ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
दिलीप कुमार का 98 की उम्र में हुआ निधन, अमिताभ बच्चन, अक्षय समेत सितारों ने जताया शोक

दिलीप कुमार का 98 की उम्र में हुआ निधन, अमिताभ बच्चन, अक्षय समेत सितारों ने जताया शोक

बुधवार सुबह की शुरुआत अधिकतर लोगों के लिए शायद बेहद अच्छी नहीं हुई है। दरअसल, भारतीय सिनेमा के लेजेंडरी एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का 7 जुलाई की सुबह निधन हो गया है। बुधवार की सुबह, दिलीप साहब ने अस्पताल में अपनी आखिरी सांसे ली और उनके निधन की खबर, उनके दोस्त द्वारा ट्विटर हैंडल पर साझा की गई। जैसे ही दिलीप कुमार साहब के निधन की खबर आई, वैसे ही बॉलीवुड के सभी सितारे ट्रेजेडी किंग को शोक जताने में लगे हुए हैं। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), मनोज बाजपई, विक्की कौशल, अक्षय कुमार, अनन्या पांडे, हुमा कुरैशी, हंसल मेहता समेत कई सितारों ने ट्वीट करते हुए शोक व्यक्त किया है।
https://hindi.popxo.com/article/mahekk-chahal-speak-about-her-breakup-with-ashmit-patel-in-hindi-950717

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए दिलीप साहब को लेकर भारतीय सिनेमा से जुड़े इतिहास के बारे में लिखा। उन्होंने लिखा, ”एक इंस्टीट्यूशन चला गया है, जब भी भारतीय सिनेमा का इतिहास लिखा जाएता, तो उसे दिलीप साहब से पहले और दिलीप साबह के बाद लिखा जाएगा… मैं अपनी श्रद्धांजली व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति की कामना करता हूं और मुश्किल घड़ी में भगवान उनके परिवार को हिम्मत दे ऐसी प्रार्थना करता हूं।” वहीं अक्षय कुमार ने लिखा, बहुत से अन्य लोगों के लिए हीरो होंगे लेकिन हम एक्टर्स  के लिए वह एक हीरो थे। दिलीप कुमार सर अपने साथ भारतीय सिनेमा का पूरा एक युग ले गए हैं। मेरी प्रार्थना, उनके और उनके परिवार के साथ है। ओम शांति।

https://hindi.popxo.com/article/priyanka-chopra-slams-australian-journalist-who-raised-questions-on-her-qualifications-for-oscar-nominations-in-hindi-946042

मनोज बाजपेयी ने लिखा, आपके जैसा कोई नहीं.. मास्टर आपकी यात्रा यहां से अच्छी हो। सादर नमन…. भगवान आपकी आत्मा को शांति दें। वहीं अनन्या पांडे, कियारा आडवाणी, जोया अख्तर ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए दिलीप साहब को श्रद्धांजलि दी है।

https://hindi.popxo.com/article/sana-khan-sipping-gold-plated-coffee-at-burj-khalifa-in-hindi-947205
https://hindi.popxo.com/article/tentative-list-of-contestants-on-bigg-boss-15-in-hindi-953492

POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

07 Jul 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT