मेसी बन हेयरस्टाइल्स का चैंपियन है और बहुत से अलग-अलग लुक्स के साथ आप इसे कैरी कर सकती हैं। परफेक्टली टाउसल्ड, टॉपनॉट इसकी अल्टीमेट लो-की है और यह वाकई कूल गर्ल हेयरस्टाइल है। केवल योगा क्लास ही नहीं बल्कि डिनर डेट के लिए भी मेसी बन बहुत ही स्टाइलिश लुक है। साथ ही जब आपके पास बाल धोने का समय ना हो तब भी आप मेसी बन के साथ अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं या फिर अगर आप ट्रैवल कर रही हों तो भी यह हेयरस्टाइल आपके लुक को कंप्लीट करने में मदद करेगा।
अधिकतर हेयर स्टाइल्स ऐसे होते हैं जिन्हें बनाने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है और उनकी काफी प्रैक्टिस भी करनी होती है। लेकिन यह हेयरस्टाइल बाकि सब हेयरस्टाइल्स से अलग है क्योंकि हम यहां आपके लिए ईजी स्टेप-बाय-स्टेप गाइड लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप भी एफर्टेलस मेसी बन हेयरस्टाइल बना सकती हैं। तो क्या आप तैयार हैं इस हेयरस्टाइल को अपना बेस्ट फ्रेंड बनाने के लिए? तो चलिए बताते हैं कि इसके लिए आपको किन स्टेप्स को फॉलो करना है।
बालों को हाई पोनीटेल में बांध लें
मेसी बन बनाने के लिए अपने सभी बालों को गले और चेहरे से हटा लें और हाई पोनीटेल बना लें। अपने सिर को नीचे करके और बालों को सिर के बिल्कुल ऊपर बांधने से आपको आसानी से हाईपोनीटेल मिल जाएगी। इसके साथ ही थोड़े से लूज बाल बाहर निकाल लें ताकि आप अपने फेस को फ्रेम कर सकें। हाई पोनीटेल को थोड़ा लूज ही रखें और बालों में कंघी ना करें ताकि आपके बार थोड़े रिलैक्स और मेसी लगें।
बालों को ट्विस्ट करें
यह सबसे जरूरी हिस्सा है। अपने बालों को ट्विस्ट करें और हाई पोनीटेल पर इकट्ठा कर लें। इसके बाद बालों से हाई बन बनाने के लिए ट्विस्ट किए हुए बालों को पोनीटेल के बेस पर गोल घुमा लें। आपके बालों की लंबाई के आधार पर आपको इसे करने में कुछ समय लग सकता है। आप चाहें तो बालों को टाइट या फिर लूज बांध सकते हैं।
बन को सिक्योर करें
बन के आसपास हेयर टाई या फिर इलास्टिक बांधें ताकि वो अपनी जगह पर टिका रहे और फिर बॉबी पिन की मदद से साइड्स से बन को सिक्योर कर लें। आप चाहें तो अपने बन में क्वर्की हेयर स्क्रंची का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
हेयर स्प्रे से करें फिनिश
मेसी बन को अपनी जगह पर रखने के लिए अच्छी क्वालिटी के हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करें।