ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
इन 13 Beauty Hacks की मदद से अब आप रोजमर्रा के ब्यूटी प्रॉब्लम्स को बोल सकती हैं बाय-बाय

इन 13 Beauty Hacks की मदद से अब आप रोजमर्रा के ब्यूटी प्रॉब्लम्स को बोल सकती हैं बाय-बाय

हमेशा गॉर्जियस लगने में हम गर्ल्स का कोई मुक़ाबला नहीं है। लेकिन बिजी सिड्यूल के चलते कभी-कभी हमारे पास अपने आप को देने के लिए टाइम ही नहीं होता है। लेकिन टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है लेडिज! आज हम कुछ ऐसी लाजवाब और आसान ट्रिक्स लाएं हैं जो आपके बिजी दिनों में आपको बहुत मदद करेंगी! तो तैयार हो जाईए इन ब्यूटी हैक्स को अपने डेली रूटीन में शामिल करने के लिए। 

रोजमर्रा में काम आने वाले ब्यूटी हैक्स | Easy Makeup And Beauty Hacks in Hindi

1. बेबी पाउडर से अपनी पलकों को नैचुरल एक्सटेंशन

अब सुंदर आंखें पाने के लिए आपको नकली लैशेस लगाने की ज़रूरत नहीं है! बस इसके लिए ये ट्रिक आज़माएं। सबसे पहले मस्कारा का एक कोट लगाएं, इसके बाद Q-टिप से पलकों पर बेबी पाउडर डस्ट करें और मस्कारा का दूसरा कोट लगा लें। फिर देखिए कैसे आपकी पलकों को नैचुरल एक्सटेंशन मिलती है!

2. फेविकोल देगा पर्फेक्ट नेल पेंट कोट

अक्सर नेल पेंट लगाते वक़्त वो नाखून से बाहर निकल ही जाती है। इस परेशानी से बचने के लिए सबसे पहले नाखून के चारों तरफ फेविकोल का पतला कोट लगाएं और उसके सूखने के बाद Nail Paint लगा लें। फिर जब Nail Paint सूख जाए तब फेविकोल का कोट उतार दें….है ना सिम्पल!!

3. बॉबी पिंस नहीं होगी टस से मस

कभी-कभार Bobby Pins बालों से निकल जाती हैं या अपनी जगह नहीं टिकती हैं खासकर जब हेयर डू या कोई स्पेशल हेयर स्टाइल बनानी हो। इससे निपटने के लिए पिन्स को टिशू पेपर पर रखें और उन पर हेयर स्प्रे छिड़के (Stiff Hold वाला स्प्रे हो, तो और बेहतर होगा)। और बस स्प्रे के सूखते ही आप पिन को इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके बाद आपकी आपकी ये शरारती बॉबी पिन की हिम्मत नहीं होगी इधर से उधर हिलने की।

ADVERTISEMENT

4. ड्राइड मेकअप वाइप्स में डालें जान

कभी-कभी मेकअप वाइप्स सूख जाते हैं और इस कारण उसका पूरा पैकेट फेंकना पड़ता है। लेकिन अब ऐसा ना करें। बस अपने सूखे वाइप को पानी से गीला कर लें और फिर उससे चेहरा साफ करें। घबराइए मत, वाइप अपना काम बिल्कुल पहले की तरह ही करेगा और आपका सारा मेकअप एकदम साफ हो जाएगा। आज़मा के देखिये!!

5. चुटकियों में सूखेगी आपकी नेल पेंट

नेल पेंट के सूखने का इंतज़ार करने का समय सबसे मुश्किल होता है… एक-एक पल सदियों जितना लंबा लगता है! तो अब ये ट्रिक आजमाइए। इसके लिए एक बाउल में बर्फ वाला ठंडा पानी भरें और नेल पेंट लगाने के बाद उंगलियों को उसमें डुबो दें। फिर देखिए कैसे चुटकियों में सूखती है आपकी नेल पेंट!

6. ग्रीन टी से दूर करें पफ्फी ब्लोटेड आईज

पार्टी, ऑफिस या किसी खास जगह जाना है और अंडर आई एरिया स्किन इर्रिटेटेड हो, पफ्फी या ब्लोटेड हो तो कितना भी मेकअप कर लें, सारी मेहनत बेकार ही जाएगी। इससे निपटने के लिए आँखों पर 5-10 मिनट के लिए brewed ग्रीन टी बेग्स रखें। बस तैयार है आपकी फ्रेश और सुंदर आंखें!

7. आई पेंसिल करेगी जेल लाइनर का काम

अगर आपका जेल लाइनर खत्म हो गया है तो ये ट्रिक बड़े काम की हैं! आई पेंसिल की टिप को फ्लेम या ब्लो ड्रायर के पास लाकर तकरीबन 30 सेकंड के लिए गर्म करें और फिर कुछ मिनट (8-15 मिनट) के लिए उसे ठंडा होने के लिए छोड़ दे। आपकी पेंसिल बिल्कुल जेल लाइनर की तरह ना सिर्फ थिक और इंटेंस लाइन देगी बल्कि पहले से ज़्यादा आसानी से स्मज भी हो जाएगी। तो अगली बार, पेंसिल से स्मोकी आई आज़मा के देखें।

ADVERTISEMENT

8. टूथब्रश से टेम करें हेयर लाइन के फ्ल्याअवे

हेयर लाइन के फ्रिज़ी फ्लाईअवे बहुत बुरे लगते हैं और जिद्दी भी होते हैं। उन्हें सबक सिखाने के लिए एक टूथब्रश पर हेयर स्प्रे छिड़के और उससे जिद्दी फ्रिज़ी बालों को ब्रश करें… बस इतना ही करे और टेंशन फ्री हो जाएं।

9. वाइट पेंसिल से पाएं ब्राइट आईज शैडो

आई शैडो का कलर उतना ब्राइट नहीं आ रहा है, जितना आप चाहती हैं? तो आई शैडो लगाने से पहले लिड्स पर कोई भी वाइट बेस (जैसे वाइट मेकअप पेंसिल या वाइट आई शैडो) लगाएँ और फिर अपना पसंदीदा आई शैडो लगाएँ। यकीन मानिये, अपने आई शैडो का ऐसा ब्राइट कलर आपने पहले नहीं देखा होगा!

10. सूखे मस्कारे में डालें जान

कई मस्कारे बहुत जल्दी सूख जाते है! अपने मस्कारा में जान डालने के लिए लेंस सॉल्यूशन या फिर विटामिन ई ऑयल की कुछ बूंदे डाल दें और उसे अच्छे से शेक करे। ये लीजिए तैयार है आपका मस्कारा!

11. बेक्ड जेल लाइनर

जेल लाइनर हम सभी की ब्यूटी लिस्ट में हमेशा टॉप पर रहते हैं…लेकिन हवा के संपर्क में आते ही ये बहुत जल्दी सूख जाते हैं। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए लाइनर को 10 सेकंड के लिए माइक्रोवेव में रखें और पायें अपना सूखा लाइनर नये रूप में!

ADVERTISEMENT

12. फ़ाउंडेशन देगा ब्राइट लिपस्टिक

लिपस्टिक का शेड आपके लिप्स पर इतना खिल कर नहीं आ रहा है? ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि आपके लिप्स शायद ज़्यादा पिगमेंटेड नहीं हों। तो ब्राइट लिपस्टिक पाने के लिए लिप्स पर फ़ाउंडेशन या अच्छा कंसीलर लगा लें और फिर अपनी पसंदीदा लिपस्टिक लगाएं। इसके बाद तो किसी की नज़र नहीं हटेगी आपके लिप्स पर से।

13. पाउडर बनाएगा लिपस्टिक किस-प्रूफ़

पिगमेंटेड या क्रीमी लिपस्टिक अच्छी होती है लेकिन बड़ी आसानी से ट्रान्सफर हो जाती है! जगह-जगह उसके निशान छोड़ने से बचने के लिए ये हैक लाजवाब है! लिपस्टिक लगाने के बाद मुंह को हल्का सा खोल के उसके ऊपर टिशू पेपर रख दें और फिर ब्रश की मदद से टिशू पर पाउडर डस्ट करें। ये ट्रिक लिपस्टिक को लंबे समय के लिए एकदम सेट कर देगी।

अब ब्यूटी इमरजेंसी में घबराना भूल जाएं और आज से ही इन कमाल के ट्रिक्स को अपने रूटीन में शामिल करें!!

16 Oct 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT