टीवी मनोरंजन जगत में लोकप्रियता के शिखर पर पहुंचे तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी का फेवरिट है। ये सीरियल कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस धारावाहिक के हर कलाकार ने दर्शकों के मन पर अपनी खास छाप छोड़ी है। जेठालाल, दयाबेन, बबीता जी, टप्पू, चंपक चाचा के किरदारों का तो एक अलग फैन बेस है। सीरियल के हर किरदार को फैंस का भरपूर प्यार मिलता है। मगर जिस किरदार को दर्शकों का सबसे ज्यादा प्यार मिला, वो है शो का अहम किरदार यानि दयाबेन। काफी दिनों से सीरियल में दयाबेन का किरदार गायब हैं। दयाबेन फेम दिशा वकानी पिछले छह साल से तारक मेहता से दूर हैं। फैंस उनकी वापसी को लेकर बेहद उत्सुक हैं।
पिछले काफी समय से ये खबर आ रही हैं कि दयाबेन का पॉपुलर किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी लंबे समय से मैटरनिटी लीव पर हैं। अक्सर ऐसी खबरें आती रहती हैं कि शो में जल्द ही दयाबेन की वापसी होगी,लेकिन कब ? इस बात की कोई जानकारी नहीं है। पर अब फैंस के लिए एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है।
असित मोदी ने दिया बयान
दरअसल, तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल के निर्माता असित मोदी ने इस बार एक बड़ी खबर दी है। उनका कहना है कि सबकी चहेती दयाबेन के नाम से मशहूर दिशा वकानी एक बार फिर तारक मेहता में नजर आएंगी। तारक मेहता शो के 15 साल पूरे होने पर उन्होंने खुशी जाहिर की। साथ ही उन्होंने ये भी कहा, ‘इन 15 सालों की जर्नी में हमें बहुत प्यार मिला है। मगर आज भी फैंस अपने सबसे ज्यादा प्यारे किरदार को मिस कर रहे हैं। दया भाभी को लोगों ने खूब प्यार दिया। इन सालों में उन्होंने खूब हंसाया गुदगुदाया है। आज भी फैंस उनका इंतजार कर रहे हैं। मैं वादा करता हूं जल्द ही दया भाभी उर्फ दिशा वकानी की जल्द वापसी शो में होगी।’ फिर क्या था असित मोदी का ये बयान सुनते ही फैंस बेहद खुश हो गये और सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करने लगे।
इस वजह से छोड़ा था दिशा ने शो
दिशा वकानी ने यह कहकर तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने का फैसला किया था कि वह 2017 से मैटरनिटी लीव पर हैं। फैंस काफी समय से अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दयाबेन के सीरीज से बाहर होने के बाद से दर्शक भी सोशल मीडिया पर काफी शिद्दत से अपनी भावनाएं जाहिर करते नजर आ रहे हैं। सीरीज में जेठालाल और दयाबेन सबसे अहम किरदार हैं।
वैसे असित मोदी ने एक-दो बार तो उन्होंने नई कास्टिंग पर भी विचार किया था। कई ऑडिशन भी हुए थे लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। फिलहाल दिशा की ओर से तो इस प्रकार की पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन असित के दिये गये बयान से फैंस में खुशी की लहर है।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स