ADVERTISEMENT
home / DIY ब्यूटी
कर्ली बालों के लिए आज ही घर पर बनाएं ये DIY हेयर जेल रेसिपी

कर्ली बालों के लिए आज ही घर पर बनाएं ये DIY हेयर जेल रेसिपी

वैसे तो कर्ली बाल बहुत ही खूबसूरत लगते हैं लेकिन इन्हें स्टाइल करने और मैंटेन करने में काफी मेहनत लगती है। ऐसे में यदि आपके बाल  भी कर्ली हैं तो आपने भी काफी अधिक समय अपने बालों के लिए सही प्रोडक्ट खोजने और कर्ल पैटर्न को समझने या फिर कर्ल्स पर सूट करने वाले स्टाइलिंग प्रोडक्ट आदि पर खर्च किया होगा। 

कर्ल्स को स्टाइल करने के लिए सीरम और कर्ल क्रीम का आमतौर पर इस्तेमाल किया जाता है लेकिन यदि आप अपने बालों को हाइड्रेट रखना चाहती हैं तो आपक जेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। और जब आपको एक अच्छा हेयर जेल मिल जाता है, जो आपके कर्ल पैटर्न पर भी सूट करता है तो वो आपका पसंदीदा प्रोडक्ट बन जाता है और आप हमेशा उसी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, जब हम हेयर जेल की बात करते हैं तो आपके दिमाग में भी आता होगा कि कहीं उसमें सिलिकॉन तो नहीं है लेकिन आज हम आपके लिए DIY हेयर जेल लेकर आए हैं और ये पूरी तरह से सुरक्षित है और आपके बालों को नरिश करता है। तो चलिए आपको इन DIY हेयर जेल की रेसिपी बताते हैं।

Young woman combing tangled ends of her curly hair with wooden comb while standing against white studio background, close-up.

अलसी का हेयर जेल

ये DIY हेयर जेल कर्ली बालों के लिए बहुत ही लाभकारी होता है। अलसी में काफी अधिक मात्रा में विटामिन ई और ओमेगा-3 फैटी एसिड होते हैं, जो ड्राई बालों को नरिश करते हैं और डैमेज कर्ल्स को बेहतर करते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि आप कैसे ये DIY जेल बना सकते हैं।

सामग्री

ADVERTISEMENT

– 1/3 कप अलसी

– 2 कप पानी

– आधा टीस्पून शहद

– आधा टी स्पून शिया बटर

ADVERTISEMENT

– गिलास कंटेनर

विधि

– एक बर्तन में पानी और अलसी को उबाल लें और इन्हें चम्मच से नियमित रूप से हिलाते रहें।

– एक बार आपको वॉटरी जेल जैसी कंसिस्टेंसी मिलने लगे तो तुरंत गैस बंद कर दें।

ADVERTISEMENT

– अब इसमें से बीज निकाल लें और इसे ग्लास बाउल में डाल दें।

– अब जेल को 20 मिनट के लिए ठंडा होने दें।

– अब शहद और शिया बटर को अच्छे से मिक्स कर लें।

– अब ग्लास कंटेनर को ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख लें।

ADVERTISEMENT

– आप  इस जेल को अपने गीले बालों में लगा सकते हैं और फिर एयर ड्राई होने दें।

ओकरा हेयर जेल

ओकरा में काफी अधिक मात्रा में प्रोटीन, विटामिन्स और अमीनो एसिड होता है। जब आप हेयर जेल का इस्तेमाल करते हैं तो ये आपके बालों को नरिश करते हैं और आपके बालों को जरूरी प्रोटीन देता है। ओकरा साथ ही आपके बालों को शाइनी लेयर देता है। 

सामग्री

– 5 ओकरा

ADVERTISEMENT

– 2 कप पानी

– 2 टेबलस्पून ग्रेपसीड ऑयल

– 10 बूंद विटामिन ई ऑयल

– ग्लास कंटेनर

ADVERTISEMENT

विधि

– पानी से ओकरा को धो लें और फिर इसके छोटे-छोटे चुटड़ें कर लें।

– अब ओकरा को पानी के बर्तन में डालें और कम से कम 15 मिनट के लिए मध्यम आंच पर उबालें।

– अब गैस बंद कर दें और ग्लास बाउल में ओकरा को स्ट्रेन करते हुए इसे निकाल लें। अब इसमें ग्रेपसीड ऑयल और विटामिन ई ऑयल डालें और अच्छे से मिला लें।

ADVERTISEMENT

– अब जेल को ग्लास कंटेनर में निकाल लें और रेफ्रिजिरेट कर लें।

– इसे गीले बालों पर लगाएं और सूखने दें। 

12 Aug 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT