दीपिका कक्कड़ अपने बेबी के जन्म का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। जब से एक्ट्रेस ने शोएब इब्राहिम के साथ अपनी प्रेगनेंसी की घोषणा की है, तब से ही एक्ट्रेस काफी एक्साइटिड हैं। वैसे तो लग रहा है कि बेबी कक्कड़-इब्राहिम दुनिया में आने के लिए अपना वक्त ले रहे हैं लेकिन दीपिका कक्कड़ ने अपनी मदरहुड जर्नी की प्लानिंग जरूर शुरू कर दी है। दरअसल, दीपिका कक्कड़ ने तय कर लिया है कि वह डिलीवरी के बाद घर पर ही रहना चाहती हैं। एक्ट्रेस ने एक डिजीटल प्लेटफॉर्म पर शेयर किया और लिखा, ”मैं अपनी प्रेगनेंसी के वक्त को एन्जॉय कर रही हूं और हमारे पहले बच्चे का स्वागत करने का इंतजार कर रही हूं। मेरी एक्साइटमेंट दूसरे लेवल पर है। मैंने बहुत छोटी उम्र में यानि कि जब में 10-15 साल की थी तभी काम करना शुरू कर दिया था और अब जब मेरी प्रेगनेंसी जर्नी चल रही है तो मैंने शोएब को बोल दिया है कि मैं काम नहीं करना चाहती हूं और मैं अब एक्टिंग क्विट करना चाहती हूं। मैं एक हाउजवाइफ और मां के तौर पर ही जीना चाहती हूं।”
मां और होममेकर होना दुनिया की सबसे मुश्किल नौकरी में से एक होती है और दीपिका कक्कड़ ने अपने पाथ का चुनाव किया है, इसके लिए हम बहुत खुश हैं।
शोएब और दीपिका अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और दोनों ने अपने अपार्टमेंट को भी बेबी फ्रेंडली कर लिया है। अपने एक व्लॉग में ससुराल सिमर का एक्ट्रेस ने मजाक में कहा था कि बेबी आने में अपना स्वीट टाइम ले रहा है। एक्ट्रेस ने अपनी इस वीडियो में कहा था कि ”हमारा बेटा या बेटी जो भी वो थोड़ा मूडी है और किड अभी तक अपना चेहरा दिखाने के लिए तैयार नहीं है। मुझे यकीन है कि हमारा बच्चा शोएब की कार्बन कॉपी होगा।”
इसी बीच शोएब ने अपने परफेक्ट पिता होने की जिम्मेदारियां निभाना शुरू कर दिया है। इसी वीडियो में उन्होंने कहा, ”डॉक्टर ने दीपिका को एक लंबी लिस्ट दी है और कहा है कि इन सब चीजों का बैग डिलीवरी के लिए तैयार कर लें और इस वजह से हम इन चीजों की शॉपिंग करने की प्लानिंग कर रहे हैं। दीपिका ने मुझे बोल दिया है कि वह बैग तैयार रखेंगी और मुझे इसे याद से उस वक्त अस्पताल लेकर जाना है, जब उन्हें लेबर पेन होगा। इस वजह से हम आज जरूरी चीजों को रखने वाले हैं।”
मैं तो दीपिका को मॉम मोड में देखने का इंतजार नहीं कर सकती हूं।