ब्राउन शुगर जैसा नैचुरल एक्सफोलिएटर आपकी स्कैल्प से डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है और साथ ही इसे लगाने से आपको स्कैल्प पर इरिटेशन भी महसूस नहीं होती है। हेल्दी, क्लीन स्कैल्प ही बालों को बढ़ाने में मदद करती है। दरअसल, आपके हेयर फॉलिसेल्स और पोर्स धूल, मिट्टी और तेल या फिर प्रोडक्ट बिल्डअप की वजह से बंद हो सकते हैं और इस वजह से आपके बालों को नुकसान पहुंचता है। इस वजह से हम यहां आपके लिए आपकी किचन में मौजूद 5 चीजों को लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से अपनी स्कैल्प को साफ कर सकती हैं। तो चलिए आपको बताते हैं स्वस्थ स्कैल्प के लिए ये DIY Brown Sugar Hair Mask-
ऑलिव ऑयल और ब्राउन शुगर
सामग्री
- 3 टेबलस्पून ब्राउन शुगर
- 3 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल
स्टेप्स
- दोनों चीजों को एक बाउल में मिला लें।
- अब अपनी उंगलियों की मदद से इस मिक्सचर को अपनी स्कैल्प पर सर्कुलर मोशन मेंलगाएं।
- थोड़ी देर के लिए इसे लगा रहने दें और फिर बालों को धो लें।
ऑटमील और ब्राउन शुगर
सामग्री
- 2 टेबलस्पून ब्राउन शुगर
- 2 टेबलस्पून बारीक ऑटमील
स्टेप्स
- 1 बाउल में ब्राउन शुगर को और ऑटमील को मिला लें।
- अब थोड़ा सा स्क्रब अपनी हथेली पर लें और उंगलियों की मदद से स्कैल्प पर लगा कर मसाज करें।
- कम से कम 3 से 4 मिनट तक इससे मसाज करें और फिर पानी से धो लें।
दूध और ब्राउन शुगर
सामग्री
- 2 टेबलस्पून दूध
- 2 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल
- 4 टेबलस्पून ब्राउन शुगर
स्टेप्स
- एक बाउल में ब्राउन शुगर और दूध को मिक्स कर लें और फिर इसमें ऑलिव ऑयल को भी मिला लें। अब इसे अच्छे से मिक्स करें और पेस्ट बना लें।
- अब उंगलियों की मदद से इसे सर्कुलर मोशन में स्कैल्प पर रब करें।
- कुछ मिनटों के लिए इसे लगा रहने दें और फिर साफ कर लें।
जजोबा ऑयल और ब्राउन शुगर
सामग्री
- 2 टेबलस्पून ब्राउन शुगर
- 2 टेबलस्पून फ्रेश लेमन जूस
- 2 टेबलस्पून जजोबा ऑयल
- 1 टीस्पून नमक
स्टेप्स
- ब्राउन शुगर और नमक को एक बाउल में मिला लें।
- अब जजोबा ऑयल और फ्रेश लेमन रस को मिलाएं।
- थोड़ी देर के लिए इसे रखा रहने दें और फिर अपने बालों को धो लें।