भारत में कंडोम के मशहूर ब्रांड ड्यूरेक्स पिछले कुछ दिनों से लगातार कंडोम के नये नये फ्लेवर लॉन्च कर रहा है। इसी कड़ी में ड्यूरेक्स ने कंडोम का एक नया फ्लेवर – मीठा पान लॉन्च किया है। इससे पहले ड्यूरेक्स ने काला खट्टा फ्लेवर लॉन्च किया था, जिसे काफी पसंद किया गया था।
ड्यूरेक्स ने ड्यूरेक्स कोहीनूर के साथ फ्लैवर्ड कंडोम सेगमेंट में प्रवेश करने की घोषणा की। ड्यूरेक्स कोहीनूर विविधता भरे अनोखे फ्लैवर्स जैसे ‘मीठा पान’, ‘काला खट्टा’, ‘सिल्की चॉकलेट’ और ‘ज्यूसी स्ट्राबेरी’ में उपलब्ध है। Durex Kohinoor @DurexIndia pic.twitter.com/1sOwegpfFZ
— Happy Williams (@HereComes87) April 4, 2018
सेक्स फैंटेसी के रूप में उनका मीठा पान फ्लेवर भी लगता है काफी पसंद किया जाने वाला है क्योंकि इसके प्रमोशन के लिए ड्यूरेक्स ने #MainAurMeriFantasy के तहत एक वीडियो भी शेयर किया है –
ड्यूरेक्स का नया प्रयोग हैं ये वीडियो
अपने प्रमोशन के लिए ड्यूरेक्स समय – समय पर अलग- अलग तरह के प्रयोग भी करता रहता है। इसी कड़ी में ड्यूरेक्स ने कुछ लोगों से उनकी फैंटेसी और सेक्स अ्नुभव के बारे में जानने के लिए कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किये हैं, जिनमें महिलाओं और पुरुषों ने अपनी- अपनी सेक्स फैंटेसी के बारे में बताते हुए इस फैंटेसी के पूरे होने की कहानी भी सुनाई है।
इन बोल्ड महिलाओं के वीडियो के बारे में ड्यूरेक्स का कहना है कि किसी भी रिलेशनशिप में चार में से एक पार्टनर क्यों बाहर निकलता है, ये वीडियो इसी बात का जवाब हैं। इन वीडियो के साथ लिखा गया है कि अब हर फैंटेसी होगी पूरी। ड्यूरेक्स लाया है कोहिनूर के नये फ्लेवर्ड कंडोम्स #IshqKeLakhonRang । देखें इस वीडियो में यह महिला बता रही है कि उसके पति और उसके बीच सेक्स कंपैटिबिलिटी नहीं थी तो कैसे उसने अपनी सेक्स फैंटेसी पूरी की-
Encounter with a hot stranger #MainAurMeriFantasy pic.twitter.com/t0cwebyqGH
— Durex India (@DurexIndia) April 2, 2018
दूसरी महिला की कहानी भी कुछ ऐसी ही है, देखें –
Why are 1 in 4 partners stepping out of their relationships? We tried to get some answers #MainAurMeriFantasy. Disclaimer: Dramatic Reconstruction pic.twitter.com/8rqTTJDAzk
— Durex India (@DurexIndia) April 2, 2018
एक पुरुष ने भी बताया अपनी फैन्टेसी और अनुभव के बारे में –
When work met pleasure on a trip #MainAurMeriFantasy pic.twitter.com/2k57gQoRi1
— Durex India (@DurexIndia) April 2, 2018
इन्हें भी पढ़ें –