क्या आप भी अपने घर की रसोई में अक्सर ही ऐसी चीजें खोजती रहती हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से चेहरे के बालों से छुटकारा पा सकें? अगर हां, तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। दरअसल, हम हमेशा ही अपने चेहरे के बालों से छुटकारा पाने के लिए हमेशा ही पार्लर या फिर ब्यूटी एक्सपर्ट पर निर्भर रहते हैं लेकिन अब घर पर रहते हुए और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए भी आप आसानी से चेहरे के बालों (Unwanted Facial Hair) से छुटकारा पा सकती हैं। तो चलिए बिना कोई देरी किए आपको इसके कमाल के तरीके बताते हैं।
अंडे का सफेद हिस्सा आएगा काम
चेहरे के बालों को हटाने के लिए ये सबसे अच्छा तरीका है। दरअसल, अंडे का सफेद हिस्सा त्वचा की ऊपरी परत को बहुत ही हल्का-हल्का एक्सफोलिएट करता है और साथ ही बालों को भी बाहर निकालने में मदद करता है। वहीं दूसरी ओर अरारोट, त्वचा को हील और नरिश करता है।
इसके लिए एक कटोरी में अंडे का सफेद हिस्सा और आधा चम्मच अरारोट लें। अब इसकी पेस्ट बना लें और अपनी स्किन पर इससे सर्कुलर मोशन में मसाज करें। कम से कम 15 से 20 मिनट के लिए इसे लगाए रखें। इसके बाद अपने चेहरे को सामान्य पानी से दें। ये एक ऐसा घरेलू नुस्खा है, जो हर तरह की त्वचा के लिए अच्छा होता है और यदि आप असरदार नतीजा चाहती हैं तो आपको हफ्ते में कम से कम 1 बार इसका इस्तेमाल करना चाहिए।
अंडा और चीनी
चेहरे के बालों से छुटकारा पाने के लिए अंडे और चीनी (Egg and Sugar Face Maks) का कई सालों से इस्तेमाल किया जाता आ रहा है और इसे बहुत ही असरदार घरेलू नुस्खा माना जाता है। चीनी बहुत ही असरदार तरीके से बालों को हटाती है और अंडा त्वचा को नरिश करता है।
चीनी को अंडे के सफेद हिस्से के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। अब एस ब्रश की मदद से इसे अपने चेहरे के उस हिस्से पर लगाएं, जिस हिस्से के बाल आप हटाना चाहती हैं। कम से कम 10 से 15 मिनट के लिए मास्क को लगाएं रखें और फिर इसे सामान्य पानी से धो लें।
चीनी है बेस्ट
डेड स्किन सेल्स और फेशियल हेयर को हटाने के लिए चीनी बेस्ट है। साथ ही यदि आप इसमें नींबू का रस मिला देते हैं तो ये और भी असरदार हो जाता है। साथ ही ये फेस मास्क आपकी त्वचा को भी ब्राइट बनाने में मदद करता है।
इसके लिए आपको 2 चम्मच चीनी और 2 टेबलस्पून नींबू का रस और 2-4 बूंद पानी चाहिए। इसे अपने चेहरे पर एक कॉटन बॉल की मदद से लगा लें और कम से कम 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। अब हल्के गर्म पानी से अपना चेहरा धो लें।
आप चाहें तो अपनी खुद की वैक्स भी बना सकती हैं और इसके लिए आपको 1 टेबलस्पून शहद को 2 टेबलस्पून चीनी के साथ मिलाना है और उसमें एक चम्मच पानी डालना है। अब इसे अपने चेहरे के अनचाहे बालों पर लगाएं और फिर कॉनट की स्ट्रिप से खींच कर बालों को निकाल लें।
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का रखें ख्याल।