Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा से तलाक लेने जा रहा है अनुज, TRP के चक्कर में मेकर्स ने शो में डाला ट्विस्ट
टीवी धारावाहिक अनुपमा (Anupama) आज के समय का सबसे पॉपुलर शो बना हुआ है। अनुज और अनुपमा टीवी की दुनिया में हमारे सबसे पसंदीदा कपल हैं और फैंस को काफी अच्छे लगते हैं। अनुपमा एक ऐसा शो है जिसमें आये दिन कोई न कोई नया ड्रामा और ट्विस्ट आता ही रहता है। इसी वजह दर्शक भी शो के साथ बंधे रहते हैं। लेकिन इन दिनों अनुपमा में चल रहे ड्रामे की वजह से फैंस परेशान हो गये हैं। इसी वजह से मेकर्स ने शो में एक बहुत बड़ा ट्विस्ट लाने का सोचा है।
अनुपमा शो में दर्शकों के लिए मेकर्स अब एक ऐसा धमाका करने का फैसला कर रहे हैं, जिससे एक बार फिर ये धारावाहिक टीआरपी की रेस में आगे जा सकता है। दर्शकों की चहेती जोड़ी अनुपमा और अनुज अब अलग हो जायेंगे। क्योंकि ‘अनुपमा’ के लेटेस्ट एपिसोड को देखकर लग रहा है कि अब उनकी प्रेम कहानी भी तलाक की कगार पर है।
जी हां, अब शो के हालिया एपिसोड में भी दिखाया जाएगा कि अनुज अनुपमा के सामने अपने दिल का गुबार निकालकर रख देगा। वह अनुपमा से कहेगा कि उसे इस रिश्ते से घुटन होने लगी है। इतना ही नहीं, वह अपने रिश्ते को केवल नाम का बताएगा, जिससे अनुपमा का दिल टूट जाएगा।
अनुज करेगा अनुपमा को जलील
दर्शक ये कभी नहीं सोच सकते होंगे कि अनुज इतना ज्यादा गिर जायेगा कि वो अनुपमा को सबके सामने जलील करेगा। लेकिन ऐसा ही होगा होली पार्टी में जब अनुज कपाड़िया ने इस कदर ड्रामा खड़ा कर देगा कि सब देखते रह जाएंगे। वह अनुपमा से कहेगा, “यह होली तो तुम्हारे लिए और भी रंगीन हो गई होगी। क्योंकि मेरी छोटी की जिम्मेदारियों से तुम्हें आजादी जो मिल गई। अब तुम जितना वक्त अपने मायके वालों के साथ बिताना चाहो बिता सकती हो।” वह सबके सामने अनुपमा पर खूब चीखेगा और चिल्लाएगा। अनुपमा को जलील करने के बाद अनुज वहां से चला जाएगा और अनुपमा बेचारी सी वहीं खड़ी रह जाएगी।
तलाक तक पहुंच जायेगी बात
वापस कपाड़िया हाउस आकर जब अनुपमा अपने पति से पूछेगी कि क्यों वह ऐसा बर्ताव कर रहा है। अनुपमा अनुज से कहेगी कि उसके मन में जो कुछ भी है वो निकाल दे। तब अनुज कपाड़िया उससे कहेगा, “जब रिश्ता ही नहीं रहा तो प्यार कहां से होगा। इस नाम के रिश्ते में अब मैं बहना नहीं चाहता।” अनुज कहता है कि उसका दम घुटता है अब इस रिश्ते में। यह सुनकर अनुपमा गश खाकर गिर पड़ेगी।
अनुपमा भी तलाक के लिए हो जाती है राजी
अनुपमा का जीवन एक बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है, जहां अनुज उसके साथ नहीं रहना चाहता। 26 साल तक अनुपमा का इंतजार करने वाले अनुज अब पूरी तरह उसके खिलाफ हैं। अनुपमा भी अनुज को तलाक देने के लिए राजी हो जाती है क्योंकि वह नहीं चाहती कि उसका इस रिश्ते में दम घुटे। अनुपमा तलाक के लिए राजी हो जाती है लेकिन आखिरी कुछ अच्छे दिन एक साथ बिताने की शर्त के साथ। अनुपमा चाहती है कि अनुज एक पति के रूप में उसके साथ धीरज और देविका की शादी में शामिल हो और खुशियों में शामिल हो।
- स्वप्न शास्त्र के अनुसार जानिए घर-परिवार के मृत सदस्यों का सपने में दिखने का क्या मतलब होता है
- फॉर्मूला वन में करीना कपूर के गॉर्जियस स्पोर्टी लुक को देखकर फैन्स ने कहा, “कान्स से बेहतर”
- मनोज बाजपेयी को अपनी लाडली बेटी की इस हरकत पर आती है बेहद शर्म
- दीपिका कक्कड़ ने इस वजह से एक्टिंग करियर को कहा GoodBye!
- नागिन 6 के हर एक एपिसोड के लिए तेजस्वी प्रकाश को मिलती है जबरदस्त फीस, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश