नाबालिग बच्चियों से बलात्कार के मामले में अपराधियों को मौत की सजा देने की मांग को लेकर पिछले नौ दिनों से भूख हड़ताल पर बैठी दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सरकार द्वारा बच्चियों से रेप करने वाले अपराधी को फांसी देने की घोषणा के बाद अपनी भूख हड़ताल खत्म कर दी है।
इससे पहले उन्होंने कहा था कि वह तब तक अपनी भूख हड़ताल नहीं तोड़ेंगी जब तक प्रधानमंत्री उनकी मांगों को मान नहीं लेते। स्वाति मालीवाल की मांगों में बलात्कार के ऐसे मामलों में फास्ट ट्रैक अदालत बनाने और छह महीने के भीतर मामले निपटाना भी शामिल था। देश के विभिन्न हिस्सों में बलात्कार के मामलों से उपजे राष्ट्रव्यापी रोष के बीच स्वाति मालीवाल दिल्ली में समता स्थल पर भूख हड़ताल कर रही थीं।
जिद्दी हैं प्रधानमंत्री
डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री देश के लोगों की ‘ मन की बात ’ समझने में असफल साबित हुए हैं। जहां देश प्रधानमंत्री से कार्रवाई चाहता है वहां वे भाषणों में बिजी हैं। प्रधानमंत्री जिद पर अड़े हैं तो मैं भी कम जिद्दी नहीं हूं। मैं तब तक अनशन खत्म नहीं करूंगी, जब तक वो मेरी मांग नहीं मानते।
Indefinite Hunger Strike Day 6:
” मोदी जी 1-2 देश और घूम आएंगे लेकिन आएंगे तो वापस देश में ही ये बेटी उनका इन्तेजार कर रही है, जब आयेंगे तब उन से बात करेंगे और बात जरूर करेंगे “pic.twitter.com/TCE8JtbFtX#Justice4RapeVictims— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) April 18, 2018
प्रधानमंत्री के नाम लिखा खत
गौरतलब है कि स्वाति मालीवाल ने अपना अनशन शुरू करने से पहले दिन यानि 12 अप्रैल को प्रधानमंत्री के नाम एक खत में लिखा था कि मैं अनशन पर बैठ रही हूं और जब तक मेरी मांगें नहीं मानी जाएंगी, मैं अन्न नहीं लूंगी।
.@narendramodi जी को मेरा पत्र। कल से मैं अनिश्चितकालीन अनशन पे बैठूंगी। सिस्टम द्वारा बच्चों के रेप & केंद्र की चुप्पी बर्दाशत न होती। जब तक मांगें न मानी जायेगी, मैं अन्न नही लूँगी।
केंद्र 6महीने में बच्चों, महिलाओं के बलात्कारी को सख्त सजा व उनाव & कठुआ की पीड़ित का साथ दे! pic.twitter.com/ltwWdip1DD
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) April 12, 2018
जनता के नाम संदेश
स्वाति मालीवाल ने बच्चियों के रेप को लेकर एक संदेश में छह महीनों के अंदर बलात्कारियों को सजा देने की इस मुहिम में शामिल होने की अपील की है।
आज देश में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ़ यौन अपराध चरम सीमा पे है।
मैं तब तक अनिश्चितक़ालीन अनशन पर हूँ जब तक बच्चों के बलात्कारियों को 6 महीने के अंदर फाँसी की सजा का क़ानून नहीं बन जाता। pic.twitter.com/YzXqz42XCd— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) April 14, 2018
फोटो सौजन्य – ज़ी मीडिया
इन्हें भी देखें –
उन्नाव और कठुआ रेप केस पर फूटा बॉलीवुड का गुस्सा
हर किसी को सोचने पर मजबूर कर देगा आसिफा का यह खत
जैनाब अंसारी रेप केस में न्याय कर पाकिस्तान ने कायम की मिसाल, भारत में भीड़ ने दी सज़ा-ए-मौत