दिव्या अग्रवाल बिग बॉस OTT में अपनी परफॉर्मेंस की वजह से फैंस के बीच खुद की खास जगह बना रही हैं लेकिन साथ ही उन्हें कुछ लोगों का क्रिटिसिज्म भी झेलना पड़ रहा है। भले ही बिग बॉस 15 में आपको वो पसंद आई हों या ना आई हों लेकिन आप उन्हें इग्नोर नहीं कर सकते हैं। वह सही में दर्शकों की पहली पसंद बनती जा रही हैं। दिव्या अपने बोल्ड अंदाज और हमेशा किसी भी परिस्थिति में स्टैंड लेने की वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं लेकिन इतना ही नहीं बल्कि शो में उनकी फैशन च्वॉइस भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। इस वजह से आज हम आपके लिए दिव्या अग्रवाल के घर के अंदर से कुछ बेहद ही खास लुक्स लेकर आए हैं।
ब्लू और ऑरेंज आउटफिट
दिव्या अग्रवाल शो के पहले दिन इस ब्लू और ऑरेंज आउटफिट में दिखाई दी थीं और हमें परफेक्ट ब्लॉक कलर लाउंजवीयर गोल देते हुए दिखाई दीं। वह ब्लू और ऑरेंज नॉटेड जैकेट में दिखीं, जिस पर पिंक फ्लोरल डिटेलिंग थी और साथ में वह फ्लेयर्ड पैंट्स इसे पेयर करते हुए दिखाई दीं। अपने लुक को दिव्या ने बीज सैंडल के साथ कंप्लीट किया। उनका ये लुक बूजी बटन लेबल से है और उन्होंने अपने लुक को हूप्स के साथ कंप्लीट किया। मेकअप की बात करें तो उन्होंने मॉव पिंक लिप शेड और कन्टूर चीकबोन्स के साथ अपना मेकअप कंप्लीट किया।
ब्लैक ड्रेस
शो के एक एपिसोड में दिव्या इस खूबसूरल ब्लैक ड्रेस में दिखाई दी थीं। इस ड्रेस में वह बहुत ही सुंदर लग रही थीं और उनकी ये ड्रेस क्लोथिंग स्टूडियो की है। उनकी इस ड्रेस में शीर स्लीव और फ्लोई सिल्हूट था और ये ड्रेस पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट च्वॉइस है। उन्होंने अपनी इस ड्रेस को थाई-हाई बूट्स के साथ पेयर किया था। इस ड्रेस के साथ उन्होंने मेटालिक ब्रेसलेट और लेयर्ड नेकपीस पहना था। वहीं मेकअप की बात करें तो उन्होंने ब्राउन लिपशेड, कॉन्टूर्ड चीकबोन और कोह्ल के साथ इसे कंप्लीट किया था।
पिंक और व्हाइट काफ्तान ड्रेस
दिव्या अग्रवाल अपने इस पिंक और व्हाइट काफ्तान ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थीं और उन्होंने इसे बेल्ड के साथ पहना था। इस शानदार ड्रेस पर व्हाइट कलर का प्रिंट है और साथ में पतली गोल्डन बेल्ट है, जो उनके अटायर को स्ट्रक्चर दे रही है। उनकी ये काफ्तान ड्रेस सादगी लेबल की है और उनकी ड्रेस की एंब्लिश्ड नेकलाइन है। उन्होंने पिंक शेड, कॉन्टूर्ड चीकबोन्स और न्यूड टोन आईशैडो के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था।
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ध्यान।