रबी-उल-अव्वल का महीना शुरू होते ही ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक की तैयारी शुरू हो जाती हैं। मिलाद-उन-नबी का दिन हर मुसलमान के लिए बहुत खास होता है। दरअसल, पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्म की खुशी में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी किया जाता है। इस खास दिन को 12 रबी-उल-अव्वल और बारावफात के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन जुलूस निकाले जाते हैं, मस्जिदों में दुआए कराई जाती हैं और रात भर मजलिसें भी लगाई जाती हैं जहां मोहम्मद साहब को याद कर उनके द्वारा कहीं गई बातों को पढ़ा जाता है। इस्लामिक कलैंडर के तीसरे महीने में मिलाद-उन-नबी (eid milad un nabi mubarak in hindi) मनाया जाता है। साल 2021 में ईद मिलादुन्नबी 19 अक्टूबर की शाम से शुरू होकर 20 अक्टूबर तक मनाई जाएगी। आप भी इस साल अपने दोस्तों और परिजनों को इन कोट्स के जरिए ईद-मिलाद-उन-नबी (eid milad un nabi quotes in hindi) की मुबारकबाद दें।
मिलाद उन नबी कोट्स- Eid Milad un Nabi 2021 Quotes in Hindi
कोराना काल आने से पहले ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मौके पर सड़कों पर बड़ी तादाद में जुलूस निकाले जाते थे। बड़ी तादाद में मजलिसे लगाई जाती थी लेकिन अब कोरोना महामारी के कारण बड़े जुलूस या समारोह के आयोजन की संभावना कम है। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आप मिलाद उन नबी (eid milad un nabi quotes in hindi) के इन कोट्स के साथ अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की बधाई दे सकते हैं।
1. दुनिया की हर फिजा में उजाला रसूल का
ये सारी कायनात सदका रसूल का
खुशबू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का
आप को मुबारक हो महीना रसूल का।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो!
2. वो अर्श का चिराग है
मैं उसके कदमों की धूल हूं
ए जिंदगी तू गवाह रहना
मैं गुलाम-ए-रसूल हूं
हैप्पी ईद-ए-मिलाद-उन-नबी!
3. अजब फैज है आका (SAW) आपकी मोहब्बत का
दुरूद आप पर पढ़ूं और खुद संवर जाऊं
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक!
4. आया है आज का दिन ये मुबारक
सजी है रौनकों की महफिल हर तरफ
ईद है उस खुदा का नायाब तोहफा
आप सब को हमारी तरफ से
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक!
5. अल्लाह आपको ईद-ए-मिलाद-उन-नबी
के मुकद्दस मौके पर तमाम
खुशियां अता फरमाए और आपकी इबादत कुबुल करे
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक!
6. मैं तो उम्मती हूं ए शाहे उमम
कर दे मेरे आका नजरे करम
मैं तो बेसहारा हूं दामन भी है खाली
नबियों के नबी तेरी शान है निराली
7. सदा हंसते रहें
जैसे हंसते हैं फूल
मुबारको हो आपको ईद
मिलाद उन नबी महीना रसूल!
ईद ए मिलाद शायरी – Eid Milad un Nabi 2021 Shayari Hindi Me
“नबी का ऊंचा नाम…नबी का ऊंचा नाम” इस्लामी चंद्र कैलेंडर के अनुसार इस साल रबी-उल-अव्वल का महीना 9 अक्टूबर से शुरू होगा। दरअसल, पैगंबर मोहम्मद की पैदाइश इसी महीने की 12 तारीख को हुई थी और इसलिए उनकी पैदाइश के दिन को 12 रबी-उल-अव्वल के नाम से भी मनाया जाता है। इस दिन ईद मिलाद उन नबी की दावत ( jasne eid miladun nabi mubarak) का आयोजन किया जाता है। और मोहम्मद साबह की हदीसे सुनाई जाती हैं। इस साल आप भी मिलाद-उन-नबी के मौके पर अपने दोस्तों और परिजनों को ये शायरी भेजकर (ईद मिलादुन्नबी की शायरी) उन्हें मुबारकबाद दें।
1.रहमतों की है यह रात
नमाज़ों का रखिएगा साथ
मनवा लीजिए रब से अपनी हर बात
दुआओं मे रखिएगा हमकों भी याद
मुबारक हो आपको रबी-उल-अव्वल की यह रात
2. हर इबादत से पहले हर इंतेहा के बाद
ज़ात-ए-नबी बुलंद है ज़ात-ए-खुदा के बाद
दुनिया में एहतराम के काबिल हैं जितने लोग
मैं सबको मानता हूं मगर मुस्तफा के बाद
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक!
3. जश्न-ए-आमद-ए-रसूल
अल्लाह ही अल्लाह
बीबी आमना को फूल
अल्लाह ही अल्लाह
मिलाद-उन-नबी मुबारक!
4. सोचा किसी अपने से बात करूं
अपने किसी खास को याद करूं
किया जो फैसला रबी-उल-अव्वल की मुबारकबाद देने का
दिल ने कहा क्यूं न आपसे ही शुरुआत करूं
5. तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए
हो आपका मुकद्दर इतना रौशन कि
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कुबूल हो जाए
ईद-मिलाद-उन-नबी मुबारक!
6. नबी के जैसा कौन यहां इस दुनिया में आया है
जिसने नबी को दिल से चाहा उसने सब कुछ पाया है
जश्न-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक!
7. ए नबी प्यारे नबी सुन्नत तेरी दुनियाओ दीन
कोई तुझ सा नहीं ऐ रहमतुल लिल आलमीन
ए नबी प्यारे नबी सुन्नत तेरी दुनियाओ दीन
मिलाद-उन-नबी मुबारक!
ईद ए मिलाद विशेज – Eid Milad un Nabi 2021 Wishes in Hindi
ईद-ए-मिलाद या मिलाद-उन-नबी मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है। हालांकि मिलाद-उन-नबी को लेकर सुन्नी और शिया समुदाय के लोगों के अपने-अपने मत हैं। इस बार भी कोरोना के चलते अपने दोस्तों और परिजनों से मिलाद-उन-नबी के मौके पर मिलना नहीं हो पाए तो इन खास विशेज (Eid Milad un Nabi Wishes in Hindi) के साथ भी आप ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की बधाई दे सकते हैं।
1. जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो
आपका हर दिन ईद के दिन से कम न हो
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक!
2. दीये जलते और जगमगाते रहें
हम आपको इसी तरह याद आते रहें
जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी
आप चांद की तरह जगमगाते रहें
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक!
3. आज से अमीरी-गरीबी को फासला न रहे
हर इंसान एक-दूसरे को अपना भाई कहे
आज सब कुछ भूल के आओ गले मिलें
मुबारक हो तुझे यह ईद-ए-मिलाद!
4. तेरी दीद जिसको नसीब हो वो नसीब खुशनसीब है
तेरी अमानत है मेरी जिंदगी, तुझे देखना ही मेरी ईद है
ईद-मिलाद-उन-नबी मुबारक!
5. बन के नूर-ए-खुदा
मुस्तफा (SAW) आ गए
रबी-उल-अव्वल मुबारक हो!
6. साहिबे-मेराज नबी
आसियों की लाज नबी
नबियों के सरताज नबी
कल भी थे और आज नबी
दो जहां के राज वाले मेरे नबी आ गए
ईद-मिलाद-उन-नबी मुबारक!
7. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको ईद मिलाद उन नबी का दिन
हमने खुशियों का यह पैगाम भेजा है।
8. माहे रबी उल अव्वल आया
रब की रहमत साथ में लाया
रबी-उल-अव्वल मुबारक!
ईद मिलादुन्नबी के स्टेटस – Eid Milad un Nabi 2021 Status in Hindi
इस्लाम धर्म के अनुसार पैगंबर मोहम्मद पहले और आखिरी पैगंबर थे। उन्होंने अपनी तमाम उम्र इस्लाम धर्म का प्रचार करने में बिताई। साथ ही उन्होंने पूरी दुनिया को सच्चाई, हक का साथ देने और सद्भाव से जीना सिखाया। अल्लाह के नबी ने ही लोगों को दीन पर चलना सिखाया, लोगों को नमाज पढ़ने और जीने का तरीका सिखाया। पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन के मौके पर आप भी अपनों को इन स्टेटस के साथ ( jashne eid miladun nabi status)ईद-ए-मिलाद की मुबारकबाद दें।
1. एक यह जहां एक वो जहां
इन दोनों के दरमियां बस एक फासला है एक सांस का
जो चल रही है सांस तो यह जहां जो रुक गई तो वो जहां
साकी इस माला में मोती पिरो लो दुरूद के
फिर यह जहां हो या वो जहां हमारा साथ होगा
सरकार-ए-दोजहान का
मिलाद-उन-नबी मुबारक!
2. यशरब को मदीना बनाया नबी ने
ईमान क्या है बताया नबी ने
गाफिल थे हम मोहम्मद के आने से पहले
जिंदगी जीना सिखाया नबी ने।
मिलाद-उन-नबी मुबारक!
3. मदीने में ऐसी फिजा लग रही है
कि जन्नत की जैसी हवा लग रही है
मदीने पहुंचकर जमीन को जो देखा
यह जन्नत का जैसे पता लग रही है
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक!
4. काश एक बार यूं ही
उम्र बसर हो मेरी
सुबह काबे में हो
तो शाम को तैबा देखूं
अब तो बस एक ही धुन है
कि मदीना देखूं
मिलाद-उन-नबी मुबारक हो!
5. लब पर है बस यही सदा, ला-इलाहा इल्लल्लाह
फूलों ने कहा, पत्तों ने कहा, ला-इलाहा इल्लल्लाह
हस्बी रब्बी जल्लल्लाह माफी क़ल्बी गैरुल्लाह
नूरे मुहम्मद सल्लल्लाह ला-इलाहा इल्लल्लाह
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक!
6. मरहबा मरहबा मरहबा मुस्तफ़ा
हम अपने नबी पाक से यूं प्यार करेंगे
हर हाल में सरकार का मिलाद करेंगे
जश्ने-विलादत की रोनक पे यारों
मरते हैं सुन्नी मरते रहेंगे
अपने नबी की अज़मत का चर्चा
करते हैं सुन्नी करते रहेंगे
7.मुझको मिला पैगाम यह मोहसिन
दुनिया को बतला दे मोहसिन
जो है नबी का चाहने वाला
अपने घर को सजाए
क्योंकि मेरे सरकार हैं आए
जश्न-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक!
ईद ए मिलाद मैसेज – Eid E Milad 2021 Messages in Hindi
मुस्लिम समुदाय के लोग हजरत मोहम्मद की पैदाइश के दिन को ईद से कम नहीं मानते। और इसलिए वे इस दिन खुशियां मनाते हैं, नए कपड़े पहनते हैं, मस्जिदों में जाकर नमाज अदा करते हैं, कुरान की तिलावट करते हैं। इसके अलावा इस दिन गरीबों को सदका दिया जाता है, भूखों को खाना खिलाया जाता है। पढ़िए ईद ए मिलाद मैसेज (Eid E Milad Messages in Hindi) और अपनों के साथ शेयर कीजिए।
1. मुबारक मौका अल्लाह ने अता फरमाया
एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया
अदा करना अपना फर्ज खुदा के लिए
खुशी से भरी हो मिलाद उन नबी आपके लिए।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक!
2. अल्लाह आपको मिलाद-उन-नबी के मुकद्दस मौके पर तमाम
खुशियां अता फरमाएं और आपकी इबादत कबूल करें
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक!
3. न जीने की तरफ देख
न मरने की तरफ देख
जब चोट लगी हो दिल पर
तो सिर्फ मदीने की तरफ देख
मिलाद-उन-नबी मुबारक!
4. जिन लोगों तक नहीं पहुंच सकती मेरी बाहें
उनके लिए दिल से हमेशा निकलती हैं दुआएं
बक्शे खुदा सबके गुनाह
बस करती हूं यही दुआएं
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक!
5. मज़बूत कर लो रिश्ता नबी से तो जियोगे
रिश्ता नबी से तोड़ोगे तो टूट जाओगे
हम अपने नबी पाक से यूं प्यार करेंगे
हर हाल में सरकार का मिलाद करेंगे
मिलाद-उन-नबी मुबारक हो!
6. अगर करेंगे सच्चा काम
अल्लाह रखेगा ऊंचा नाम
दुरूद पढ़ो दुआएं मांगों
अल्लाह करेंगा हर गुनाह माफ
मिलाद-उन-नबी मुबारक हो!
7. दूर हुआ दुनिया से अंधेरा
आए आका हुआ सवेरा
अब्दुल्लाह के घर आंगन
खुशियों के बादल छाए
मेरे आका हैं आए
मिलाद-उन-नबी मुबारक हो!
ये भी पढ़ें-