दिव्या अग्रवाल ने वरुण सूद के साथ किया ब्रेकअप, सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट
रियलिटी टीवी शोज मेरे फेवरिट हैं लेकिन जैसे ही मुझे पता चला कि दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद का ब्रेकअप हो गया है तो मेरा दिल टूट गया। हम दिव्या और वरुण की जर्नी को कितने समय से फॉलो करते आ रहे हैं और दोनों के रिश्ते में हमने भी अपना समय इंवेस्ट किया है। हम जानते हैं कि प्यार से बाहर निकल जाते हैं और अपने रास्ते भी अलग कर लेते हैं लेकिन दोनों की हाल ही की पोस्ट से कुछ ना कुछ उम्मीद तो है।
शनिवार को दिव्या ने इंस्टाग्राम पर वरुण सूद के साथ अपने सेपरेशन की जानकारी दी, जिससे हमारा दिल टूट गया। एक्ट्रेस ने अपने इस नोट में लिखा, ”लाइफ एक सर्कस है। सबको खुश रखने की कोशिश करें, दूसरों से कुछ एक्सपेक्ट ना करें क्योंकि ये सच है लेकिन तब क्या होगा जब आपका खुद के प्रति प्यार घटने लग जाए। नहीं, मैं मेरे साथ जो हो रहा है उसके लिए किसी को जिम्मेदार नहीं मानती हूं… मुझे वर्क्ड अप महसूस हो रहा है, जो ठीक है… मैं सांस लेना चाहती हूं और खुद के लिए जीना चाहती हूं… ये भी ठीक है। मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि मैं जिंदगी में अब अपने रास्ते पर चल रही हूं और इस सबके लिए मैं अपना समय लेना चाहती हूं। नहीं, ये हमेशा जरूरी नहीं है कि आप बड़ी स्टेटमेंट दें, एक्सक्यूज दें या फिर ऐसे फैसले के लिए कारण दें। ये मेरी मर्जी है कि मैं इससे बाहर निकलना चाहती हूं”।
दिव्या ने आगे कहा, ”मैं सही में इसकी कद्र करती हूं और हमारे जो अच्छे यादगार पल हैं उन्हें प्यार करती हूं। वह बहुत ही अच्छा इंसान है। वह हमेशा मेरा दोस्त रहेगा और प्लीज मेरे फैसले की इज्जत करें”।
हालांकि, हैरानी की बात ये है कि वरुण ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है और उनके हाल ही में किए गए ट्विटर कमेंट ने फैंस को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या वह अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश कर रहे हैं? खतरों के खिलाड़ी स्टार ने अपने ट्विटर पर एक स्नैप शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘always and forever’। एक फैन ने उनके ट्वीट पर रिप्लाई देते हुए लिखा, ‘कौन सी वाली’ और इसके जवाब में उन्होंने लिखा, ‘दिव्या के साथ।’

वरुण सूद के इस कमेंट को देखकर लगता है कि दोनों के साथ आने की उम्मीद बची हुई है। इस वजह से हम दोनों को दोबारा साथ देखने का इंतजार नहीं कर सकते हैं। हम खुश हैं कि वरुण और दिव्या ने अपने ब्रेकअप को इतने सरल तरीके से पेश किया और हम उम्मीद करते हैं कि दोनों जल्दी से वापस एक साथ आ जाएं और हम चाहते हैं कि उन्होंने जो भी फैसले लिए हैं, उससे वो खुश हों।