एकता कपूर को टीवी एंटरटेनमेंट की दुनिया की क्वीन कहा जाता है। एकता हमेशा कई कारणों से चर्चा में रही हैं। पिछले कुछ समय से अपनी वेब सीरीज ट्रिपल एक्स (XXX) को लेकर सुर्खियों में छाई रहीं। इस वेब सीरीज को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एकता कपूर को जमकर फटकार लगाई थी। कोर्ट ने कहा था कि एकता कपूर देश की युवा पीढ़ी के दिमाग को दूषित कर रही हैं। इसी के चलते कुछ दिनों से ओटीटी माध्यम पर एकता कपूर की छवि को अलग तरीके से पेश किया जा रहा है। इस बीच एकता ने बिना नाम लिए करण जौहर पर निशाना साधा है।
एकता कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है, ‘तुम करो तो लस्ट स्टोरीज और हम करें तो गंदी बाद। #Hypocracy’। हालांकि उन्होंने अपने पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि उनका पोस्ट बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्माता करण जौहर के बारे में था। नेटिज़न्स रिएक्शन दे रहे हैं कि उसने इंडायेरक्ट तरीके से करण जौहर को निशाना बनाया है।
एकता कपूर यहां नहीं रुकीं, उन्होंने एक और स्टोरी डाली जिसमें उन्होंने लिखा- ‘मैं आमतौर पर विवादित चीजों पर कमेन्ट नहीं करती हूं लेकिन अब कोई फरक नहीं पड़ता है कि मैं किसकी साइड पर हूं… एक ज्यूरी के लिए यह कैसे सही है कि वो किसी फिल्म को बुरा-भला कह सकें जब उसे स्टेज पर सिलेक्शन के लिए भेजा गया हो! इस तरह की चीजें होती हैं?’
दरअसल, फिल्म लस्ट स्टोरीज साल 2020 में आई थी जिसको करण जौहर, जोया अख्तर, दिबाकर बनर्जी और अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया था। इसमें चार कहानियां थी, जिसमें सेक्स, इंटीमेट सीन्स और बेवफाई जैसे कॉन्टेंट को दर्शकों के सामने परोसा गया था।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स