ब्रेकअप (Breakup) बहुत ही खराब, बुरा और हमें जिंदगी में आगे बढ़ने से रोकने वाला होता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपकी जिंदगी में एक शख्स जो बहुत ही खास होता है, वो अब आपकी जिंदगी का हिस्सा नहीं होता है और इसे समझने और खुद को नई दिशा में आगे बढ़ाने में आपको समय लगता है। इस वजह से एक ब्रेकअप से बाहर निकल कर वापस सामान्य जीवन में आ पाना कई बार मुश्किल हो जाता है और ऐसे में यदि आप दोबारा से डेटिंग (Dating) शुरू करने के बारे में सोचें तो?
हो सकता है कि आपको लगे कि आप कभी दोबारा प्यार नहीं कर सकते हैं लेकिन समय हर जख्म को भर देता है और ये भावना भी आपके दिल से निकल जाती है। इस वजह से यदि आपका कुछ समय पहले ही ब्रेकअप हुआ है और आप वापस से डेटिंग शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए और भूलकर भी वो चीजें नहीं करनी चाहिए। यहां हम आपको ऐसी ही 4 चीजों के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।
दिखावा ना करें
खुद को या फिर सामने वाले को ये दिखा कर कि आप प्यार करने या फिर उनको अपने जीवन का अहम हिस्सा बनाकर खुद को या सामने वाले को फूल ना बनाएं। इसके बचाए आप उन्हें बताएं कि आपका कुछ समय पहले ही ब्रेकअप हुआ है और इस वजह से आपको थोड़ा समय चाहिए ताकि आप अपने नए रिलेशनशिप में पूरी तरह से इंवेस्ट कर सकें।
अपने आप को कमजोर होने दें और उन भावनाओं और विचारों को स्वीकार करें जो आपके दिमाग में आते हैं। डेटिंग गेम में वापस आने के लिए खुद को समय दें और चीजों को धीरे धीरे आगे बढ़ाएं।
आप किसी भी नए इंसान को डेट करते समय उनकी अपने एक्स से कर सकते हैं, लेकिन आपको ऐसा करने की इच्छा का विरोध करना होगा। जान लें कि आपका पूर्व इतिहास है और सफलतापूर्वक आगे बढ़ने के लिए, आपको उनके बारे में सोचना बंद करना होगा या उनसे मिलने वाले प्रत्येक व्यक्ति के साथ उनकी तुलना करना बंद करना होगा।
एक रिलेशनशिप से दूसरे रिलेशनशिप में जाने की जल्दबाजी ना करें। ये जानें कि आप अभी किसी परिस्थिति से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं और इस वजह से खुद को समय दें। इस वजह से खुद को अधिक से अधिक समय दें और उसके बाद ही किसी को डेट करना शुरू करें।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!