एक्ट्रेस और डायरेक्टर दिव्या खोसला कुमार अक्सर खबरों में नजर आती हैं। कभी ठंड में शूटिंग करते हुए गुदगुदाने का उनका वीडियो वायरल हो जाता है तो कभी वह कुछ इवेंट्स में अपने ग्लैमरस अंदाज से फैंस को मदहोश करती नजर आती हैं।
दिव्या खोलसा ने कई एल्बम में काम किया है और फिल्म भी डायरेक्ट की है। फिलहाल वो अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिजी हैं। सोशल मीडिया पर दिव्या की खूबसूरती काफी तारीफ होती है और साथ ही उनके ड्रेसिंग सेंस की भी। लेकिन इस बार दिव्या के लेटेस्ट पोस्ट को देखकर फैंस थोड़े शॉक्ड हैं। क्योंकि शेयर की गई तस्वीर में उनका चेहरे का नक्शा बदला नजर आ रहा है।
दरअसल, दिव्या खोसला कुमार ने इंस्टाग्राम पर अपनी चोट लगीं तस्वीरें शेयर की हैं। फोटो में उनके चेहरे पर चोट के निशान देखे जा सकते हैं। हालांकि ज़ख्म ज्यादा गहरा तो नहीं लग रहा लेकिन चेहरा लाल है। एक तस्वीर में उनकी आंखे भी नम नजर आ रही हैं।
इन फोटो को शेयर करते हुए दिव्या ने कैप्शन में लिखा है, “मेरे अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हो गई हूं। लेकिन शो मस्ट गो ऑन। आप सभी की ब्लेसिंग और हीलिंग एनर्जी की जरूरत है।” दिव्या की इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। वहीं कुछ यूजर उनकी तस्वीर पर कमेंट कर उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।
बता दें कि मोस्ट अवेटेड सीक्वल यारियां 2 इस साल 20 अक्टूबर 2023 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म से दिव्या खोसला सात साल बाद डायरेक्टर के तौर पर कमबैक कर रही हैं। हाल ही में दिव्या खोसला कुमार ने ‘यारियां 2’ की शूटिंग को लेकर जानकारी दी थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा था कि फिल्म की शूटिंग यूके में होगी।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स