टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार की फैन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है। दिशा लोगों की चहते टीवी एक्ट्रेस में से एक हैं। दिशा को दर्शक पिछले कई महीनों से टीवी के सबसे लोकप्रिय शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 में बतौर प्रिया देख रहे हैं। इस शो में राम की भूमिका एक्टर नकुल मेहता निभा रहे हैं।
एकता कपूर के इस शो को टीवी पर ऑन एयर हुए जल्दी ही एक साल हो जाएगा और इसी बात को हाल ही में शो के क्रू मेंबर्स ने हाल ही में सेलिब्रेट किया है। दिशा परमार ने इस सेलिब्रेशन से एक तस्वीर अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है और साथ में लिखा है, क्या किसी ने कहा कि बड़े अच्छे लगते हैं को एक साल होने वाले हैं? साथ ही एक्ट्रेस ने लिखा है, सेलिब्रेशन जल्दी शुरू हो गया है।
दिशा की इस तस्वीर में केक तो साफ दिख रहा है, लेकिन एक्ट्रेस, उनके को-एक्टर्स और क्रू के सदस्यों की तस्वीरें ब्लर है। केक के साथ दिशा ने एक कार्ड भी शेयर किया है जो किसी फैन ने भेजा है। इस कार्ड में लिखा है. राम और प्रिया, थैंक्यू हमें अगस्त 2021 से लेकर अब तक एंटरटेन करने के लिए। विश यू ऑल द बेस्ट और गुड लक। एम सिंह।
शो में एक समय ऐसा भी आया था जब ये लग रहा था कि दिशा इस शो का हिस्सा नहीं बनी रहेंगी। शो में पांच साल का लीप आना था और राम और प्रिया के सफर में पैरंटहुड की शुरूआत होनी थी। लेकिन दिशा को ये लग रहा था कि कम उम्र में वो मां का रोल निभाना नही चाहती थी। लेकिन मेकर्स के कंविन्स करने के बाद दिशा ने टीवी पर मां बनने के लिए हामी भरी थी।