हम सभी चाहते हैं कि हमारी त्वचा खूबसूरत और रैडिएंट दिखाई दे और साथ ही हमेशा स्वस्थ रहे, लेकिन ये कर पाना बहुत ही मुश्किल होता है। कई बार मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट्स का रिजल्ट भी अच्छा या फिर सैटिस्फाइंग नहीं होता है और इस वजह से हमें घर पर DIY रेसिपी (DIY Recipe) ट्राई करनी पड़ती हैं, लेकिन हमेशा DIY नुस्खों के लिए समय निकाल पाना मुश्किल हो जाता है। इस वजह से हम आपके लिए इस परेशानी का बहुत ही अच्छा और बेहतरीन समाधान लेकर आए हैं और वो है गुलाब के पत्तों का पाउडर। तो चलिए आपको बताते हैं कि आप कैसे घर पर खूबसूरत स्किन पाने के लिए गुलाब के पत्तों का पाउडर (Rose Petal Powder) बना सकते हैं।
घर पर ऐसे बनाएं गुलाब के पत्तों का पाउडर
– गुलाब के पत्तों का पाउडर बनाने के लिए आपको 10 से 15 गुलाबों की जरूरत है।
– अब गुलाब के सभी पत्तों को तोड़ लें और एक बाउल में रख लें।
– इन पत्तों को अच्छे से धो लें ताकि उनपर जमी धूल-मिट्टी निकल जाए और फिर इन्हें एक ट्रे में फैला दें।
– अब इन्हें किसी सुरक्षित जगह पर 4 से 5 दिनों के लिए रख दें।
– ध्यान रखें कि आप गुलाब की पत्तियों को धूप में ना रखें क्योंकि ऐसा करने से गुलाब की पत्तियों का मॉइश्चर खत्म हो जाएगा।
– एक बार पत्तियां सूख जाएं तो उन्हें थोड़ी थोड़ी क्वांटिटी में लेकर मिक्सर में ग्राइंड कर लें और फिर इन्हें बाउल में रख लें।
– सभी पत्तियों को ग्राइंड कर लें और फिर एक बाउल में न िकाल लें और अंत में सभी को एक साथ फिर से ग्राइंड कर लें ताकि आपको सॉफ्ट, स्मूद पेटल चंक मिलें।
– अब इसे सामान्य तापमान पर एयर-टाइट जार में स्टोर कर लें।
गुलाब की पत्तियों के पाउडर के फायदे
गुलाब को फूलों की रानी माना जाता है क्योंकि इसकी खुशबू बेहद ही प्यारी होती है और साथ ही इसमें बहुत ही अच्छे तत्व होते हैं। इस फूल में स्किन बूस्टिंग एजेंट होते हैं, जो आपकी स्किन को नैचुरल ग्लो देता है। साथ ही गुलाब में प्रोटीन भी होता है, जो त्वचा को मॉइश्चराइज और नरिश रखा है।
गुलाब की पत्तियों के पाउडर में विटामिन और मिनरल होते हैं, जो आपकी स्किन को बूस्ट करते हैं। साथ ही लंबे समय तक आपकी त्वचा को स्वस्थ रखते हैं।
गुलाब की पत्तियों के पाउडर का फेस क्लींजर
महिलाओं को गुलाब की पत्तियों का पाउडर इस वजह से पसंद है क्योंकि ये सुरक्षित होता है और इसका इस्तेमाल करना आसान होता है। एक बार आपके पास गुलाब की पत्तियों का पाउडर तैयार है तो आप इसका इस्तेमाल फेस क्लींजर के तौर पर या फिर फेस मास्क के तौर पर हफ्ते में एक बार कर सकते हैं।
आपको चाहिए
– 4 टेबलस्पून गुलाब की पत्तियों का पाउडर
– 2 टेबलस्पून पानी
– 4 टेबलस्पून दूध
– 5 बूंद कैस्टर ऑयल
ऐसे करें इस्तेमाल
– एक बाउल में सभी चीजों को मिला लें। अब एक चम्मच की मदद से इसे लंप-फ्री मिक्सचर बना लें।
– इसे ग्लास के जार में रख लें और कम से कम 2 घंटों के लिए ठंडा कर लें। इसे अच्छे से मिक्स करके अपने चेहरे पर लगाएं।
– क्लींजर को सूख जाने दें और फिर अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें और सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
गुलाब की पत्तियों के पाउडर का फेस मास्क
आपको चाहिए
– 2 टेबलस्पून नारियल का तेल
– 5 टेबलस्पून गुलाब की पत्तियों का पाउडर
– 1 टेबलस्पून लैवेंडर ऑयल
– 1 टेबलस्पून दही
ऐसे करें इस्तेमाल
– इन सब चीजों को अच्छे से मिला लें। एक बार सही कंसिस्टेंसी मिल जाए तो अपने चेहरे को धो लें और सुखा लें।
– अब इस मास्क को अपने चेहरे पर ईवनली लगाएं और अपनी आंखों को छोड़ दें।
– कम से कम 15 से 20 मिनट के लिए इसे लगा रहने दें और फिर अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
– अब थोड़ा सा गुलाब जल अपने चेहरे पर छिड़कें और त्वचा पर मॉइश्चराइजर लगा लें और बस हो गया।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!