ADVERTISEMENT
home / Care
DIY: रूखे और बेजान बालों को सिल्की बनाने के घरेलू तरीके

DIY: रूखे और बेजान बालों को सिल्की बनाने के घरेलू तरीके

 

 

अगर आपका परफेक्ट लुक चाहिए तो उसमें अच्छी स्किन, सही मेकअप और साथ ही सॉफ्ट एंड सिल्की बालों का भी अहम रोल होता है। वैसे सुन्दर, चमकदार बाल सभी को अच्छे लगते हैं लेकिन तेज़ गर्मी, उमस भरे मॉनसून और कड़ाके की ठण्ड…हर मौसम में ऐसा लगता है कि बालों को संभालना नामुमकिन सा हो रहा है। यानि कोई भी मौसम हो, रूखे, बेजान और फ्रिजी हेयर (frizzy hair)  प्रॉब्लम बन जाते हैं फिर चाहे आपके बाल कर्ली, वेवी या स्ट्रेट ही क्यों न हों। बालों का रूखा व बेजान दिखने का कारण है उनमें नमी की कमी का होना, जिसकी वजह बाल कमजोर, बेजान, रूखे और फ्रिजी दिखाई देने लगते हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए बेहतर रहेगा कि आप पार्लर और हेयर प्रोडक्ट बदलने की बजाय नैचुरल घरेलू तरीके (Dry and Frizzy Hair Home Remedies in Hindi) अपनाएं। बालों के लिए गुड़हल के फूल के फायदे

रूखे बालों को सिल्की और सॉफ्ट बनाने के घरेलू तरीके Dry and Frizzy Hair Home Remedies in Hindi

 

रोजाना हमारे बाल धूल- मिट्टी और पॉल्यूशन के संपर्क में आते है, जिसकी वजह से उनकी हेल्द पर बेहद बुरा प्रभाव पड़ता है। वहीं  रोज़- रोज़ शैम्पू करना भी बालों को रूखा व बेजान बनाता है। इसी के साथ हीटिंग टूल्स का रेगुलर इस्तेमाल करने से भी बाल अपनी नैचुरल चमक खो देते हैं और ड्राई हो जाते है। लेकिन आप चाहें तो इस समस्या को घर बैठे ही हल कर सकती हैं और वो भी नैचुरल तरीके से। जी हां, यहां हम आपको कुछ ऐसे घरेलू तरीके (Home Remedies for Dry and Frizzy Hair) बता रहे हैं, जिनकी मदद से आपके रूखे व बेजान बालों में चमक आ जाएगी और साथ ही आपके बाल सिल्की और सॉफ्ट भी हो जाएंगे।

जैतूल का तेल और शहद Olive Oil and Honey for Hair

Olive Oil and honey for hair

ADVERTISEMENT
जैतून का तेल (Olive Oil) आपकी स्कैल्प के लिए बेहद ही लाभकारी होता है। ये आपके रूखे बालों को कंडिशन करता है और बालों की क्वालिटी को सुधारता है। वहीं शहद में मौजूद एंटीबैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लामेंटरी और एंटीऑक्सिडेंट प्रोपर्टीज़ रूखे और बेजान बालों को नरिश करती हैं। तो आइए जानते हैं कि जैतून का तेल और शहद का हेयर मास्क (Hair Mask) कैसे बनाएं और लगाएं – 
स्टेप 1 – एक कटोरी में जैतून का तेल और शहद को मिला लें। 
स्टेप 2 – अब स्कैल्प और बालों पर ये मिक्सचर लगाएं।
स्टेप 3 – कम से कम 1 घंटे तक इसे बालों में लगा रहने दें।
स्टेप 4 – अब अपने सामान्य शैंपू और कंडिशनर से बाल धो लें। 

नारियल का तेल Coconut Oil for Hair

coconut oil for hair

नारियल तेल बालों के लिए वरदान की तरह होता है। इसमें मौजूद पोषक तत्वों से बालों को लंबा, घना, सिल्की और चमकदार बनाया जा सकता है। नारियल तेल से मसाज करने पर खो चुके पोषक तत्वों की भरपाई होती है। अगर आप भी बेजान और रुखे बालों की समस्या से जूझ रहे हैं तो नारियल का तेल आपकी मदद कर सकता है। इसे लगाने से ब्लड सर्कुलेशन तो बेहतर होता ही है, बाल हाइड्रेट होकर स्वस्थ व सुंदर भी बनते हैं। तो आइए जानते कैसे करें इसका इस्तेमाल –
स्टेप 1 – एक कटोरी में नारियल का तेल, आर्गन ऑयल और शीया बटर को बराबर मात्रा में मिलाकर बालों की जड़ों में लगाएं।
स्टेप 2 – अब इसे सिर पर बालों की जड़ों से रगड़ते हुए हल्के हाथों से 5 मिनट तक मसाज करें।
स्टेप 3 – कम से कम 20 मिनट तक इसे बालों में लगा रहने दें।
स्टेप 4 – अब अपने सामान्य शैंपू और कंडिशनर से बाल धो लें।

गुड़हल (हिबिस्कस) के फूल और पत्तियों का पेस्ट Hibiscus flower for Hair

Hibiscus flower for hair

बालों का फ्रिजी, रूखा होना हो या फिर ग्रोथ की समस्या हो तो ऐसे में गुड़हल की पत्तियां बहुत काम आती हैं। आप चाहे तो गुड़हल के फूल और पत्तियों से बने पेस्ट का नैचुरल हेयर कंडीशनर के तौर पर भी उपयोग कर सकते हैं। इससे बाल सॉफ्ट एंड सिल्की तो बनेंगे ही साथ हेल्दी भी नजर आयेंगे। आइए जानते कैसे –
स्टेप 1 – गुड़हल के फूल और पत्तियों को धोकर सिलबट्टे या फिर मिक्सी की मदद से पीस कर इसका पेस्ट बना लें। 
स्टेप 2 – बेहतर रिजल्ट के लिए इसमें एलोवेरा और दही का भी डाल सकते हैं।
स्टेप 3 – इसे पेस्ट को कम से कम 30 मिनट के लिए बालों में लगाकर छोड़ दें।
स्टेप 4 – अब अपने सामान्य शैंपू से बाल धो लें।

खीरा और नींबू का रस Cucumber and Lemon Juice for Hair

cucumber and lemon juice for hair

अगर आपके बालों में रूसी है, तो बालों की अच्छी सेहत के लिए इससे तुरंत छुटकारा पाना बेहद जरूरी है। क्योंकि रूसी की वजह से न केवल बाल रूखे-सूखे और बेजान हो जाते हैं बल्कि झड़ने भी लगते हैं। इसीलिए खीरे का रस और नींबू का घरेलू नुस्खा जरूर ट्राई करें और फिर देखिए कैसे आपके बाल सॉफ्ट-सॉफ्ट से हो जायेंगे। क्योंकि खीरे में ऐसे तत्व मौजूद होते हैं, जो बालों को ताजगी प्रदान करते हैं और नींबू में मौजूद तत्व बालों से रूसी व गन्दगी निकालने में मददगार साबित होते हैं। आइए जानते हैं कैसे –
स्टेप 1 – सबसे पहले एक खीरा लें और उसे कद्दूकस कर लें या फिर मिक्सी में पीस लें।
स्टेप 2 – अब इसमें नींबू का रस डालें और मिक्सचर तैयार करें।
स्टेप 3 – इसे मिक्सचर को कम से कम 20 मिनट के लिए बालों में लगाकर छोड़ दें।
स्टेप 4 – इसके बाद अपने बालों को गुनगुने पानी से धो लें।

एलोवेरा और दही डाले बालों में नई जान Aloe Vera and Yogurt for hair

aloe vera and yogurt for hair

ADVERTISEMENT
एलोवेरा जेल से बालों को चमक और नमी मिलती है, जिससे उनकी रफनेस और फ्रिजनेस खत्म हो जाती है। वहीं, ड्राई और डल बालों के लिए दही अमृत समान है। दही बालों की कंडीशनिंग करता है। एलोवेरा और दही दोनों की ही साथ में इस्तेमाल करने से आपको मिलेंगे हेल्दी, घने और चमकदार बाल। जानिए कैसे करें ड्राई बालों को स्मूथ बनाने के लिए कैसे करें एलोवेरा का इस्तेमाल –
स्टेप 1 – एलोवेरा की ताजा पत्ती से उसका गूदा निकालें और फिर उसे मिक्सी में पीस लें। 
स्टेप 2 – अब इसे एक कटोरी दही में अच्छी तरह से मिलाएं। अगर बाल ड्राई हैं तो थोड़ा-सा शहद भी मिला लें।
स्टेप 3 – इस पेस्ट को बालों व उनकी जड़ों में अच्छी तरह से लगा लें।
स्टेप 4 – मास्क सूखने के बाद गर्म पानी से भिगोए हुए तौलिए को निचोड़कर बालों पर लपेट लें और 20 मिनट तक लगाए रखने के बाद शैंपू से बाल धो लें।
07 Oct 2020

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT