गर्मी का मौसम अपने चरम पर पहुंचते ही बाजार में लीची भी छा जाती है। लाल-लाल सुंदर सी गुच्छे में रहने वाली लीची खाने में भी उतनी ही मीठी और टेस्टी होती है। लीची घर आये बिना तो जैसे गर्मी का मौसम अधूरा सा लगता है। इसकी मिठास काफी अलग सी होती है और बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को पसंद होती है। मगर क्या आप जानते हैं खाने में टेस्टी ये लीची आपकी खूबसूरती में भी चार-चांद लगा सकती है। जी हां, लीची को खाने के अलावा आप उसे अपनी ब्यूटी बढ़ाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वैसे तो आप कई फलों से फेस पैक बना सकती हैं लेकिन लीची की बात ही कुछ और है। लीची में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट, विटामिन, मिनरल्स और डायट्री फाइबर स्किन को कई सारे फायदे पहुंचाते हैं। लीची का फेस पैक त्वचा पर गजब का निखार लाता है और त्वचा को ग्लोइंग व रिंकल फ्री बनाता है। लीची का फेस पैक (Litchi Face Pack) आप आसानी से घर पर बना सकती हैं। जानिए लीची का फेस पैक बनाने का तरीका।
आप लीची में कुछ भी मिलाये बिना सीधा उसका पल्प निकलकर फेस पैक की तरह अपने चेहरे पर लगा सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले फ्रिज में राखी हुई ठंडी 5-6 लीची छीलकर उसका पल्प और बीज अलग कर लें। अब लीची के पल्प को मिक्सर ग्राइंडर में अच्छे से ग्राइंड कर लें। अब इस पल्प को फेस पैक की तरह सीधा अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। आप चाहें तो इसमें गुलाब जल भी मिला सकती हैं। लगभग 20 मिनट तक या फिर अच्छे से सूख जाने के बाद चेहरे को पानी से धो लें। बेहतर परिणामों के लिए आप हफ्ते में 2 बार इस फेस पैक को लगा सकती हैं।
लीची और केले से बना फेस पैक
लीची और केले का फेस पैक आपको एजिंग की समस्या से छुटकारा दिलाने के साथ रिंकल फ्री स्किन प्रदान करता है। इसे बनाने के लिए आपको चाहिए 5-6 लीची और एक केला। सबसे पहले लीची का पल्प निकाल लें। अब केले को छीलकर उसके टुकड़े मिक्सर में डालें। अब इस मिक्सर में लीची भी डाल दें। दोनों को अच्छी तरह से ग्राइंड करके गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को फेस पैक की तरह अपने चेहरे व गर्दन पर लगाएं। अच्छे से सूख जाने के बाद उंगलियों की मदद से चेहरे पर सर्कुलर मोशन में हल्की मालिश करें। थोड़ी देर बाद चेहरे को पानी साफ कर लें ऐसा आप हफ्ते में 2 बार कर सकते हैं।