ADVERTISEMENT
home / DIY ब्यूटी
होममेड नेचुरल डियोड्रेंट बनाने के तरीके, DIY Homemade Natural Deodorant Recipe

DIY: नैचुरल इंग्रेडिएंट्स की मदद से घर पर बनाएं ऐसा डियोड्रेंट जो आपको दिन भर रखे तरोताजा

गर्मियों और नमी के मौसम में आप में से कई लोग अंडरआर्म्स से निकलने वाले पसीने और बदबू की वजह से काफी अनकंफर्टेबल महसूस करते हैं। ऐसे में गर्मियों में डियोड्रेंट बेहद जरूरी है। पसीने की बदबू को दूर करने के अलावा ज्यादातर लोग दिनभर ताजगी का अहसास पाने के लिए डियोड्रेंट का इस्तेमाल करते हैं। वहीं गर्मियों में डियोड्रेंट के ज्यादा इस्तेमाल से त्वचा के खराब होने का भी खतरा रहता है। जिस तरह से आप त्वचा के लिए होममेड क्रीम का इस्तेमाल करते हैं उसी तरह आप डियोड्रेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस डियोड्रेंट के इस्तेमाल से आपकी त्वचा को भी कोई नुकसान नहीं होगा।

होममेड नेचुरल डियोड्रेंट बनाने के तरीके DIY Homemade Natural Deodorant Recipe in Hindi

बहुत से लोग सोचते हैं कि घर पर डियोड्रेंट बनाना बहुत मुश्किल काम है, लेकिन आपके किचन में ही मौजूद कुछ चीजों का इस्तेमाल करके आप इसे आसानी से बना सकते हैं। वैसे आजकल ज्यादातर लड़कियां एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करती हैं, इसलिए आप इससे और किचन में मौजूद रोजमर्रा के इंग्रेडिएंट्स की मदद से आसानी से डियोड्रेंट (DIY Homemade Natural Deodorant) बना सकती हैं। आज यहां हम आपको बताएंगे कि नैचुरल डियोड्रेंट को घर पर बनाने के कुछ आसान तीरके। तो आइए जानते हैं इनके बारे में –

https://hindi.popxo.com/article/how-to-keep-your-underarms-fresh-and-clean-in-hindi

गुलाब जल से बनाएं डियोड्रेंट

आप गुलाब जल के इस्तेमाल से डियोड्रेंट तैयार कर सकते हैं। ये आपकी शरीर की दुर्गन्ध को दूर रखकर स्किन को सॉफ्ट बनाये रखता है। इसे बनाने के लिए आपको चाहिए –
  • आधा कप गुलाब जल,
  • 1 बड़ा चम्मच एप्पल साइडर विनेगर
  • लैवेंडर ऑयल की 15 बूंदें
  • टी ट्री एसेंशियल ऑयल 10 बूंदें
  • लोबान तेल 15 बूंदें
  • स्प्रे बोतल-1
विधि – इन सभी सामग्रियों को एक-एक करके एक बाउल में मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें। स्प्रे बोतल को ढककर अच्छी तरह मिला लें। इसे कमरे के तापमान पर कुछ देर के लिए छोड़ दें और फिर इसका इस्तेमाल करें। गुलाब जल से बना यह डियोड्रेंट लंबे समय तक चलने वाली खुशबू देगा और आपको ताजगी भी देगा। आप इस होममेड डियोड्रेंट को रात में नहाने के बाद ट्राई कर सकते हैं।

नारियल के तेल से बनाएं डियोड्रेंट

ADVERTISEMENT
आप नारियल के तेल के इस्तेमाल से डियोड्रेंट तैयार कर सकते हैं। नारियल का तेल त्वचा को नमी प्रदान करता है और लंबे समय तक पसीने की बदबू को दूर रखता है। इसे बनाने के लिए आपको चाहिए –
  • 3 चम्मच नारियल का तेल
  • 2 चम्मच शिया बटर
  • तीन चम्मच बेकिंग सोडा
  • दो चम्मच अरारोट पाउडर
  • 1 कांच का कंटेरनर
विधि – सबसे पहले एक बाउल में नारियल का तेल ले और इसमें शिया बटर डालकर गैस पर रखें। जब बटर पिघल कर तेल में अच्छे से मिल जाए तो इसमें तीन चम्मच बेकिंग सोडा और दो चम्मच अरारोट डालकर अच्छे से मिलाएं। बस आपका डियोड्रेंट तैयार है और इसे ठंडा करके एक कांच के कंटेनर में स्टोर कर लें। इस डियोड्रेंट के इस्तेमाल से पूरे दिन भर आपको अपने शरीर से भीनी भीनी खुशबू आती रहेगी।
https://hindi.popxo.com/article/natural-hair-dye-using-hibiscus–marigold-flower-diy-method-in-hindi

POPxo की सलाह : सॉफ्ट स्मूद स्किन पाने के लिए ट्राई करें  MYGLAMM  ये शनदार स्किन केयर प्रोडक्ट्स –

08 Jun 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT