कई बार आपकी त्वचा को OTC स्किनकेयर प्रोडक्ट्स से ब्रेक लेना पड़ता है ताकि आपकी त्वचा पर ब्रेकआउट्स ना हों। हो सकता है कि आपके पास पहले से ही मुंहासों के लिए बहुत ही अच्छे स्किनकेयर आइटम हों लेकिन कई बार ये प्रोडक्ट्स भी मुंहासों को रोक नहीं पाते हैं। ऐसा तब होता है जब सनबर्न, स्किन इंफेक्शन या फिर इंफ्लामेशन या हार्मोनल बदलाव आदि होते हैं और इस दौरान आपके चेहरे पर मुंहासें हो जाते हैं।
एक ओर जिन लोगों की त्वचा बहुत ही अधिक सेंसिटिव होती है उन्हें एक्स्ट्रा देखभाल की जरूरत होती है और समय-समय पर डर्माटोलॉजिस्ट से संपर्क करने की आवश्यकता होती है लेकिन यदि आपकी त्वचा सामान्य है तो आप इन DIY जेल बाम का इस्तेमाल अपनी त्वचा को शांत करने के लिए कर सकते हैं। जैसा कि हम यहां मुंहासों की बात कर रहे हैं और इसके लिए सबसे बेहतर नैचुरल इंग्रीडिएंट एलोवेरा ही है। तो चलिए आपको विस्तार से इन DIY जेल स्किन बाम के बारे में बताते हैं, जो मुंहासों को दूर करने में आपकी मदद करते हैं।
DIY रोज जेल बाम, सेंसिटिव स्किन के लिए
यदि कई बार आपकी त्वचा सेंसिटिव महसूस होती है और आपको गुलाब और एलोवेरा से एलर्जी नहीं है तो आप इस बाम का इस्तेमाल कर सकती हैं। मुंहासों से अलग ये सनबर्न को भी कम करता है और ड्राई स्किन को भी नरिश करता है।
आपको चाहिए
– 1 कप गुलाब की पत्तियां
– 1 कप एलोवेरा जेल
– ग्लास कंटेनर
ऐसे बनाएं
– गुलाब की पत्तियों और एलोवेरा जेल को अच्छे से ब्लेंड कर पेस्ट बना लें।
– अब एक छलनी की मदद से पिंक मिक्सचर को ब्लेंडर से निकाल लें।
– इसे ग्लास के कंटेनर में डालें और फ्रिज में स्टोर करें।
– जब भी जरूरत हो तो त्वचा पर इसे लगा लें।
ऑयली स्किन के लिए DIY टी ट्री इंफ्यूस्ड जेल बाम
ऑयली स्किन को एलोवेरा के साथ किए गए नैचुरल हाइड्रेशन से लाभ मिलता है और इसके लिए आप टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो पिंपल का कारण बनने वाले बैक्टीरिया से छुटकारा दिलाता है।
आपको चाहिए
– 20 बूंद टी ट्री एसेंशियल ऑयल
– 1 कप एलोवेरा जेल
– ग्लास कंटेनर
ऐसे बनाएं
– एलोवेरा जेल और टी ट्री एसेंशियल ऑयल मिला लें।
– अब इसे ग्लास कंटेनर में डालें और फ्रिज में स्टोर करके रखें।
– रात के समय सोने से पहले इसे चेहरे और गले पर लगाएं।
– सुबह अपने चेहरे को सामान्य पानी से धो लें।
कॉम्बिनेशन स्किन के लिए DIY कैमोमाइल जेल बाम
कॉम्बिनेशन स्किन आपको मौसम के अनुसार ड्राई और ऑयली दोनों लग सकती है। ये एक सूदिंग जेल बाम है, जिसमें कैमोमाइल होता है और ये आपकी स्किन को हाइड्रेट करता है।
आपको चाहिए
– 2 कैमोमाइल टी बैग्स
– 1 कप एलोवेरा जेल
– ग्लास कंटेनर
ऐसे बनाएं
– एक कप पानी में कैमोमाइल टी बैग डालें।
– एब बार चाय ठंडी हो जाए तो इसमें एलोवेरा जेल मिला लें।
– अब इस मिक्सचर को ग्लास कंटेनर में डालें और फ्रिज में स्टोर कर लें।
– रात में सोने से पहले इसे अपनी स्किन पर लगाएं।
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।