दीपिका कक्कड़ उन एक्ट्रेस में से एक हैं जिन्होंने हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ और फैमिली को प्राइओरिटी में रखा है। एक्ट्रेस जल्दी ही मां बनने वाली हैं और उन्होंने पहले ही साफ कर दिया है कि वो अपने बेबी के साथ पूरा समय एंजॉय करेंगी। पहले भी एक्ट्रेस ने बेझिझक कहा है कि मैंने बहुत साल काम किए हैं और मैं घर पर हाउसवाइफ की तरह रहकर फैमिली टाइम एंजॉय करना चाहती हूं।

फैमिली, प्यार और रिलेशनशिप की जरूरत दीपिका को इसलिए नहीं है कि उन्हें इसका शौक है, लेकिन एक्ट्रेस ने बचपन में अपने मम्मी पापा को अलग रहते हुए देखा है। एक टूटे हुए घर में रहने का दर्द एक्ट्रेस के दिल में गहरा बसा है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि “जब आप एक टूटे हुए घर में एक बच्चे के रूप में बड़े होते हैं, तो मैं यह नहीं कह रही हूं कि मेरे माता-पिता ने मेरे लिए अपने कर्तव्यों का पालन नहीं किया। व्यक्तिगत रूप से उन्होंने मेरे लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और मैं इसके लिए अपने माता-पिता का पूरा सम्मान भी करती हूं। वे मेरे साथ तब खड़े हुए जब इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। आज, मेरे व्यक्तिगत रूप से उनके साथ बहुत ही अच्छे संबंध हैं और मैं उनके साथ लगातार संपर्क में भी रहती हूं।”
आगे दीपिका ने कहा, “जब आप एक अशांत परिवार में पले-बढ़े होते हैं तो यह आपको कड़ी चोट पहुँचाता है। और कोई भी कितना भी कहे (चाहे लोग कुछ भी कहें) हर बच्चा अलग तरह से प्रतिक्रिया करता है। कुछ बच्चे डिप्रेशन में चले जाते हैं, कुछ आक्रामक हो जाते हैं, कुछ इंट्रोवर्ट हो जाते हैं। एक बच्चे के रूप में, मैं बहुत सहमी हुई थी, यही कारण है कि मैं आज भी दोस्त नहीं बना पाती। मेरे मुट्ठी भर दोस्त हैं, मेरे बहुत सारे सहयोगी हैं। मैं अपने पर्सनल स्पेस में लोगों को आने नहीं देती और शायद यह उसी के कारण है। जब मैं बड़ी हुई तो मुझे हमेशा एक खुशहाल घर और परिवार की चाहत रही। मैं चाहती थी कि मेरा घर भावनाओं, खुशियों और रिश्तों से भरा हो।
दीपिका और शोएब शादी के बाद से ही शोएब की फैमिली के साथ ही रहते हैं और एक्ट्रेस घर के सभी सदस्यों के साथ बहुत करीबी रिलेशन एंजॉय करती हैं।
- Fact Check: क्या सच में अर्चना पूरन सिंह और अमिताभ बच्चना का था अफेयर? जानिए पूरी सच्चाई
- इन 5 Celebs ने अपने काफिले में ऐड की नई कारें, किसी को मिली गिफ्ट तो किसी ने खुद खरीदी नई कार
- आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक ये 5 डीवाअपनी डाइट में प्रोटीन करती हैं शामिल, जानिए तरीका
- महिलाओं के लिए बेहद जरूरी हैं ये साइबर सिक्योरिटी TIPS, सही जानकारी से कर सकती हैं अपना बचाव
- सुष्मिता सेन से जुड़े वो 7 वाकये जो बताते हैं कि वो फीमेल एक्ट्रेस को हमेशा इंस्पायर करती हैं