Splitisvila की कंटेस्टेंट और फिर बिग बॉस ओटीटी की विनर रह चुकी दिव्या अग्रवाल और उनके मंगेतर अपूर्व पडगांवकर की जोड़ी फैंस को बहुत पसंद है। बता दें कि अपूर्व का मुंबई के चेंबूर मे अपना रेस्टोरेंट है। इसके अलावा उन्होंने इंजीनियरिंग भी की हुई है। दिव्या और अपूर्व हमेशा ही फैंस को मेजर कपल गोल्स देते नजर आते रहे हैं। इसी बीच काफी वक्त तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने आखिरकार शादी करने का फैसला कर लिया है। बता दें कि दोनों ने पिछले साल दिसंबर में सगाई थी और अब दिव्या ने एक इंटरव्यू में बताया है कि वो जल्द ही अपूर्व से शादी करने वाली हैं।
दिव्या और अपूर्व की वेडिंग डेट
दिव्या ने बताया कि वो अगले साल फरवरी में अपूर्व से शादी करने वाली हैं। उन्होंने कहा कि दोनों की शादी की डेट उनकी मां निकालेंगी क्योंकि वो एस्ट्रोलॉजर हैं। बिग बॉस ओटीटी की विनर रह चुकीं दिव्या अपनी शादी को लेकर काफी उत्साहित और नर्वस हैं। डीवा ने कहा कि उन्हें लगता है कि अपूर्व से उनकी शादी हो चुकी है क्योंकि दोनों एक दूसरे को समझते हैं। उन्होंने बताया कि वो अपने शादी के फैसले से काफी खुश हैं और जिंदगी के नए पड़ाव को शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
वेडिंग थीम
दिव्या अग्रवाल ने ये भी बताया कि दोनों की वेडिंग थीम फॉरेस्ट होगी क्योंकि दोनों को ही जानवर और नेचर बहुत पसंद है। उन्होंने ये भी कहा कि वो अपनी वेडिंग में रेड आउटफिट पहनेंगी और वेडिंग आउटफिट के टर्म में सारे स्टीरियोटाइप्स आदि तोड़ देंगी।
कैसे हुई थी दिव्या और अपूर्व की मुलाकात
दिव्या ने अपूर्व को काफी साल पहले डेट किया था। दिव्या ने बताया था कि उनकी मुलाकात अपूर्व से तब हुई थी जब वो ब्यूटी पैजेंट में थीं। इतना ही नहीं दिव्या ने दूसरी डेट पर ही अपूर्व को कहा था कि वो उनसे शादी करना चाहती हैं लेकिन अपूर्व को ये पसंद नहीं आया था। इसके बाद दोनों ने ब्रेकअप कर लिया था। इसके बाद दोनों जिंदगी में आगे बढ़ गए लेकिन दोनों के बीच दोस्ती बनी रही।
दोबारा ऐसे हुई दोनों की मुलाकात
वरुण से ब्रेकअप के बाद दिव्या की दोबारा से अपूर्व से मुलाकात हुई और इस बार दोनों का रिश्ता जिंदगीभर के लिए जुड़ गया। जैसा कि कहा जाता है भगवान का अपना एक प्लान होता है जो अलग लेकिन शानदार होता है।