क्या आप अपनी झुर्रियों या फिर एंटी-एजिंग (Anti Ageing) लाइन्स को लेकर चिंतित हैं? अगर हां, तो आपको अपने लिए आई क्रीम जरूर लेनी चाहिए लेकिन कई बार खुद के लिए सही आई क्रीम का चुनाव कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है। इस वजह से आप खुद ही घर पर इन आसान DIY रेसिपी (DIY Anti Ageing Eye Cream Recipe) से आई क्रीम बनाएं, जो काफी किफायती भी हैं। हम आपके लिए इस लेख में कुछ एंटी-एजिंग क्रीम रेसिपी लेकर आए हैं।
घर पर बनाएं ये DIY एंटी एजिंग क्रीम रेसिपी – DIY Anti Ageing Cream Recipe in Hindi
नारियल और विटामिन ई आई क्रीम
इस DIY रेसिपी में नारियल का तेल, मॉइश्चराइजर, एंटीबायोटिक, मल्टिविटामिन, मल्टी न्यूट्रिएंट और एंटीऑक्सीडेंट का काम करता है। वहीं विटामिन ई का तेल बहुत ही अच्छा एंटीऑक्सीडेंट है जो प्रीमेच्योर एजिंग को रोकता है और त्वचा को हील करता है।
सामग्री
– आधा कप ओरगेनिक नारियल का तेल।
– 6-8 विटामिन ई कैप्सुल
– छोटा माइक्रोवेव बाउल या फिर सॉसपैन।
– क्रीम को स्टोर करने के लिए ग्लास कंटेनर।
तरीका
– 15 सेकेंड के लिए नारियल के तेल को माइक्रोवेव में गर्म कर लें।
– अब इसे कंटेनर में डालें।
– विटामिन ई कैप्सुल में छेद करें और इसमें से तेल को निकाल लें।
– अब इस कंटेनर में दोनों को अच्छे से मिला कर फ्रिज में रख दें।
– एक बार ये सोलिड हो जाए तो इसे अपनी त्वचा पर इस्तेमाल करें।
ऐसे करें इस्तेमाल
– रात में सोने से पहले अपनी त्वचा पर एंटी एजिंग आई क्रीम लगाएं और सुबह ही आपको अपनी त्वचा पर फर्क दिखाई देने लगेगा।
– कई बार आप चाहें तो इसे सुबह के समय भी लगा सकती हैं। इसके लिए आप 10 मेकअप लगाने से 10 मिनट पहले लगा सकती हैं।
– आप इस क्रीम का इस्तेमाल आई मेकअप रिमूवर के तौर पर भी कर सकती हैं।
विटामिन ई और रोजहिप DIY आई क्रीम रेसिपी
रोजहिप ऑयल और विटामिन ई दोनों ही एंटी-एजिंग से लड़ने में मदद करते हैं। विटामिन ई स्किन को शांत करता है और झुर्रियों को होने से रोकने में मदद करता है। वहीं रोजहिप ऑयल त्वचा को टाइट करता है और इलास्टिसिटी को रिस्टोर करता है और सेल्स को रीजनरेट करता है।
तरीका
– रोजहिप ऑयल और विटामिन ई ऑयल को अच्छे से मिलाकर एक कंटेनर में डाल लें।
ग्रीन टी आई क्रीम
सामग्री
– ग्रीन टी
– बी वैक्स
– रोजहिप ऑयल
– बादाम का तेल
– विटामिन ई
तरीका
– एक चौथाी कप ग्रीन टी को अच्छे से पका लें और इसमें एक टीस्पून बी वैक्स को मिला लें और तब तक पकाएं जब तक वैक्स पिघल ना जाए।
– अब इसमें 1 टेबलस्पून रोजहिप ऑयल, बादाम का तेल और विटामिन ई डालें।
– अब तीनों को अच्छे से मिलाकर एक बाउल में डाल लें और धीमी आंच पर तब तक पकाएं जब तक मिक्सचर पूरी तरह से घुल नहीं जाता।
– अब इसे ठंडा होने दें और बस आपकी आई क्रीम तैयार है।
POPxo की सलाह: MyGlamm के इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स के साथ अपनी त्वचा का रखें खास ख्याल।