दिशा परमार (Disha Parmar) और राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने हाल ही में शादी की है। दोनों की शानदार शादी से लेकर 2 मिलीयन फॉलोवर्स तक की पार्टी आदि सभी बहुत ही खूबसूरत था। राहुल और दिशा की शादी के जश्न का हिस्सा बनकर हम और उनके फैंस भी काफी खुश हैं और हम उनकी तस्वीरों से अभी भी अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं।
अगर आप भी हमारी तरह राहुल और दिशा की जोड़ी की बहुत बड़े फैन हैं तो हमारे पास आपके लिए एक गुड न्यूज है, जो आपका दिन बना देगी। दरअसल, राहुल और दिशा स्पेशल प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। वैसे तो कपल ने पहले भी एक साथ प्रोजेक्ट में काम किया है लेकिन शादी के बाद ये उनका पहला प्रोजेक्ट है, जो इसे और भी खास बना रहा है। बता दें कि दोनों जल्द ही एक एड फिल्म में दिखाई देंगे, जिसमें वो ब्राइड और ग्रूम की भूमिका में नजर आएंगे।
ब्रांड के ऑनर ने इस बारे में बात करते हुए कहा, दिशा और राहलु दोस्तों हैं, वो दोस्त जो परिवार हैं। राहुल और दिशा आज के भारत को रिप्रीजेंट करते हैं। यूवा, मॉर्डन और चिक और इस वजह से ये दोनों हमारे ब्रांड के लिए बेस्ट च्वॉइस हैं क्योंकि ये प्रोडक्ट्स मॉर्डन और चिक हैं।
यहां तक कि हम आपके लिए दोनों के शूट की बीटीएस फोटो भी लेकर आए हैं, जो आपको बहुत ही पसंद आएगी क्योंकि हमें भी ये तस्वीर बहुत ही प्यारी लग रही है। इस तस्वीर में दिशा ब्राइडल लुक में दिखाई दे रही हैं और वहीं राहुल खूबसूरत आइवरी शेरवानी में नजर आ रहे हैं।
इस तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हैं। हमें आपका तो नहीं पता लेकिन हम अभी भी दोनों की ड्रीमी लव स्टोरी से बाहर नहीं निकल पाए हैं। दोनों पहले एक दूसरे के अच्छे दोस्त थे और बाद में दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया और हमें यकीन है कि आपको भी राहुल का क्यूट प्रपोजल याद होगा।
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किन केयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का खास ख्याल।