आप सिर्फ इसलिए डिफरेंट हेयर स्टाइल्स ट्राय नहीं कर पातीं क्योंकि आपके बाल छोटे हैं…अगर ऐसा है तो अब आपको हमेशा एक ही हेयरस्टाइल्स में रहने की जरूरत नहीं, क्योंकि हम आपके लिए लाए हैं छोटे बालों के लिए दो हेयर स्टाइल जिन्हें आप बहुत ही आसानी से बना सकती हैं…
छोटे बालों का हेयर स्टाइल 1. आल इनवर्टेड पोनीटेल
इसके लिए आपको चाहिए एक कंघी और कुछ हेयर टाइस. फ्रंट पोर्शन से बालों को लेकर उन्हें लूज़ बांधें। अब इस पोनीटेल को इनवर्टेड शेप दें। अब इस पोनी के दोनों साइड से बाल लेकर एक और पोनी इससे नीचे बनाएं। फिर तीसरी पोनी इसी तरह ठीक दूसरी पोनी के नीचे बनाएं। आप तैयार हैं एक डिफरेंट लुक में इस छोटे बालों की स्टाइल के साथ !
छोटे बालों का हेयर स्टाइल 2. ब्रैंडेड हेयरस्टाइल
बालों को फ्रंट से दो पार्ट्स में डिवाइड करें और दोनों साइड तीन ब्रैड बनाएं। हर चोटी के एंड्स को पतली इलास्टिक से टाई करें। अब इसी ब्रेड के ठीक नीचें एक और ब्रेड बनाएं। यही प्रोसेस दूसरी साइड भी अपनाएं। अब एक साइड की दोनों चोटियों को एक-दूसरे से क्रॉस करते हुए पीछे की तरफ बॉबी पिन से टक कर दें। यही रुटीन दूसरी साइड भी अपनाएं। एक बार फिर आप तैयार हैं एकदम नए अंदाज़ में।
https://youtu.be/FD2ifNf5A8o?list=PLYG9TsqbMh6Ve_-XIrNQs_4wdH4qbk6oX
यह भी पढ़ें: हेयर स्टाइल लगेगा और भी खास इन खूबसूरत Hair Accessories से
यह भी पढ़ें: ट्राय करें ये 6 सुपर Cool Hairstyles Mid-Length बालों पर!