हम सभी ने कभी न कभी सपना देखा है कि हमारे लिप्स जूसी और पाउट अच्छा लगे। लेकिन हो सकता है कि आपको आपके लिप्स वैसे ना लगते हों जैसा आप सपने में देखते हैं क्योंकि हर किसी इंसान के लिए उनके नैचुरल लिप्स की शेप अलग होती है। ऐसे में प्लंपर लिप्स पाने के लिए लोग अलग-अलग चीजें ट्राई करते हैं, जो नैचुरल नहीं होती है। लेकिन अच्छी बात ये है कि हम इसके लिए एक ऐसा हैक लेकर आए हैं, जो आपकी बहुत मदद कर सकता है और आपको भी प्लंपर लिप्स मिल सकते हैं और इसके लिए आपको केवल गुआ शा की ही जरूरत है। यह आपके चेहरे पर ब्लड सर्कुलेशन को भी बेहतर बनाता है और आपके लिप्स के लिए भी बहुत ही अच्छा होता है। तो चलिए आपको ऐसा करने की स्टेप बाय स्टेप गाइड बताते हैं।
स्टेप 1: सही गुआ शा पिक करें
यह समझना बहुत ही जरूरी है कि इसके लिए हर एक तरह का गुआ शा काम नहीं करता है बल्कि इसके लिए आपको ऐसा गुआ शा चाहिए जिसकी एज पर कंघी जैसा पैटर्न बना हुआ हो। कंघी जैसे पैटर्न की मदद से ब्लड सर्कुलेशन में मदद मिलती है और जो फ्लैट एज वाले गुआ शा होते हैं वो इतने इफेक्टिव नहीं होते हैं। ऐसा इस वजह से भी हो सकता है क्योंकि आप इसका इस्तेमाल करते समय अपने लिप्स पर कम प्रेशर लगाते हों।
स्टेप 2: अपने लिप्स को तैयार करें
जैसे आप गुआ शा को अपनी ड्राई स्किन पर ग्लाइड नहीं कर सकती हैं उसी तरह से आप अपने ड्राई लिप्स पर भी इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। इस वजह से अपने चेहरे पर पहले हाइड्रेटिंग फेशियल मिस्ट लगाएं और फिर अपने लिप्स पर कुछ बूंद लाइटवेट, नरिशिंग ऑयल लगाएं। आप चाहें तो घी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद अपनी इंडेक्स फिंगर की मदद से अपने लिप्स पर गुआ शा स्लाइड करें।
स्टेप 3: क्या आपका गुआ शा करता है मैजिक
अपना गुआ शा लें और अपने होठों को एक तरफ से पकड़ लें और अब ऊपर की दिशा में गुआ शा को स्लाइड करें। अब होठों के दूसरी साइड भी इसी तरह से ऊपर की दिशा में स्लाइड करें। अब इसके बाद गुआ शा की कंघी वाली साइड का इस्तेमाल करें और इसे अपने लिप्स के आस-ापस कॉन्टिन्यूस मोशन में विगल करें। आप चाहें तो अपनी लिप लाइन के पास भी इसे विगल कर सकती हैं।
ध्यान रखें कि आप ऐसा दिन में केवल एक बार करें और ध्यान रखें कि आप रात में सोने से पहले ही ऐसा करें। अगर आप दिन में एक से ज्यादा पार ऐसा करते हैं तो हो सकता है कि ये आपके लिप्स पर बैकफायर करे और एक्सेस प्रेशर उत्पन्न होने लग जाए।