इमरान हाशमी का ये गाना लोगों ही नहीं भूतों को भी करने लगा था आकर्षित, जानें डिटेल्स
एक वक्त था जब हिमेश रेशमिया के गाने लोगों को काफी पसंद आते थे और उनके गाने तुरंत ही सुपरहिट भी हो जाते थे। हिमेश रेशमिया के गाने पेपी, क्वर्की और ग्रूवी होते थे। हालांकि, उनके अधिकतर गानों में इमरान हाशमी ही दिखाई देते थे और इन्ही में से एक सुपरहिट गाना झलक दिखलाजा भी है और ये गाना रिलीज होने के साथ ही सुपरहिट भी हो गया था लेकिन ये गाना इतना अधिक हिट हो गया था कि भूतों को भी अपनी ओर आकर्षित करने लगा था। जी हां, हम सही कह रहे हैं।
साल 2006 में भलेज नाम के एक गांव ने झलक दिखलाजा गाने को बैन कर दिया था क्योंकि इस गाने को सुनने के बाद कई लोग पोसेस्ड हो रहे थे और हम ये बात ऐसे ही नहीं बोल रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक 25 वर्षीय फिरोज ठाकोर ने दावा किया है कि एक दिन शाम के वक्त इस गाने को सुनते हुए वह पोसेस्ड हो गए थे। इतना ही नहीं उनके बड़े भाई आरिफ ने भी एक लीडिंग डेली को बताया था, ”उसने उस दिन बहुत अधिक खाना खा लिया था और फिर वह अलग तरीके से बर्ताव करने लगा था। वह किसी से बात नहीं कर रहा था बल्कि खुद से ही बात कर रहा था और उसने अपनी जगह से हिलने से भी मना कर दिया था। वह तब ही सामान्य हुआ जब एक मौलाना से संपर्क किया गया।” दरअसल, फिरोज के घरवालों ने उन्हें इस बारे में मीडिया से बात करने की इजाजत नहीं दी क्योंकि उन्हें लगा कि इससे उनकी रेप्यूटेशन खराब होगी।
जानकारी के मुताबिक ये अकेला ऐसा मामला नहीं है। इसामिया मास्टर, एक रिटायर्ड स्कूल टीजर ने भी दावा किया था कि गांव के कम से कम 5 लोग पोसेस्ड हए थे। उन्होंने कहा था, ”किसी बुरी शक्ति के वशिकरण में आना कोई नई बात नहीं है लेकिन ट्रेंड के कारण ये बढ़ गया है। और इसकी वजह से 5-6 लोग प्रभावित हुए हैं और इस वजह से हमने इस गाने को बजाना बंद कर दिया है।” उसी गांव के एक अन्य व्यक्ति ने कहा, ”ट्रांसिटर यहां रेडियो मिर्ची के सिग्नल लेता है और दिन में 3-4 बार ये गाना बजता था और भले ही मुझे इसमें विश्वास नहीं था लेकिन फिर भी बुजुर्गों की बात मानते हुए मैं रेडियो बंद कर देता था। क्योंकि मैं बिना कारण कोई कॉन्फ्लिक्ट नहीं चाहता था।”
आपका तो पता नहीं लेकिन इस गोस्ट स्टोरी ने मेरा दिन जरूर बना दिया है।