क्या फरहान अख्तर को लेकर गौहर खान और शिबानी दांडेकर के बीच हुई थी लड़ाई? एक्ट्रेस ने कही ये बात
कुछ दिन पहले जब गौहर खान ने बताया कि उन्हें फरहान अख्तर पर क्रश है तो उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उनका ये कंफेशन उन्हें किसी तरह की मुसीबत में डालने वाला है। दरअसल, एक लीडिंग डेली को दिए गए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हें और शिबानी दोनों को ही, फरहान पर क्रश था जब उन्होंने साथ में 2015 में I Can Do That में हिस्सा लिया था।
शिबानी और फरहान की लव स्टोरी और उनकी इक्वेशन पर कमेंट करते हुए गौहर ने कहा, मुझे नहीं पता कि दोनों की लव स्टोरी कब शुरू हई, क्योंकि मुझे इसका कोई आइडिया नहीं है। लेकिन हम सभी को उस समय फरहान अख्तर पर क्रश था। हम उनकी पर्सनेलिटी के दीवाने हो गए थे और उसमें शिबानी और मैं भी शामिल थे। उन्होंने ये भी बताया कि दोनों किस तरह से उनके लुक्स और वह कितने अच्छे इंसान हैं, इस बारे में बात कर रहे थे। हालांकि, गौहर ने दावा किया कि कुछ ऑनलाइन पोर्टल ने उनके शब्दों को ट्विस्ट कर दिया और लिखा कि वह फरहान के साथ फ्लर्ट करती थीं।
हालांकि, गौहर को इस चीज पर काफी गुस्सा आ गया और उन्होंने ट्विटर पर इस पूरी घटना के बारे में बात की। उन्होंने एक रिपोर्ट शेयर करते हुए लिखा, मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि आप लोग कितने दोगले हैं और कुछ भी लिख देते हैं। सबसे पहले तो मुझसे पूछा गया था कि मैं दोनों की शादी को लेकर कितना खुश हूं और ये भी पूछा गया था कि क्या दोनों ने I Can Do That के बाद से ही एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था। इस पर मैंने कहा था कि सभी को फरहान पर क्रश था, जो हमारे स्टार होस्ट थे। उन्होंने आगे कहा कि किसी की खुशी को खराब करना कितना खराब है और हम उनकी इस बात से पूरी तरह से सहमत हैं।
वहीं किसी के शब्दों को घुमा कर, कुछ लाइक्स और कमेंट्स के लिए इस तरह से पेश करना बिल्कुल भी सही नहीं है। यह बहुत जरूरी है कि लोग समझें कि उनके द्वारा शब्दों को घुमाने की वजह से किसी का मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होता है।