दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi), अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही जिंदगियों में आगे बढ़ रही हैं। अपनी पर्सनल जिंदगी में हाल ही में दिव्यांका और विवेक दहिया (Vivek Dahiya) ने अपनी पांचवी सालगिरह बनाई है। यहां तक दोनों ने बहुत ही अच्छे अंदाज में अपनी एनीवर्सरी का जश्न मनाया। वहीं काम की बात करें तो वह हाल ही में केप टाउन से मुंबई वापस आई हैं, जहां उन्होंने खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग खत्म की है। इसके बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि उन्हें और उनके पति को बिग बॉस 15 के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि, विवेक ने बताया कि वो दोनों बिग बॉस का हिस्सा नहीं बन रहे हैं। हालांकि, दिव्यांका जल्द ही छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं।
दिव्यांका को टीवी सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं (Bade Acche Lagte Hain) के सेकेंड सीजन के लिए अप्रोच किया गया है। इस बारे में दिव्यांका ने कहा, हां मुझे शो के लिए अप्रोच किया गया है और अभी सब शुरूआती चरण में है। अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। जब भी कोई नया शो या फिर नया सीजन आता है तो प्रोडक्शन हाउज कई एक्टर्स से बात करते हैं और इस वजह से अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। अभी तक इस पर कोई कंफर्मेशन नहीं दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो नकुल मेहता को भी लीड मेल रोल के लिए फाइनल किया गया है।