेक्ट मिल रहे थे जिनमें ऐसे सीन्स थे जिन्हें करने में वो कंफर्टेबल नहीं महसूस कर रही थी और उन्हें एक्ट्रेस के अनुसार बदला नहीं जा सकता था।
ये भी पढ़े-
एरिका फर्नांडिस ने ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ शो को कहा अलविदा, शेयर किया फैंस के लिए इमोशनल नोट
एरिका फर्नांडिस ने फिल्म ”ब्रह्मास्त्र” का किया रिव्यू, कहा – ‘अच्छी कोशिश है लेकिन…’
कंगना रनौत और एरिका फर्नांडिस ने पहना एक जैसा व्हाइट एंड ग्रीन शरारा सेट