ADVERTISEMENT
home / DIY ब्यूटी
Honey For Dark Circles in Hindi

अब शहद करेगा डार्क सर्कल्स की छुट्टी – Honey For Dark Circles in Hindi

स्वीट हनी सेहत के लिए जितना फायदेमंद है उतना ही इफेक्टिव है आपकी परफेक्ट ब्यूटी के लिए। तो क्यों न इसके टेस्ट से सेहत और क्वालिटी से खूबसूरती ली जाए…। मिटाइए अपने डार्क सर्कल (dark circle kaise hataye) और बढ़ाइए आंखों की रंगत।

डार्क सर्कल्स हटाने के घरेलु उपाय – Home Remedy for Dark Circles in Hindi

बस शहद

honey for dark circles

शहद, मॉइस्‍चराइजर, स्‍किन टोनर और क्‍लींजर की तरह काम करता है। (dark circles remedy in hindi) इसे आधे घंटे के लिये आंखों के नीचे लगाएं और फिर चेहरा धो लें। कुछ दिन लगातार ऐसा करने से आपको फर्क नज़र आने लगेगा। इनके ठीक होने का approx time इस बात पर डिपेंड करता है कि आपके डार्क सर्कल्स की कंडीशन क्या है।

कम्पलीट फेस पैक

एक चम्मच शहद, एक चम्मच बेसन और कुछ सरसों का तेल और आधा चम्मच दूध मिलाएं। (dark circles home remedies in hindi) तैयार पेस्ट को आंखों के आस-पास की स्किन के साथ ही पूरे चेहरे पर लगाएं। सूख जाने पर धो लें। डार्क सर्कल दूर होने के साथ ही चेहरा भी दमक उठेगा।

ADVERTISEMENT

शहद और खीरे का रस

Honey and cucumber juice for dark circles

एक चम्मच शहद में खीरे का रस मिलाकर लगाएं। इसे आप पूरे चेहरे पर भी लगा सकती हैं। (home remedies for dark circles in hindi) केवल 21 दिन लगातार करने से आपके dark circles गायब हो जाएंगे।

शहद और ऐलोवेरा

एक चम्मच शहद में ऐलोवेरा का मैश किया हुआ white part या आधा चम्मच ऐलोवेरा जूस मिलाएं। आंखों के आस-पास की स्किन के साथ ही पूरे फेस और गर्दन पर लगाएं। आप पाएंगी दमकती हुई त्वचा के साथ डार्क सर्कल (dark circles in hindi) से छुटकारा।

शहद, आलू और गुलाब जल

Honey, Potatoes and Rose Water for dark circles

ADVERTISEMENT

एक चम्मच शहद में थोड़ा सा कद्दूकस किया हुआ आलू मिक्स करें और कुछ बूंद गुलाबजल मिलाएं। तैयार पैक को आंखों के साथ ही पूरे चेहरे पर लगा सकती हैं। डार्क सर्कल दूर होने के साथ ही चेहरे के दाग-धब्बे भी दूर होंगे।

शहद और नींबू

एक चम्मच शहद में नींबू की कुछ बूंदे मिलाकर लगाएं। नीबूं skin को ब्‍लीच करता है और शहद moisturize. तैयार पैक को आंखों की स्किन के साथ ही फेस पर भी लगा सकती हैं। फिर 20 मिनट बाद चेहरे को धो लें।

शहद संग केला

Banana with honey for dark circles

एक चम्मच शहद और बनाना का एक पीस मिक्स करके लगाने पर डार्क सर्कल तो गायब होंगे और अगर आपकी आंखों में सूजन की दिक्कत है तो वो भी दूर होगी। चेहरे पर लगाने के बाद सूखने तक इसे छोड़ें और फिर चेहरा धो लें।

ADVERTISEMENT

शहद और बादाम का तेल

एक चम्मच शहद में बादाम तेल की कुछ बूंदे मिलाकर आंखों के साथ ही चेहरे पर लगाएं और बाद में गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। फर्क आप खुद महसूस करेंगी।

04 Jul 2019

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT