अगर आपने इस साल बिग बॉस ओटीटी 2 देखा है तो आप एलविश यादव को जानते होंगे। हालांकि, बता दें कि एलविश यादव बिग बॉस के पहले ऐसे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हैं जिन्होंने रियलिटी शो जीता भी है। सोशल मीडिया पर मशहूर एलविश किसी न किसी कारण सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी अपने ऑवर द टॉप लाइफस्टाल के कारण तो कभी सेलेब्स के साथ म्यूजिक वीडियोज करने के कारण। हाल ही में यूट्यूबर सोशल मीडिया पर अपने एक जवाब की वजह से चर्चाओं में बने हुए हैं लेकिन उनके इस जवाब को उनके खुद के फैंस भी पसंद नहीं कर रहे हैं।
अर्जुन बिजलानी की पोस्ट पर एलविश का जवाब
एक्स पर इश्क में मरजांवा एक्टर ने बिग बॉस को लेकर एक कृप्टिक पोस्ट लिया है और साथ ही यह भी बताया कि किस तरह से कंटेस्टेंट्स और उनके फैंस महिलाओं की इज्जत करना भूल गए हैं। उन्होंने लिखा, ”बिग बॉस कर के कुळ लोग और उनके फैंस महिलाओं की इज्जत करना भूल गए हैं। यह उदास करने वाला है!”
एक्टर की पोस्ट पर एलविश ने कुछ घंटो बाद कमेंट किया और लिखा, ”मुझे अब पता लगा है कि तुम वुमन हो।”
इस पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए पूछा कि इस बात का कॉन्टेक्स्ट क्या है।
इसके जवाब में एक अन्य यूजर ने एक वीडियो शेयर किया और अंदाजा लगाया कि यह वीडियो के कॉन्टेक्स्ट में उन्होंने ऐसी पोस्ट लिखी है।
फैंस कर रहे हैं रिएक्ट
दोनों के कमेंट्स के वायरल होने के बाद इस पर लोग रिएक्ट कर रहे हैं। इतना ही नहीं एलविश के फैंस भी उनसे बहुत खुश नजर नहीं आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, मुझे शर्म आती है कि मैं तुम्हें एक वक्त पर पसंद करती थी। बिग बॉस के विनर का लेवल हर सीजन गिरता जा रहा है। वहीं अन्य ने लिखा, एक दूसरे को नेक्स्ट लेवल पर रोस्ट कर रहे हैं।

एक ने अर्जुन का सपोर्ट करते हुए लिखा, ”उन्होंने महिला का स्टैंड लिया, तो वह खुद भी महिला हो गए? सेंस?? लॉजिक?? जेनरेशन को लग रहा है कि यह sarcasm or roast है।” अन्य ने लिखा,” यह देखना उदास करने वाला है कि उनके जैसे लोग बिग बॉस के विनर और इस जेनरेशन के इंफ्लूएंसर हैं।”
गौरतलब है कि 26 वर्षीय यूट्यूबर सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी में बतौर वाइल्ड कार्ड आए थे और उन्होंने बाद में शो जीता भी था। उनका एक बहुत बड़ा फै बेस है और अपने फैनबेस के कारण ही वह जीत पाए थे। अपने एक नए व्लॉग में उन्होंने बताया था कि उन्होंने दुबई में 8 करोड़ का घर खरीदा है और उन्होंने अपना जन्मदिन भी मिडल-ईस्ट में एक याच पर मनाया था।