ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Dipika kakkr quits Sasural Simar ka 2, दीपिका कक्कड़ ने दो महीने में छोड़ा 'ससुराल सिमर का 2'

दीपिका कक्कड़ ने दो महीने में छोड़ा ‘ससुराल सिमर का 2’, वीडियो शेयर कर बताई वजह

कलर्स चैनल का पॉपुलर सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ अपने दूसरे सीजन के साथ 2 महीने पहले पहले छोटे पर्दे पर दस्तक दे चुका है। हालांकि इस बार यह शो दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में उतना कबयाब नहीं हो सका है कितना इसका पहला सीजन था। इसके पहले सीजन को दर्शकों ने अपना खूब प्यार दिया। इसी के चलते यह सीरियल कई सालों तक टीवी का हिस्सा बना रहा। पहले सीजन में सिमर का किरदार निभाया था एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakkar) ने। उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से सिमर के किरदार में जान डाल दी थी। वहीं शो के दूसरे सीजन का आगाज़ भी डिकिपा कक्कड़ ने ही किया था। मगर अब उनके फैंस के लिए एक चौंकाने बात सामने आ रही है। जानकारी मिली है कि अब दीपिका कक्कड़ इस शो का हिस्सा नहीं रहेंगी। हालांकि इसके पीछे की वजह का खुलासा भी खुद दीपिका कक्कड़ ने किया है। 
https://hindi.popxo.com/article/mandira-bedi-husband-director-raj-kaushal-dies-of-heart-attack-in-hindi-956304
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने अब ‘ससुराल सिमर का-2’ छोड़ दिया है। इस शो से ही उन्हें बतौर एक्ट्रेस छोटे पर्दे पर पहचान मिली थी। आज भी लोग दीपिका कक्कड़ को उनके नाम से कम और सिमर के नाम से जयादा जानते हैं। मगर आखिर क्यों दीपिका ने अचानक इस शो को कह दिया अलविदा। क्या शो की गिरती टीआरपी है इसके पीछे की वजह या फिर कुछ और? इस बात का खुलासा खुद दीपिका कक्कर ने अपने नए यूट्यूब व्लॉग में किया है। 

दीपिका ने अपने यूट्यूब व्लॉग में बताया, “इस शो को करने के पीछे एक खास वजह थी और वो ये कि ये किरदार मेरी पहचान बन चुका था। मैं आज जो कुछ भी हूं वो कलर्स और टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ की वजह से ही हूं। मुझे इस तरह से उनका कर्ज चुकाने का मौका मिला था।”

दीपिका कक्कड़ ने आगे कहा, “मेरा ट्रैक केवल इतना ही था. जब रश्मि मैम ने मुझे फोन किया तो यह पहले ही दिन से तय था कि मैं शो का हिस्सा केवल दो से ढाई महीने के लिए ही बनूंगी। उन्होंने मुझसे कहा कि दीपिका मुझे तुम दो-ढाई महीने के लिए चाहिए हो। मैं इसे करने को लेकर खुश थी। रश्मि मैम और पवन सर ने मुझमें विश्वास दिखाया था और सिमर का किरदार दिया था। मैं आज जो कुछ भी हूं, उन्हीं की बदौलत हूं। उन्होंने ही मुझे चांस दिया।”
 
दीपिका कक्कड़ के यूं शो से चले जाने की वजह से उनके फैंस काफी निराश है। कई लोग तो इस सीरियल को सिर्फ दीपिका कक्कड़ की वजह से ही देख रहे थे। कहीं ऐसा न हो उनके चले जाने से शो की बची-कुछ टीआरपी भी नीचे आ जाये। बता दें कि दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपने यूट्यूब चैनल दीपिका की दुनिया में ज्यादा व्यस्त रहती हैं। अपने चैनल के लिए दीपिका आये दिन कोई न कोई वीडियो शेयर करती रहती हैं। 

30 Jun 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT