DIY : नैचुरल ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं तो ट्राई करें केसर से बने ये होममेड फेस पैक
केसर कई गुणों से भरपूर होता है और स्वाद, स्वास्थ्य, स्किन के लिए बेहद जरूरी भी। केसर का प्रयोग किचन में व्यापक रूप से किया जाता है। केसर का इस्तेमाल सदियों से खाने का स्वाद बढ़ाने और त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए किया जाता रहा है। त्वचा को सुंदर बनाने के लिए कॉस्मेटिक उत्पादों का उपयोग करने के बजाय आपको त्वचा के लिए केसर का उपयोग करना चाहिए। यह आपकी त्वचा को और भी ज्यादा खूबसूरत और चमकदार बनाने में मदद करता है।
होममेड केसर फेस पैक रेसिपी DIY saffron face pack home remedy in Hindi
अगर आप चेहरे पर नैचुरल निखार पाना चाहती हैं तो केसर एकदम बेस्ट इंग्रीडिएंट है। यह एंटी-फंगल के तौर पर भी काम करता है। केसर को चेहरे पर लगाने से डेड स्किन हट जाती है और साफ और चमकदार त्वचा सामने आती है। चाहे आपकी कितनी भी चेहरे पर टैनिंग क्यों न हो केसर का फेस पैक लगाने से आपको कुछ देर में फर्क नजर आ जायेगा। क्योंकि केसर आपकी स्किन टोन को भी प्राकृतिक तरीके से निखारता है। यहां हम आपके लिए लेकर आये हैं केसर से बनने वाले कुछ ऐसे बेहतरीन DIY फेस पैक की रेसिपी (saffron face pack), जिसे अपनाकर आप कई तरह की ब्यूटी प्रॉब्लम्स से छुटकारा पा सकते हैं।
ग्लोइंग स्किन के लिए केसर फेस पैक
त्वचा की रंगत निखारने के लिए केसर और दूध का फेस पैक लगाएं। इसके लिए आपको रात भर थोड़ा सा केसर भिगोकर उसमें दूध मिलाना है और सुबह इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाना है। 20 मिनट बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
पिगमेंटेशन दूर करने के लिए केसर फेस पैक
महिलाओं की उम्र जैसे ही 30 के पार होती है, उन्हें पिगमेंटेशन की समस्या घेर लेती है। इससे बचने के लिए केसर का फेस पैक ट्राई करें। इसके लिए 1 बड़ा चम्मच केसर, 3 बड़े चम्मच पपीते का गूदा और 1 बड़ा चम्मच दही को एक साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। इस मिश्रण को क्लींजर की तरह चेहरे और गर्दन पर लगाएं। फिर पेस्ट को सूखने तक छोड़ दें और अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
पिंपल फ्री चेहरे के लिए केसर फेस पैक
पिंपल फ्री चेहरे पाना के लिए केसर, एलोवेरा जेल और हल्दी मदद से फेस पैक बनाएं। ये आपके चेहरे पर टॉनिक की तरह काम करेगा और कुछ ही समय में फर्क भी साफ नजर आने लगेगा। इसके लिए केसर को बारीक काट कर 3 चम्मच एलोवेरा जेल, आधा चम्मच हल्दी के साथ मिलाकर एक अच्छा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। फिर चेहरे की मसाज करें। 20 मिनट बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। हफ्ते में 1-2 बार ये फेस पैक लगाने से 1 महीने में ही आपको बेदाग निखरा चेहरा मिलेगा।
टैनिंग कम करने के लिए केसर फेस पैक
स्किन केयर के लिए केसर का इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है। आप भी इसका असर देखना चाहती हैं, तो केसर के कुछ धागों को दो चम्मच मलाई में रात भर भिगो कर रख दें। सुबह इसे अच्छी तरह मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें और फिर पानी से धो लें। टैनिंग कम करने के साथ-साथ ये पैक मॉइश्चराइजर का भी काम करेगा।
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।