ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Divya Drishti fame Sana Sayyad wedding vidaai video viral, एक्ट्रेस सना सैयद ने किया निकाह, विदाई का वीडियो हुआ वायरल

‘दिव्य दृष्टि’ फेम एक्ट्रेस सना सैयद ने किया निकाह, अनोखी विदाई का वीडियो हुआ वायरल

टीवी सेलेब्स की जिंदगी में इन दिनों काफी कुछ चल रहा है। जहां एक और कुछ टीवी सेलेब्स तलाक लेकर अलग हो रहे हैं वहीं कुछ सेलेब्स शादी के पवित्र बंधन में बंध रहे हैं। इसी लिस्ट में अब स्टार प्लस के सीरियल ‘दिव्य दृष्टि’ फेम एक्ट्रेस सना सैयद (Sana Sayyad) का नाम भी जुड़ गया है। एक्ट्रेस सना सैयद ने हाल ही में अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड इमाद शम्सी संग निकाह कर लिया है। सना सैयद और इमाद शम्सी के निकाह की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। सना सैयद के दुल्हन बनने से लेकर वरमाला, रिंग सेरेमनी के अलावा सना की विदाई का वीडियो भी लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित कर रहा है। बता दें कि यह विदाई काफी अनोखी थी। 
https://hindi.popxo.com/article/is-anupamaa-serial-promote-patriarchy-these-scenes-are-the-proof-in-hindi
आमतौर पर जब लड़की शादी कर अपने घर से विदा लेती है तो विदाई के दौरान काफी रोना-धोना होता है। दुल्हन से लेकर उसके घरवालों तक सब आंसुओं से भरे होते हैं। किसी-किसी मामले में तो दूल्हा भी उन्हें देखकर रोने लगता है। मगर सना सैयद की विदाई थोड़ी अनोखी थी। इस विदाई में कोई रोना-धोना नहीं था बल्कि सना ने हंसते-मुस्कुराते हुए निकाह के बाद अपने घरवालों से विदा ली और ससुराल चली गईं। सना की इस अनोखी विदाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और सभी को पसंद भी आ रहा है। 
 
अपनी इस अनोखी विदाई के वायरल वीडियो में सना सैयद अपने पति इमाद संग गाड़ी में बैठी नजर आ रही हैं। वे अपने दोस्तों और घरवालों को बाय कहते दिख रही हैं। सना हंसते हुए सभी से अलविदा ले रही हैं। सभी को बाय कह रही हैं। सना के चेहरे पर इस शादी की खुशी साफ झलक रही है। 

इसके अलावा सना सैयद की शादी और प्री-वेडिंग फंक्शन के वीडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। एक वीडियो में सना दुल्हन के रूप में तैयार हो रही हैं। इस वीडियो में वे काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।
 

ADVERTISEMENT
वहीं सना सैयद और इमाद शम्सी के निकाह के दौरान एक दूसरे को अंगूठी पहननाने का एक वीडियो भी काफी पसंद किया जा रहा है। 
 
निकाह के बाद सना अपने रिसेप्शन पर भी काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं। इस दौरान उन्होंने लाल रंग की साड़ी पहनकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया। 

26 Jun 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT