ADVERTISEMENT
home / फैशन
Would Be Mom? अब Pregnancy में भी दिखें स्पेशल

Would Be Mom? अब Pregnancy में भी दिखें स्पेशल

Pregnancy – एक बेपरवाह लड़की से ज़िम्मेदार ‘माँ’ बनने तक का वो सफ़र जो पल-पल आपको एक नई ख़ुशी का एहसास कराता है। इन दिनों सब कुछ नया सा होता है… थोडा बदला सा… आने वाले बच्चे के साथ का अहसास। नई-नई माँ वाली responsibilities का थोडा डर भी… और हाँ, हर रोज़ बदलते body shapes की टेंशन भी।

कल तक किसी भी टी-शर्ट और शॉर्ट्स में कदमताल करने वाली, आज की would be moms का biggest प्रेग्नेंसी woe होता है- मन के मुताबिक कपड़ें न मिलना। लेकिन अब वो दिन गए जब pregnant ladies सिर्फ ढीले-ढाले सूट और unfitted गाउन में ही नजर आती थी। आज की smart, independent would be moms के लिए अब options की कमी नहीं है। तो देर किस बात की.. देखते हैं मौके के हिसाब से आपके लिए pretty dresses…

1.कलरफुल शिफ्ट ड्रेस फॉर perfect आउटिंग

maternity dress-1Hubby के साथ कोई स्पेशल शाम गुज़ारनी हो या girlfriends के साथ यूं ही आउटिंग करनी हो… शिफ्ट dresses मौके की ब्यूटी में इजाफा कर देती हैं। ये ब्लैक के बेसिक टोन वाली multi-colored ड्रेस आपकी ख़ूबसूरती में चार-चाँद लगा देगी… इसको side swept हेयरस्टाइल और flat ballerina के साथ carry करें और फिर देखें।

POPxo recommends: D&S Multi Colored Printed Shift Dress (Rs.1120)

ADVERTISEMENT

2. पार्टी pretty पिंक ड्रेस

maternity dress-2किसी पार्टी को रॉक करना है या फिर एक लम्बी ड्राइव और romantic डिनर के लिए जाना है…अपनी मेटरनिटी के इन ख़ास पलों को सबसे attractive तरीके से जीना चाहती हैं तो क्यों न सबसे अच्छे तरीके से तैयार हुआ जाए… और आपकी बेहिसाब सुन्दरता में एक प्यारा सा add on होगा ये pretty पिंक ड्रेस। lace फिनिशिंग के साथ ये ड्रेस लोगों के सामने आपकी ‘ब्यूटी इन मैटरनिटी’ के नए पैमाने गढ़ देगी।

POPxo recommends: Mine4ninePink Colored Embroidered Skater Dress (Rs.1150)

3. रेड कारपेट स्टाइल Sequined ब्लैक ड्रेस

maternity dress-3वो LBD यानी ‘लिटिल ब्लैक ड्रेस’ हम सब के closet का एक स्पेशल हिस्सा होती है। इसके बिना हम अपने wardrobe के complete होने की बात कर ही नहीं सकते। लेकिन almost सारी pregnent woman की शिकायत होती है कि उनकी फेवरेट ब्लैक ड्रेस अब उनको फिट नहीं आ रही है। इन्हीं मॉम्स को ध्यान में रखते हुए किसी डिज़ाइनर ने ये खूबसूरत Sequined ब्लैक ड्रेस डिजाईन किया होगा – a perfect LBD – रेड कारपेट स्टाइल में वॉक करने क लिए।

POPxo recommends: Nine Sleeveless Maternity Dress Sequin Yoke (Rs.1995)

ADVERTISEMENT

4. पार्टी स्पेशल काफ्तान ड्रेस

maternity dress-4एक glitterati की तरह सजना और दिखना लगभग हर औरत की चाहत होती है। इस शार्ट काफ्तान ड्रेस में आप अपनी उस चाहत को pregnency के फाइनल डेज में भी जी सकतीं है। ब्लाक प्रिंट वाला ये ड्रेस किसी ऑफिस पार्टी या छोटे से get-together के लिए perfect है।

POPxo recommends: House Of Napius Radiation Safe Maternity Large Block Print Kaftan Dress (Rs.4110)

5. एलिगेंट गाउन फॉर बॉलरूम फैशन

maternity dress-5नहीं ये वो टिपिकल गाउन नहीं है जो aunties अपनी प्रेगनेंसी में पहना करती थीं… ये नए ज़माने का स्टाइलिश गाउन है जिसको पहन कर आप अपनी changed body में भी super sexy लगेंगी और किसी बॉलरूम की शोभा में चार चाँद लगा देंगी…

POPxo recommends: Maternity Maxi Dress In Geometric Print With Solid Yoke (Rs.2195)

ADVERTISEMENT

6. जीन्स mommy वाला फॉर रफ़ एंड टफ use

maternity dress-6जीन्स तो हमारी लाइफ-स्टाइल का इंटीग्रल हिस्सा है। इसको कैसे छोड़ें भला? लेकिन डाक्टर ने मना किया है वो बेल्ट वाली जीन्स पहनने से… क्या फर्क पड़ता है, stretchable upper वाला option तो है न… रफ़ एंड टफ टाइम्स के लिए इससे अच्छा क्या हो सकता है।

POPxo recommends: Mothercare Women Low Waist Slim Fit Denim Jeans (Rs.1150)

7. मैटरनिटी स्पेशल ट्रेंडी शर्ट

maternity dress-7mommy बनने के इन दिनों में पहले सबसे बड़ी दिक्कत शर्ट को लेकर होती थी। अगर पहनने का मन भी हुआ तो पतिदेव की oversized शर्ट को पहनना पड़ता था। लेकिन अब आपके पास pregnency में पहनने के लिए स्पेशल ट्रेंडी शर्ट्स भी हैं… आप इसको पहनकर कोई भी फॉर्मल मीटिंग attend कर सकती हैं बिना out ऑफ़ प्लेस फील किये हुए।

POPxo recommends: Maternity Trendy Tribal Embroidery Shirt In White (Rs.1295)

ADVERTISEMENT

8. चिक ब्लाउज फॉर एक्स्ट्रा ग्लेमर

maternity dress-8शिफॉन के वेस्टर्न ब्लाउज आजकल फैशन में इन हैं लेकिन अगर आप ये सोचकर परेशान हो रही हैं कि आप उनको डिलीवरी के बाद ही पहन पाएंगी तो आपकी टेंशन अभी दूर किये देते हैं… try कीजिये would be moms के लिए specially designed शिफॉन शर्ट्स…

POPxo recommends: Nine Maternity Chiffon Blouse With Camisole (Rs.1148)

9. casual perfect लॉन्ग शर्ट इन फ्रेश कलर्स

maternity dress-9लॉन्ग शर्ट विथ फिटेड लेग्गिंग्स – ये है आजकल के फैशन की नयी भाषा। और फैशन के इस नए नए लैंग्वेज को प्रेगनेंसी में भी adopt करें इस लॉन्ग शर्ट के साथ जिसके फ्रेश कलर्स super attractive हैं। casual occassions के लिए stay easy ऑउटफिट है।

POPxo recommends: Kriti Western Maternity Orange Solid Shirt (Rs.1299)

ADVERTISEMENT

10. Casual लुक के लिए comfortable trouser

maternity dress-10आप lazy lazy सा फील कर रही हैं और अभी कहीं बाहर जाना है… आप का बिलकुल मन नहीं हो रहा कि चेंज किया जाए। ये इन दिनों में आम है… और आप जैसी going टू बी मॉम्स की इसी प्रॉब्लम को देखकर ये comfortable trouser डिजाइन किया गया है। Easy टू wear ये trouser न सिर्फ आपका लुक amplify करता है बल्कि आपको comfort में भी रखता है।

POPxo recommends: Kriti Western Maternity Blue Solid Trouser (Rs.1999)

05 May 2016

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT