आमतौर पर दिनभर लिपस्टिक का टिका रह पाना काफी मुश्किल हो जाता है। जब आप अपने दोस्तों के साथ कुछ खा रही होती हैं या फिर कोई ड्रिंक एन्जॉय कर रही होती हैं तब आपकी लिपस्टिक (Lipstick) या तो फैल जाती है और या फिर हट जाती है और अब हमारी ज़िंदगी में मास्क एक अहम हिस्सा बन गया है लेकिन मास्क के नीचे लिपस्टिक लगा पाना बहुत ही चैलेंजिंग होता है क्योंकि या वो फैल जाती है या फिर मास्क पर लग जाती है। इस वजह से यदि आप भी चाहती हैं कि आपकी लिपस्टिक ना तो फैले और ना ही मास्क पर लगे तो ये मेकअप हैक्स (Makeup Hacks) आपके बहुत काम आने वाले हैं।
ये मेकअप हैक्स आएंगे काम – Makeup Hacks in Hindi
होठों को करें एक्सफोलिएट
हमेशा ध्यान रखें कि आप कोई भी लिप प्रोडक्ट लगाने से पहले अपने होठों को जरूर एक्सफोलिएट करें। यदि हम आपके मास्क पर दिखने वाले लिपस्टिक के निशान को भूल जाएं तो भी आप ये तो बिल्कुल नहीं चाहेंगी कि आपके होंठ फटे हुए और सूखे दिखाई दें। यदि आप होठों को एक्सफोलिएट करती हैं तो जब आप लिपस्टिक लगाएंगी तो आपके लिप्स अधिक फ्लॉलेस और खूबसूरत दिखाई देंगे। इसके लिए थोड़ा सा लिप स्क्रब लें और उसे सर्कुलर मोशन में अपने होठों पर कम से कम 2 मिनट के लिए रब करें। इसके बाद अपने होठों को ठंडे पानी से साफ करें और सुखा लें।
लिप्स को रखें नरिश
अपने होठों को जरूरी हाइड्रेशन और नरिश्मेंट जरूर दें। इसके लिए अच्छी लिप बाम या फिर लिप मास्क से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता है। यदि आप अपने लिप्स के लिए अच्छा लिप बाम या फिर मास्क लेना चाहती हैं तो हमेशा उनमें जोजोबा, शिया बटर या फिर कोकोआ बटर आदि सामग्री को जरूर ढूढें। ये आपके होठों की अच्छी देखभाल करते हैं और उन्हें सॉफ्ट बनाए रखने में मदद करते हैं।
लिप लाइनर है जरूरी
होठों से अतिरिक्त लिप बाम को हटाने के लिए टिशू पेपर या फिर मुलायम कपड़े का इस्तेमाल करें ताकि आप सही लाइनिंग कर सकें। आप इसके लिए लिप लाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। भले ही लिप लाइनर को ज्यादा तवज्जो नहीं दिया जाता है लेकिन हम आपको बता रहे हैं कि ये आपका ब्यूटी गेम हमेशा के लिए बदल सकता है। अगर आपको ओवरलाइन लिप इफेक्ट पसंद है तो आपको दो शेड डार्कर लिप लाइनर का इस्तेमाल करना चाहिए और नहीं तो आप अपनी लिपस्टिक के मैचिंग लिपशेड का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। अब अपने लिप्स को साइड से अच्छे से लाइन करें और उसी से फिल करें। ऐसा करते समय थोड़ा संयम रखें क्योंकि ये करना बहुत ही जरूरी है।