home / ब्यूटी
DIY Cleansing Balm: जानें इसे घर पर बनाने का तरीका और फायदे

DIY Cleansing Balm: जानें इसे घर पर बनाने का तरीका और फायदे

हो सकता है कि आप भी क्लींजिंग बाम के बारे में पहली बार सुन रहे हों या फिर आपने इसके बारे में सुना तो है लेकिन आपके मन में ऐसे सवाल हों कि इसे कैसे बनाया जाता है या फिर इसमें किस तरह के प्रोडक्ट्स होते हैं? या फिर कौन सी ब्रांड की क्लींजिंग बाम अच्छी होती है या फिर आपको कौन से बाम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। आदि।

इस वजह से हम अपने इस लेख में आपके इन सभी सवालों का जवाब दे रहे हैं। साथ ही हम यहां आपको बता रहे हैं कि आप किस तरह से आप घर पर क्लींजिग बाम बना सकते हैं और इसके क्या फायदे होते हैं।

घर पर कैसे बनाएं क्लींजिग बाम?

स्टेप 1: एक बाउल में 2 टेबलस्पून नारियल का तेल, 2 टेबलस्पून जोजोबा ऑयल, 3 टेबलस्पून शिया बटर और 2-3 छोटे बीजवैक्स डालें।
स्टेप 2: सब चीजों को माइक्रोवेव में डबल बोइलिंग मेथड के जरिए मेल्ट कर लें।
स्टेप 3: 10 से 15 बूंद लैवेंडर या फिर टी ट्री एसेंशियल ऑयल को मिक्सचर में मिलाएं।
स्टेप 4: मिक्सचर को छोटे से कंटेनर में डालें और एक घंटे के लिए छोड़ दें।
स्टेप 5: बस अब आपकी क्लींजिंग बाम तैयार है। ध्यान रखें कि आप इसे कूल और ड्राई जगह में रखें और अगर ये मेल्ट होती है तो इसे फ्रीज होने के लिए रख दें।

बता दें कि क्लींजिंग बाम अक्सर ऑयल बेस्ड होती है और इस वजह से हम सलाह देंगे कि आप इसका इस्तेमाल करने से बचें। आपको क्लींजर के इस्तेमाल से पहले क्लींजिग बाम का इस्तेमाल करना चाहिए। इस क्लींजिग बाम का इस्तेमाल आप मेकअप हटाने के लिए और अपने सीटीएम रूटीन में भी इसे शामिल कर सकते हैं।

ADVERTISEMENT

फायदे

जैसा कि नाम से समझ आता है, क्लींजिंग बाम का इस्तेमाल क्लींजिंग ऑयल की जगह या फिर मेकअप रिमूवर की जगह किया जाता है। इनका तब इस्तेमाल करना सबसे अच्छा होता है, जब आप अपना मेकअप हटा रहे हों।

ये नैचुरल इंग्रीडिएंट्स से भरपूर होती है जो धूल-मिट्टी, डेड स्किन सेल्स और यहां तक कि मेकअप को भी आसानी से हटाने में मदद करता है। वैसे तो सभी स्किन टाइप के लिए क्लींजिंग बाम अच्छी होती है लेकिन ड्राय स्किन के लिए यह काफी फायदेमंद है क्योंकि इससे स्किन ओवर ड्राई नहीं होती है और न ही ओवर मॉइश्चराइज होती है।

क्लींजिंग बाम का इस्तेमाल करने का एक अन्य फायदा है कि यह आपकी स्किन को डीप क्लींज करता है। इसकी वजह से कई लोग जिन्हें मुंहासे होते हैं उन्हें क्लींजिंग बाम काफी अच्छी लगती है क्योंकि इससे उनके पोर्स अनब्लॉक हो जाते हैं और डर्ट भी निकल जाता है।

क्लींजिंग बाम का एक अन्य फायदा ये भी है कि इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है। इसके लिए आपको केवल थोड़ा सा प्रोडक्ट अपने हाथ में लेना है और फिर इसे चेहरे पर मसाज करना है ताकि आप मेकअप या फिर डर्ट को आसानी से रिमूव कर सकें। इसके बाद आपको अपने चेहरे को गर्म पानी से साफ करना है और आपकी स्किन एकदम ग्लो करेगी।

ADVERTISEMENT

क्लींजिंग बाम का मेन इंग्रीडिएंट ऑयल होता है जिसका क्लींजर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है ताकि चेहरे की अशुद्धियां या फिर मेकअप को हटाया जा सके।

21 Feb 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
good points logo

good points text