इन टिप्स की मदद से आप भी अपनी छोटी आई लैश को दिखा सकती हैं लंबा और अट्रैक्टिव
आमतौर पर अपनी आईलैश को लंबा और अट्रैक्टिव बना पाना काफी ट्रिकी होता है और अगर आपका मन लॉन्ग वॉल्यूमाइज आइलैश का है तो हमेशा नकली आई लैश लगाना सही ऑप्शन नहीं होता है। भले ही इससे आपको बड़ी और बॉल्ड लैश मिलें लेकिन फाइनल रिजल्ट हमेशा काफी नैचुरल नहीं लगता है और अगर आपको ऐसा ही लुक चाहिए तो आपको उसे ट्राई करना चाहिए। हालांकि, अगर आप चाहती हैं कि आपकी लैश असली और अट्रैक्टिव लगे तो हम यहां आपके लिए कुछ बहुत ही काम की टिप्स लेकर आए हैं।

लैश कर्लर
कई लोगों को लगता है कि उनकी आई लैश छोटी है और इस वजह से वो अपनी आइलैश को स्पाइकी लैश का लुक देते हैं। लेकिन इस बार लैश कर्लर ट्राई करें और उनकी असली लेंथ को जानने के लिए लैश कर्लर से कर्ल करें। अगर आप एक बार में लैश कर्लर से अपनी लैश को कर्ल नहीं कर पा रही हैं तो सेक्शन में लैश को डिवाइड कर लें और फिर उन्हें कर्ल करें।
मस्कारे से पहले लैश को करें प्राइम
अगर आपने पहले कभी लैश कर्लर ट्राई नहीं किया है तो अब आपको इसे एक मौका जरूर देना चाहिए। इससे आपकी लैश पर एक बेस कोट बन जाती है और ये आपकी लैश को वॉल्यूम और लेंथ देता है। इसके लिए आप किसी भी ब्रांड के लैश प्राइमर का इस्तेमाल कर सकती हैं जैसे डियोर डियोरशो मैक्सिमाइजर 3D मस्कारा प्राइमर-सीरम, जो आपकी लैश की कंडीशनिंग भी करता है। अगर आप डेली बेसिस पर इस स्टेप को अपनी लैश रूटीन में एड नहीं भी करना चाहती हैं तो भी खास मौकों के लिए ये परफेक्ट ऑप्शन है।
एक कोट से ज्यादा लगाएं
मस्कारा को टेस्ट करने के लिए भी एक कोट काफी नहीं है और इस वजह से आपको कम से कम दो कोट तो लगाने ही चाहिए लेकिन अगर आप थोड़ा ज्यादा वॉल्यूम देना चाहती हैं तो आप तीन या चार कोट भी लगा सकती हैं और इसके लिए कोई रूल नहीं है। हो सकता है कि शुरुआत में आपको इसका एक्सपीरियंस थोड़ा क्लंपी लगे लेकिन आप इसे फिक्स कर सकती हैं। एक स्पूली से इसे क्लीन कर लें और कॉम्ब की मदद से लैश को हर कोट के बाद अलग करें।
एक-एक आई लैश को करें कवर
कई लोग स्लैपडैश तरीके से मस्कारा लगाते हैं। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपकी लैश वॉल्यूमाइज और लेंथी लगे तो आपको हर एक लैश को कोट करना चाहिए। अधिकतर मस्कारा की वैंड्स छोटी ब्रिसल के साथ आती है ताकि आपकी सभी लैश इससे कवर हो जाएं। साथ ही अगर आप मस्कारा लगा रही हैं तो पहले टॉप लैश को कवर करें और फिर कॉम्ब करें और फिर अंडर लैश को कवर करें। इससे आपको काफी वॉल्यूम मिलेगी।
आंखों को करें टाइटलाइन
आपने कभी अपने लैश के नीचे की स्किन देखी है? इस स्किन को आपको डार्क स्मज प्रूफ आई लाइनर से कवर करना चाहिए और ये तुरंत ही आपकी लैश को फुलर लुक देती है। साथ ही ये इंविजिबल आईलाइनर का भी काम करती है और आपकी आंखो को डिफाइन करती है। अगर आपकी लैश के बीच में कुछ गैप हैं तो आप आईलाइनर की मदद से इस गैप को फिल कर सकते हैं।
लैश ग्रोथ सीरम
अंत में आपकी छोटी आईलैश होना का कारण उनका ना बढ़ना है और इस वजह से अपनी लैश का ध्यान रखें और लैश ग्रोथ सीरम का इस्तेमाल करें। इससे आपकी आईलैश को मॉइश्चराइजेशन मिलता है और साथ ही स्ट्रेंथ भी मिलती है।