अनानास एक ऐसा फल है जिसमें प्लेथोरा के कई फायदे शामिल होते हैं, जो शरीर और त्वचा दोनों के लिए ही लाभकारी होता है। जब आप अनानास खाते हैं तो ये एक ब्लड प्यूरीफायर का काम करता है और जब आप इसे स्किन पर लगाते हैं तो ये आपको फ्लोलेस और ग्लोइंग टेक्सचर देता है। इसमें मौजूद विटामिन बी और सी फ्लैकी स्किन से लड़ने में आपकी मदद करते हैं। साथ ही कोलाजन बूस्ट करता है और आपको झुर्रियों युक्त प्लंप त्वचा देता है।
इसके अलावा अनानास में बेटा-कैरोटीन भी होता है, जो स्किन सेल्स को रिजनरेट करते हैं, त्वचा को एक्सफोलिएट करते हैं और साथ ही इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लामेटरी प्रोपर्टी मुहांसो और स्किन रैश को दूर रखने में मदद करती है। यदि आप भी इस फल का फायदा उठाना चाहते हैं और इसे अपने ब्यूटी रूटीन में शामिल करना चाहते हैं तो आप ये 5 DIY अनानास फेस मास्क ट्राई कर सकते हैं।
दूध
दूध एक नैचुरल ह्यूमेक्टेंट होता है, जो मॉइश्चर को अपनी ओर खींचता है और इसे त्वचा में लॉक करता है। यदि आप इसे अनानास के साथ मिक्स करके लगाते हैं तो आपको हाइड्रेटिंग और नरिशिंग फेस पैक मिलता है, जिसे आप गर्मियों में अपनी त्वचा पर लगा सकते हैं।
ऐसे बनाएं मास्क
इसे बनाने के लिए आधा अनानास लें और इसे मैश कर लें। अब इसमें 2-3 टेबलस्पून दूध डालें। इसे अच्छे मिक्स करके पेस्ट बना लें और पेस्ट को अपने चेहरे और गले पर लगाएं। इसे कम से कम आधे घंटे के लिए सुखा लें और फिर ठंडे पानी से धो लें। बेहतर नतीजों के लिए हफ्ते में 2 बार इसे लगाएं।
बेसन
बेसन में स्किन ब्राइटनिंग और लाइटनिंग प्रोपर्टी होती हैं, वहीं अनानास प्राकृतिक रूप से अल्कालाइजिंग होता है और इस वजह से त्वचा के अंदर मौजूद टॉक्सिन को अपनी ओर खींचता है और स्किन पोर्स को साफ करता है। जब आप दोनों को साथ में मिला देते हैं तो आपको डार्क स्पॉट, मुहांसे, फाइन लाइन्स और डेड स्किन से छुटकारा मिलता है।
ऐसे बनाएं
इस पैक को बनाने के लिए 2 टीस्पून अनानास के पल्प को टो टेबलस्पून बेसन के साथ मिला लें और इसमें कुछ बूंद गुलाब जल भी मिला लें। अब इस फेस पैक अपने चेहरे पर लगाएं और सुखा लें। इसके बाद अपने चेहरे को सामान्य पानी से धो लें।
ग्रीन टी
क्या आप ऑयली स्किन से परेशान हैं? अगर हां तो ये ग्रीन टी और अनानास का फेस मास्क आपके लिए एकदम परफेक्ट है। ग्रीन टी में काफी अधिक मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो त्वचा को एक्सफोलिएट करते हैं और पोर्स को साफ करते हैं। साथ ही डेड स्किन को भी हटाते हैं और स्किन को सपल और शाइनी बनाते हैं। ग्रीन टी में मौजूद सोल्यूबल फाइबर, पोटैशियम और मैग्नीशियम केवल ब्लड प्रेशर ही नहीं बल्कि वेट लॉस और डाइजेशन आदि के लिए भी बहुत अच्छा होता है।
ऐसे बनाएं
1 टीस्पून ग्रीन टी को ग्राइंड कर पतला पाउडर बना लें, अब इसमें अनानास का पल्प मिलाएं और कुछ बूंद शहद मिला कर अपने चेहरे पर पैक से मसाज करें। इसके बाद हल्के गर्म पानी से अपने चेहरे को धो लें।
पपीता
अनानास और पपीता दोनों में ही काफी अधिक मात्रा में विटामिन सी होता है। साथ ही पपीता नैचुरल ब्लीचिंग एजेंट भी होता है, जो स्किन टोन को लाइट करता है और अनानास त्वचा को मॉइश्चराइज करता है और डेड स्किन सेल्स को हटाता है।
ऐसे बनाएं
4 टीस्पून मैश अनानास लें और इसे 3 टीस्पून पपीते के पल्प के साथ मिला लें। इससे अपने चेहरे पर अच्छे से मसाज करें। इसके 10 मिनट बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। नैचुरली ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप इस मास्क को रोज लगा सकते हैं।
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।