ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
आप भी ऐसे घर पर बना सकते हैं गुलाब के पत्तों का पाउडर, जानें इसकी DIY फेस पैक रेसिपी

आप भी ऐसे घर पर बना सकते हैं गुलाब के पत्तों का पाउडर, जानें इसकी DIY फेस पैक रेसिपी

हम सभी चाहते हैं कि हमारी त्वचा खूबसूरत और रैडिएंट दिखाई दे और साथ ही हमेशा स्वस्थ रहे, लेकिन ये कर पाना बहुत ही मुश्किल होता है। कई बार मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट्स का रिजल्ट भी अच्छा या फिर सैटिस्फाइंग नहीं होता है और इस वजह से हमें घर पर DIY रेसिपी (DIY Recipe) ट्राई करनी पड़ती हैं, लेकिन हमेशा DIY नुस्खों के लिए समय निकाल पाना मुश्किल हो जाता है। इस वजह से हम आपके लिए इस परेशानी का बहुत ही अच्छा और बेहतरीन समाधान लेकर आए हैं और वो है गुलाब के पत्तों का पाउडर। तो चलिए आपको बताते हैं कि आप कैसे घर पर खूबसूरत स्किन पाने के लिए गुलाब के पत्तों का पाउडर (Rose Petal Powder) बना सकते हैं। 

घर पर ऐसे बनाएं गुलाब के पत्तों का पाउडर

Rose petal Powder

– गुलाब के पत्तों का पाउडर बनाने के लिए आपको 10 से 15 गुलाबों की जरूरत है।
– अब गुलाब के सभी पत्तों को तोड़ लें और एक बाउल में रख लें।
– इन पत्तों को अच्छे से धो लें ताकि उनपर जमी धूल-मिट्टी निकल जाए और फिर इन्हें एक ट्रे में फैला दें।
– अब इन्हें किसी सुरक्षित जगह पर 4 से 5 दिनों के लिए रख दें।
– ध्यान रखें कि आप गुलाब की पत्तियों को धूप में ना रखें क्योंकि ऐसा करने से गुलाब की पत्तियों का मॉइश्चर खत्म हो जाएगा।
– एक बार पत्तियां सूख जाएं तो उन्हें थोड़ी थोड़ी क्वांटिटी में लेकर मिक्सर में ग्राइंड कर लें और फिर इन्हें बाउल में रख लें।
– सभी पत्तियों को ग्राइंड कर लें और फिर एक बाउल में न िकाल लें और अंत में सभी को एक साथ फिर से ग्राइंड कर लें ताकि आपको सॉफ्ट, स्मूद पेटल चंक मिलें।
– अब इसे सामान्य तापमान पर एयर-टाइट जार में स्टोर कर लें।
https://hindi.popxo.com/article/5-diy-grapes-face-mask-for-glowing-skin-in-hindi

गुलाब की पत्तियों के पाउडर के फायदे

गुलाब को फूलों की रानी माना जाता है क्योंकि इसकी खुशबू बेहद ही प्यारी होती है और साथ ही इसमें बहुत ही अच्छे तत्व होते हैं। इस फूल में स्किन बूस्टिंग एजेंट होते हैं, जो आपकी स्किन को नैचुरल ग्लो देता है। साथ ही गुलाब में प्रोटीन भी होता है, जो त्वचा को मॉइश्चराइज और नरिश रखा है।
गुलाब की पत्तियों के पाउडर में विटामिन और मिनरल होते हैं, जो आपकी स्किन को बूस्ट करते हैं। साथ ही लंबे समय तक आपकी त्वचा को स्वस्थ रखते हैं।
https://hindi.popxo.com/article/best-flowers-for-skin-care-in-hindi

गुलाब की पत्तियों के पाउडर का फेस क्लींजर

महिलाओं को गुलाब की पत्तियों का पाउडर इस वजह से पसंद है क्योंकि ये सुरक्षित होता है और इसका इस्तेमाल करना आसान होता है। एक बार आपके पास गुलाब की पत्तियों का पाउडर तैयार है तो आप इसका इस्तेमाल फेस क्लींजर के तौर पर या फिर फेस मास्क के तौर पर हफ्ते में एक बार कर सकते हैं। 
आपको चाहिए
– 4 टेबलस्पून गुलाब की पत्तियों का पाउडर
– 2 टेबलस्पून पानी
– 4 टेबलस्पून दूध
– 5 बूंद कैस्टर ऑयल
ऐसे करें इस्तेमाल
– एक बाउल में सभी चीजों को मिला लें। अब एक चम्मच की मदद से इसे लंप-फ्री मिक्सचर बना लें। 
– इसे ग्लास के जार में रख लें और कम से कम 2 घंटों के लिए ठंडा कर लें। इसे अच्छे से मिक्स करके अपने चेहरे पर लगाएं।
– क्लींजर को सूख जाने दें और फिर अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें और सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
https://hindi.popxo.com/article/10-minimal-makeup-products-must-have-in-your-makeup-kit-in-hindi

गुलाब की पत्तियों के पाउडर का फेस मास्क

आपको चाहिए
– 2 टेबलस्पून नारियल का तेल
– 5 टेबलस्पून गुलाब की पत्तियों का पाउडर
– 1 टेबलस्पून लैवेंडर ऑयल
– 1 टेबलस्पून दही
ऐसे करें इस्तेमाल
– इन सब चीजों को अच्छे से मिला लें। एक बार सही कंसिस्टेंसी मिल जाए तो अपने चेहरे को धो लें और सुखा लें।
– अब इस मास्क को अपने चेहरे पर ईवनली लगाएं और अपनी आंखों को छोड़ दें।
– कम से कम 15 से 20 मिनट के लिए इसे लगा रहने दें और फिर अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
– अब थोड़ा सा गुलाब जल अपने चेहरे पर छिड़कें और त्वचा पर मॉइश्चराइजर लगा लें और बस हो गया।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
06 Jul 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT